परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में रविवार को खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा किया गया। इसमें किसानों को खरीफ उत्पादन की वैज्ञानिक खेती करने के तरीके बताए गए। मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुआई पर जोर दिया गया। कृषि तकनीकी विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती के कई टिप्स दिए जिससे विषम परिस्थिति में भी कृषि उत्पादन अधिक से अधिक हो सके। उद्घाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसान मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें।इस अवसर पर बीएओ जनार्दन प्रसाद यादव, कृषि समन्वयक राम मनोहर, जयप्रकाश पांडेय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहायक कृष्णानंद सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और किसान सलाहकार मौजूद थे। किसानों द्वारा किए गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सड़क अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के रामपुर गांव में जाने वाली मुख्य मार्ग में पीसीसी निर्माण कार्य में बाधा डालने तथा सड़क अतिक्रमण कर लेने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि प्रखंड के रामपुर गांव में जाने वाली मुख्य मार्ग में मुरारपट्टी पंचायत के सुरेंद्र सिंह द्वारा सड़क पर पोल और ईंट रखकर अतिक्रमण कर सड़क निर्माण कार्य बाधित कर दिया गया है। इस पर स्थानीय मुखिया कृष्णा प्रसाद द्वारा उन्हें समझाया गया कि सड़क पर मोड़ है, सड़क चौड़ा बनेगा, इसलिए इसे बनने दिया जाए, लेकिन अतिक्रमणकारी सुरेंद्र सिंह ने किसी भी कीमत पर सड़क का पीसीसी नहीं होने देने की बात कही। मुरारपट्टी के पयहारी सिंह ने लोगों की समझा कर विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराया। मुखिया मुखिया कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सीओ रवींद्र मिश्र ने बताया कि सड़क अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चोरी से बिजली जलाने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के परहिया गांव में विद्युत विभाग ने शुक्रवार की शाम छापामारी कर भोला शर्मा को विद्युत पोल पर टोंका फंसाकर विद्युत चोरी करते पाया। इस मामले में जेई दर्शन कुमार के आदेश पर भोला शर्मा के विरुद्ध 5621 रुपए जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अलग-अलग मामलों में सात नामजद, एक को जेल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला गांव में शुक्रवार की रात एक घर में चोरी का प्रयास करने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गृहमालिक रामप्रताप ठाकुर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें निखती कला निवासी गोलू ठाकुर को नामजद किया गया है। पुलिस उसे जेल भेज दी है। वहीं थाना क्षेत्र के नरहन गांव में शुक्रवार को ही शाम भूमि बंटवारा को लेकर दो पक्ष में हुई मारपी मामले में एक पक्ष के दिनेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर छह लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के पड़ौली गंडक नहर पुल के पास से पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक की खरीद फरोख्त करते दो युवकों का पीछा किया लेकिन पुलिस को देख एक युवक भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्ति बसंतपुर निवासी सत्येंद्र कुमार साह है।
अधिवक्ता संघ के चुनाव को ले आयोग गठित
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव को ले चुनाव आयोग का गठन कर दिया गया। संघ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव को ले वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कांत सिंह को चुनाव आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अधिवक्ता ओमप्रकाश, रवींद्र कुमार सिंह एवं बसंत उपाध्याय सर्वसम्मति से आयोग के सदस्य बनाए गए हैं।
गोली लगने से भाई-बहन घायल, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली सागर गांव में शनिवार की देर संध्या भाई बहन को असामाजिक तत्वों ने गोली मार दी। जिससे दोनों भाई बहन बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पसनौली सागर निवासी जितेन्द्र सिंह के पुत्र सुरजभान सिंह 23 वर्ष तथा उनकी पुत्री शीखा कुमारी 21 वर्ष अपने घर के बाहर बैठ कर बातचीत कर रहे थे कि तभी किसी सुरभान पर गोली चला दी।
भाई को गोली लगते देखा बहन ने चिल्लाने शुरू किया तभी उसे भी गोली मार दी।गोली मारने वाला व्यति फरार हो गया। परिवार वालों ने भाई बहन को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने तुरंत स्थिती चिंताजनक देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।
घटना की सुचना एसडीपीओ हरीश शर्मा को मिलते ही थाने को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारीयों के साथ पुलिस बल कैम्प कर रही है। एसडीपीओ ने कहा कि गोली किसने मारी यह पता किया जा रहा है।
संपत्ति हड़प पिता को घर से निकाला
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में एक कलियुगी पुत्र ने पिता की कमाई संपत्ति हड़प कर पिता को घर से निकाल दिया। इस मामले में पिता ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर अपने बड़े पुत्र मुसाफिर साह को आरोपित किया है। साथ ही कहा है कि उसका पुत्र संपत्ति के लिए दो साल से बंधक बनाकर रखा था और बीच-बीच में नशे में गोली खिला देता था।
गौरी ने धूसी क्रिकेट क्लब को 31 रन से हरा ट्राॅफी पर जमाया कब्जा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के विश्वनिया क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गौरी व धुसी टोला टीम के बीच खेला गया। इसमें गौरी टीम ने 31 रन से जीत हासिल का ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर धुसी की टीम ने गौरी की टीम को बल्लेबाजी करने को अामंत्रित किया। गौरी की टीम टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 135 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी धुसी की टीम ने 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस पर गौरी की टीम 31 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय सिंह ने विजेता ट्राफी देकर पुरस्कृत किया वहीं उपविजेता टीम उपविजेता ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द सीरीज अमन सिंह व मैन ऑफ द मैच विजय सहनी को दिया गया। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बीडीसी नवीन सिंह, बबलू सिंह, सचिता सिंह, विनोद सिंह सहित काफी संख्या मे दर्शक उपस्थित थे।
सहुली से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 33 आवेदन प्राप्त
परवेज अख्तर/सिवान : सामाजिक सुरक्षा निदेशालय 2019 के आलोकमें वृद्ध जनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए वृद्ध जनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू की है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्ध जनों को 400 रुपए प्रति माह तथा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के होने पर 600 रुपए प्रतिमा पेंशन दी जाएगी। इसको ले प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर शनिवार को सहुली पंचायत से 33 आवेदन जमा लिया गया। वहीं पियाऊर पंचायत से 10 जून को आवेदन लिया जाएगा। इस संदर्भ में प्रखंड कार्यपालक सहायक अकीबुल हक ने बताया कि वृद्ध पेंशन जमा कराने हेतु पेंशन आवेदक सहमति पत्र बैंक से प्रमाणित कराके स्वयं लाकर जमा करेंगे तथा बैंक ही प्रमाणिक करेगा कि आवेदक के खाता पर आधार सिडिंग है अथवा नहीं। आधार स्वयं प्रमाणित, बैंक खाता स्वयं प्रमाणित एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आरटीपीएस काउंटर पर जमा किया जाएगा।