परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के रजनपुरा टोला निवासी खालिक खां ने विगत माह पहले स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा था कि मेरी पत्नी रजइशा खातून पिछले 9 मई से घर से लापता है। उसका मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इतना दिन होने के बावजूद महिला का कोई पता नहीं है। परिजन चिंतित हैं।
हरा वृक्ष काटने का लगाया आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के अरंडा निवासी विभूति प्रसाद ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी में लगा आम का पेड़ को गांव के दो लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उसने हसनपुरा निवासी सरफू नट, मुस्लिम नट ने बिना पूछे शनिवार को कटवा लिया था। उसने थाना एवं वन विभाग में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
102 बोतल शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने सोमवार की सुबह अखाड़ा घाट के पास छापामारी कर 200 एमएल के 102 बोतल शराब बरामद कर लिया। पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। यह जानकारी थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने दी।
महिला को मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बंगरा धनहा टोला महादलित बस्ती में सोमवार की शाम पानी गिराने को लेकर हुई मामूली विवाद में पट्टीदारों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला उमेश राम की पत्नी रेनू देवी है। घायल महिला ने ओपी थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर अपने पट्टीदार जितेंद्र राम, शैलेंद्र राम समेत अन्य लोगों को किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आरटीपीएस कार्यालय का उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सारंगपुर पंचायत भवन शाहपुर गांव में सोमवार को पंचायत के मुखिया एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख इम्तेयाज अहमद की अध्यक्षता में फीता काट कर आरटीपीएस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके अहमद ने बताया कि सारंगपुर पंचायत के जनता के सुविधा के लिए आरटीपीएस कार्यालय खुला है यहां पर अब सहूलियत से निवास,, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के अलावा वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन की जाएगी, इससे अब महाराजगंज नहीं जाना होगा। मौके पर तकनिकी सहायक विवेक कुमार, कार्यपालक सहायक भोला कुमार यादव, रंजीत कुमार, अजय भगत व पंचायत रोजगार सेवक धनंजय कुमार, अजय पांडेय, विकेश कुमार मिश्रा के अलावा पंचायत के कई लोग उपस्थित थे।
चौपाल में किसानों को सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के कोडारी कला में कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में किसान चौपाल लगाया किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मिट्टी जांच कराने, मिट्टी के अनुरूप खेती करने, सिंचाई की व्यवस्था करने, किसानों की मुख्य समस्या, मौसम के बदलते रुप में कैसे करें वैज्ञानिक खेती, श्री विधि से खेती करने, उत्तम बीज का हमेशा उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल मेंनरेंद्र सिंह, राजदेव प्रसाद, महेश पाण्डेय एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह, समन्वयक एवं कृषि सलाहकार ने सरकार के विभिन्न योजना की जानकारी दी। मौके पर रामाकांत प्रसाद, आश्विन सिंह, रवि कुमार सिंह, विद्यानंद सिंह, रामाशंकर शर्मा, दिलिप कुमार शर्मा, हिमालय सिंह, चंद्रमा सिंह, जयमंगला सिंह, सुभास तिवारी आदि किसान काफी संख्या मे भीड़ लगी थी।
हजरत मखदूम साहब का तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित हजरत सैयद मखदूम साहब के तीन दिवसीय उर्स रविवार की रात समाप्त हो गया। यह उर्स के आखरी रात हजारों की तादाद में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर मजार पर दीप जला कर मन्नतें मांगी वहीं इसके पहले अकीदत के साथ मजार पर चादरपोशी की गई। इस उर्स के आयोजकों ने बताया कि हर जिले व दूसरे राज्यों के से लोग इस उर्स में शामिल होकर अपनी मुरादें मांगी। वहीं भव्य कव्वाली का प्रोग्राम रात भर चलता रहा।
शिक्षिका के साथ मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लछुआ गांव में सोमवार को शिक्षिका निर्मला देवी के साथ परिवारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने स्थानीय ओपी में आवेदन देकर पड़ोसी महेंद्र साह, बिट्टू साह, अभिषेक साह समेत अन्य को आरोपित किया है। ओपी प्रभारी अरविंद पासवान ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आंधी पानी में एस्बेस्टस गिरने से महिला व पोल गिरने से युवक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : सोमवार की शाम आई तेज आंधी पानी में अलग-तेज गति से आधी पानी मे थाना क्षेत्र कद अलग अलग गांवो में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रुओ से घायल हो गये । दोनो घायलों को चिंता जनक हालत में बड़हरिया अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्स्की ने सिवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया । विदित हो कि थाना क्षेत्र सुरहिया गांव में तेज आंधी के साथ पानी से एक एस्बेस्टस नुमा घर गिर जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला सुरहिया गाव निवासी विद्यलाल राम की 45 वर्षीय पत्नी शिवपति देवी है। जबकी दूसरा थाना क्षेत्र के हरपुर गाव में तेज आंधी के कारण एक बिजली का पोल टूट कर एक मकान पर गिरने से एक युवक पोल में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक हरपुर गाव निवासी अख्तर हुसैन के 22 वर्षीय पुत्र बबलु अली है। दोनो घायलो को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़हरिया पीएचसी में इलाज के कराया है । लेकिन चिकित्सको ने दोनो घायलों की हालात चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है ।
गोलीकांड मामले की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के पसनौली सागर में शनिवार को गोलीकांड मामले में घायल सूरजभान सिंह के आवेदन पर चचेरे भाई राहुल सिंह को अभियुक्त बनाया है।अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि शनिवार को मैं अपनी मां, बहन के साथ बैठा था।उसी समय मेरे चचेरे भाई राहुल सिंह ने मेरे घर पहुंच कर पास बुलाकर गाली गलौज करने लगा। मैं अपने छोटे भाई विशाल सिंह को उसके साथ नहीं रहने को कही उसने कहा कि तुम क्यों अपने भाई को मेरे साथ नहीं रहने को बोल रहे हो। इसका अंजाम बुरा होगा। हम अभी कुछ समझ पाते तभी राहुल सिंह ने मुझे जान से मारने की नीयत से अपने कमर से पिस्टल निकालकर मुझ पर फायर कर दिया। गोली लगते ही मैं गिर गया। मुझे गिरते देख जब मेरी बहन शीखा कुमारी मुझे बचाने पहुंची तो राहुल ने उसे भी गोल मार दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि राहुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि सूरजभान सिंह के पिता जितेंद्र सिंह तथा राहुल सिंह के पिता राजेंद्र सिंह सहोदर भाई है।