परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर में सोमवार की सुबह कोहरा से लदा ट्रक से 450 पेटी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया।थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली कि एक लदा ट्रक आ रहा है। ट्रक के आगे एक व्यक्ति बाइक से चल रहा है। पुलिस ने नाटकीय ढंग से ट्रक को रोक जांच शुरू कर दी। पुलिस को देख ट्रक के आगे जा रहा बाइक चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक समेत चालक कब्जे में ले लिया। चालक ने बताया कि ट्रक सिवान के बृजेश यादव का है। थानाध्यक्ष ने बताया ट्रक पर लदे शराब की गिनती की गई तो 450 पेटी में 21600 बोतल शराब पाया गया। पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 102/19 दर्ज कर चालक कर पूछताछ कर रही है।
छेड़खानी के आरोप में एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सराय थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाने में आवेदन देकर युवक पर छेड़छाखानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि गिरफ्तार युवक मखदुम सराय निवासी कमल हसन है।
विद्यालय का ताला तोड़ मोटर व पंखे की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवर्षा का ताला तोड़ चोरों ने सीलिंग फैन एवं पानी का मोटर चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी थाना को देते हुए प्रधानाध्यापक फूलन देव द्विवेदी ने बताया है कि बीते एक माह विद्यालय बंद था। जब सोमवार को विद्यालय खुला तो देखा गया कि विद्यालय के कमरे में लगा ताला को तोड़कर सीलिंग फैन एवं पानी का मोटर गायब है। इसकी लिखित सूचना थाना को दी गई है।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, दूसरा गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर खिरौली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल का इलाज गाेरखपुर में चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रौली गांव निवासी देवनाथ साहनी के पुत्र सुभाष साहनी की बरात शनिवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के माधवापुर गई थी। इसमें गांव के ही जंग बहादुर साहनी का पुत्र पंकज साहनी तथा सूबेदार साहनी का पुत्र सोनू साहनी अपनी बाइक से बरात गए थे। शादी सम्पन्न होने के बाद उक्त दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर खिरौली गांव के समीप रविवार की सुबह गुठनी के तरफ से तेज रफ्तार से जा रहीे बोलेरो से टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त कर रही पुलिस ने दोनों घायलों को अचेतावस्था में अस्पताल लाया। चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के परिजन बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले जा रहे थे तभी लार के पास सोनू साहनी की मौत हो गई।
डायन कहने के विवाद में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी गांव के डायन कहने के विवाद में मारपीट हो गई। बताया जाता है कि एक व्यक्ति के घर पांच रोज़ पहले एक लड़का का जन्म हुआ था। तब से वह बीमार था और उसकी मौत सोमवार की सुबह हो गई।इस दौरान एक महिला ने पड़ोस की महिला पर डायन होने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बात मारपीट में बदल गई। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया हैं।
कई मामलों में आरोपित शिक्षक डेढ़ साल से है निलंबित, दूसरे विद्यालय में बनता है हाजिरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंंदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भिटौली में सहायक शिक्षक पद पर पदस्थापित शिक्षक वीरेंद्र राजभर लगभग डेढ़ साल से निलंबित चल रहा है। यह शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्कपुर में अपना उपस्थिति दर्ज कराता है। वहां भी रोजाना नहीं जाता है। 5 दिन पर एक दिन जाता है। बताते चलें कि यह शिक्षक कई मामले में आरोपित है। विद्यालय भवन निर्माण में लगभग ढाई लाख रुपया गबन मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञासुदीन अंसारी ने इस शिक्षक पर 8 अगस्त 20017 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस केश में असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा थाएवं 17 अक्टूबर को इस शिक्षक को निलंबित किया गया था, उसी समय से अभी तक निलंबित चल रहा है। वहीं दूसरी बार लार थाना पुलिस ने एक लड़की की हत्या के मामले में जेल भेजा था। वही तिसरी बार 30 जून को असांव थाना के डेहुरा गांव के टोला भरटोलिया गांव में मारपीट की गई थी। इस मामले में असांव थाना में 1 जुलाई की संध्या घायल धनावती देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें चोरी,छेड़खानी,जानलेवा हमले में कांड संख्या 73/18 में मुख्य आरोपित होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इस सबंध में शिक्षा पदाधिकारी ज्ञासुदीन अंसारी ने बताया कि इस शिक्षक से अनापत्ति प्रमाण पत्र कोर्ट, जिला शिक्षा विभाग एवं प्रखंड बीआरसी में मांगा गया था, लेकिन अभी तक यह नहीं दिया है, इस कारण वह निलंबित है।
गंभीरपुर पंचायत के नल जल कार्य का विरोध
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के गंभीरपुर पंचायत के महुआ भूसा गांव के वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य हंसरानी देवी के विरोध में रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन नल जल योजना के अंतर्गत हो रहे बोरिंग को रोक दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कमलेश कुमार, चंदेश्वर कुमार, सुरेंद्र सिंह, बुलेट सिंह, राकेश सिंह, अंबिका सिंह आदि लोगों का कहना है कि जब भी नल जल योजना के तहत बोरिंग होगा सरकारी जमीन में होगा, जबकि सरकारी जमीन उपलब्ध है, बावजूद वार्ड सदस्य हंसरानी देवी जानबुझ कर अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अपनी निजी जमीन में करा रही हैंग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही। इस संबंध में बीडीओ से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो सका।
मैरवा में एक ट्रक शराब जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा पुलिस ने सोमवार को मैरवा-दरौली मार्ग पर एक ट्रक शराब जब्त किया है। इसके बाद शराब धंधेबाजो में हड़कंप मच गई है। ट्रक पर सो रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर शराब धंधेबाजों की जानकारी जुटाने में लगी है। बताते हैं कि मैरवा पुलिस दिवा गश्त में थी। इसी दौरान पुलिस ने मैरवा-दरौली मार्ग के इंग्लिश चट्टी के निकट एक ट्रक देखा। ट्रक वहां खड़ी थी। पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेनी शुरू की। ट्रक का चालक नहीं दिखाई दिया। वहीं ट्रक पर एक युवक सोया हुआ था। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह ट्रक से वह खरबूज लेकर आ रहा है। ट्रक के ऊपर काफी संख्या में खरबूज दिखाई दे रहा था। जब पुलिस ने पूछताछ के दौरान संदेह होने पर ट्रक से खरबूज हटाकर तलाशी शुरू की तो नीचे शराब के कार्टून दिखाई पड़े। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक थाना लाया गया। वहां नगर पंचायत के वाहन पर खरबूज को उतारा गया तो देखा गया कि ट्रक पर शराब का कार्टन लदा हुआ था।
बाइक से गिरकर दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : पचरुखी-सिवान मुख्य मार्ग पर भवानी मोड़ के पास सोमवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। घायलोंं में दारौंदा थाना क्षेत्र के पसीवड़ निवासी शकुर अहमद एक अन्य युवक के साथ शादी समारोह से कहीं से लौट रहे थे। इसी बीच भवानी मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिससे दोनों घायल हो गए।