परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा गांव में शनिवार को अगलगी मेंं दो घरों मेंं करीब 12 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मड़सरा निवासी रामाशीष राम एवं चंदन राम के घर में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया। परिजन ग्रामीणों के सहयोग से घर से निकल किसी तरह जान बचाई। इस आगलगी में मारुति कार, जरनेटर, डीजे साउंड, अनाज, जेवर, कपड़ा सहित करीब 12 लाख के कीमती सामान जलकर राख हो गए। आग कैसे लगी या कहां से लगी इसकी सही जानकारी परिजनों को नहीं है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना दारौंदा थाने को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
गुठनी पूर्वी के पूर्व मुखिया के पुत्र की यूपी में हुई हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी पूर्वी पंचायत की पूर्व मुखिया धर्मी देवी के पुत्र की हत्या यूपी के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र हरखौली गांव में कर अपराधियों ने शव को पेड़ से लटका दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई। बताया जाता है कि गुठनी पूर्वी पंचायत की पूर्व मुखिया धर्मी देवी के पुत्र ओमप्रकाश मद्देशिया (33) की हत्या कर शव को यूपी के लार थाना अंतर्गत हरखौली गांव के चंवर में ट्यूवेल के पास पेड़ से लटका दी गई। घटना गुरुवार की देर रात्रि की है, क्योंकि शव को लार पुलिस ने शुक्रवार की सुबह घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर भेजा था। शनिवार सुबह तक पहचान नहीं होने पर लार के पत्रकार ने व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो पहचान के लिए डाला तो तुरंत परिजनों की इसकी जानकारी हो गई और शव को पहचान लिया। शव की शिनाख्त होते ही पूर्व मुखिया के व्यवसायिक घर सेलौर तथा पैतृक घर गुठनी में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। व्हाट्सएप से शव की पहचान कर परिजन शव लेने देवरिया निकल गए तथा आवश्यक कार्रवाई में लग गए।
शॉट सर्किट से आग लगने के मामले में चालक पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बलुआड़ गांव में पांच जून को ट्रक के चपेट में आने से विद्युत तार टूटने से योगेंद्र प्रसाद की झोपड़ी में आग लग गई थी। इस दौरान उनका सात लाख का ट्रैक्टर तथा गेहूं, कपड़ा, बर्तन, नकद समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। इस मामले में योगेंद्र प्रसाद ने उक्त ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नल जल गुणवत्ता की टीम ने की जांच
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के 18 पंचायत में सात निश्चय योजना के अंतर्गत प्रखंड के सभी पंचायतों में होने वाला नलजल योजना की जांच शनिवार को बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी ने की। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों को मिलाकर 52 नलजल योजना का कार्य पूर्ण होने का रिपोर्ट विभाग को भेजा जा चुका है। इन्ही पूर्ण योजनाओं को विभागीय आदेशनुसार टीम बनाकर शनिवार को जांच किया गया। इसमें निर्माण कार्य मे उपयोग सामग्री की गुणवत्ता एवं वर्तमान स्थिति से विभाग को अवगत कराया गया। जांच के लिए प्रखंड में 9 टीम बनाई गई थी । सभी प्रत्येक टीम को 2-2 पंचायत के कार्यों की जांच करनी थी, जांच टीम में प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी शामिल थे। वहीं कुछ जगहों पर अधुरा था जो जल्द सुधार करने की चेतावनी दी गई।
चौकीदार पर पासपोर्ट इंक्वायरी में राशि लेने आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : सरकार की मंशा है कि पुलिस दलालों से दूर रहकर थाने पर आने वाले मामलो को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए, लेकिन यहां तो अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसा आलम चल रहा है। थाना परिसर दलालों का अड्डा बनकर रह गया है। लोगों का यह भी कहना है कि केस चाहे जो भी हो वारदातों के लिए प्राथना पत्र दे दो फिर चक्कर काटते रहिए। फरियादी की कोई सुनवाई नहीं जब तक दलालों से आपका संपर्क नहीं होगा। इसका जीता जागता उदाहरण थाना के ही चौकीदार द्वारा पासपोर्ट इंक्वायरी में 900 रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसका तब पता चला जब ग्रामीणों ने खुफिया कैमरा लगाकर यह लेनदेन की बात को वीडियो बनाया।एमएच नगर थाने में थाने का मुंशी का जो भी कार्य है सारा कार्य चौकीदार ही करता है और चौकीदार के माध्यम से पासपोर्ट इंक्वायरी में पैसा लिया जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि युवक मंद्रौली का रहने वाला है, चौकीदार का परिचित था।
पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : पति पर दूसरी शादी की तैयारी का आरोप लगा महिला ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पति एवं उसके परिजनों से पूछताछ की है। कोलकाता के मौसमी घोष ने सिसवन थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी अप्पू कुमार पर आरोप लगाया है वह उससे शादी कर चुका है एवं अब उसे छोड़ दूसरी शादी करने पर तुला है।
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट एवं हबीबनगर नहर के सड़क पर शनिवार को हबीबनगर नहर पुल के पास पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सड़क पर कुछ देर तक पड़ा रहा। बाद में ग्रामीणों एवं परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल युवक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमापुर निवासी अमरजीत बिंद का पुत्र निरंजन बिंद (17) है। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।
कार्रवाई से दुकानदारों ने ली राहत की सांस
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज बाजार में हुई रंगदारी की मांग को लेकर विगत कई दिनों से चर्चा में है। बाजार के दुकानदारों ने एक सामूहिक हस्ताक्षर सहित रंगदारों के खिलाफ आवेदन दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्वारा एक टीम गठित कर रंगदारी में संलिप्त सरेयां वीरेंद्र साह उर्फ टिमल साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि टिमल साह से गहन पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही रंगदारी में संलिप्त अन्य को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजार के सभी दुकानदारों की सुरक्षा के लिए गश्त तेज कर दी गई। इससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है
पटाखे से लगी आग चार झोपड़ी और दो खोप जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बडुआ पंचायत के सीतलपुर गांव में शनिवार को पटाखे से लगी आग में चार झोपड़ी और तीन खोप जल कर राख हो गया। घटना उस वक्त हुई जब गांव के हरिचंद बिंद के घर से बारात निकल रही थी तभी पटाखा जलाने के क्रम में उसे निकाली चिंगारी से आग पकड़ लिया। देखते देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। इसमें बाबूनंद, बाबू राम बिंद और रामानंद बिंद की झोपड़ी जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बाबू राम ने बताया कि इस अगलगी में सोने और चांदी के गहना, 20 बोरी गेहूं, चावल, कपड़ा के साथ घर में रखे कुछ रुपए तथा तीन बकरी झुलस गई।