परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को फेसबुक व्हाट्सएप एवं फेसबुक से अश्लील तस्वीर भेज कर जीरादेई थाना क्षेत्र के एक युवक ने ब्लैकमेल करते हुए युवती के परिजनों पर उसके साथ शादी कर देने का दबाव बनाया है। शादी नहीं करने की स्थिति में बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। इससे युवती के परिजन सहमे हुए हैं। इस संदर्भ में मैरवा थाना में पीड़ित युवती ने आवेदन देकर उसके और उसके परिजन की मान मर्यादा एवं प्रतिष्ठा की रक्षा करने की गुहार लगाई है। साथ ही ब्लैकमेल कर रहे युवक के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध की है। पुलिस मामले की जांच कर आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई में जुटी है।
दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी मामले में एक को जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के मंदरौली में हुए मारपीट एवं पत्थरबाजी मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार साह है। ज्ञात हो कि गत दिनों श्यामबिहारी साह के लड़के का तिलक समारोह के बाद दो पक्षों में मारपीट तथा पत्थरबाजी में दर्जनों लोग घायल हो गए। इस मामले में डीजे संचालक एवं अन्य को आरोपित बनाया गया था।
दो घरों से पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में बुधवार की रात्रि चोरों ने दो घरों से करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में मकान मालिक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि चोरों ने इमादपुर निवासी संजीव सिंह के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और घर में रखे 15 थान सोने का गहना एवं चांदी का पांच थान, 70 हजार रुपए नकद और कीमती कपड़े की चोरी कर ली। जब परिजनों की नींद खुली तो घर में बक्सा, बैग तितर-बितर बिखरा हुआ था तथा घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था।यह देख सभी हतप्रभ हो गए। इसकी सूचना स्थानी चौकीदार एवं ओपी पुलिस को दी गई। इस संबंध में इमादपुर गांव निवासी संजीव सिंह की पत्नी रमिता सिंह ने तीन लाख 60 हजार से अधिक की संपत्ति चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी घटना अरुण कुमार सिंह के घर में हुई। चोरी मामले में अरुण सिंह थाने में आवेदन देकर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी होने की बात कही है। ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
एटीएम हैक कर 42 हजार सात सौ रुपए की निकासी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर छोटा दीगर गांव के मो. अलीशेर अंसारी के खाते से पंजाब नेशनल बैंक के खाते का एटीएम हैक कर 42 हजार सात सौ रुपए की निकासी कर ली गई है। इस मामले में उसने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसके पीएनबी के खाता संख्या 1225000100422959 से फर्जी तरीके से 42 हजार सात सौ रुपए निकाल लिए गए हैं। उसने कहा है कि ईद के त्योहार के लिए वह चार जून को पीएनबी की भगवानपुर हाट शाखा के अंदर लगे जमा एवं निकासी मशीन तथा बाहर लगे एटीएम मशीन से कार्ड डालकर रुपए की निकासी का प्रयास किया, तो स्क्रीन पर गलत पिन नंबर बताने के कारण रुपए की निकासी नहीं हो पाई। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड व क्लीनिक पर छापामारी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड में शुक्रवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई। छापामारी दल में सिविल सर्जन डॉ. अशेष कुमार , जिला मलेरिया सह नोडल पदाधिकारी एमआर रंजन ने जिला पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सभी संचालक अपनी-अपनी प्रतिष्ठान छोड़कर फरार हो गए। सदर एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तरवारा बाजार पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड, लैब तथा क्लीनिक चलाई जा रही है। इसको लेकर मां अल्ट्रासाउंड, महावीर अल्ट्रासाउंड तथा डॉ. जयराम चौधरी के क्लीनिक पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सभी फरार हो गए। छापामारी दल ने मां अल्ट्रासाउंड तथा खून जांच घर को सील कर दिया तथा संचालक के विरुद्ध चिकित्सा पदाधिकारी पचरुखी को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया जबकि महावीर अल्ट्रासाउंड की जांच के दौरान कागजात की जांच की गई तो सही पाया गया है, लेकिन चिकित्सक अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई क्लीनिक तरवारा बाजार पर अवैध रूप से अभी भी चल रहे हैं। इसको लेकर छापामारी टीम का गठन कर छापामारी जारी रहेगी।
पंचायती के दौरान हुई झड़प, आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा गंडक नहर पुल के पास शुक्रवार को नट बस्ती में पंचायती दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरवारा गंडक नहर पुल के पास नट बस्ती में चुरा कर मुर्गी खाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसको लेकर बुद्धिजीवियों द्वारा पंचायती हुई। इस दौरान जगदीश नट और टुनटुन नट के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के जगदीश नट, धर्मेंद्र नट, संतोष नट, सुरेंद्र नट, राजन नट समेत आधा दर्जन घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल जगदीश नट, धर्मेंद्र नट तथा संतोष नट को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं तीन लोगों का इलाज स्थानीय निजी चिकित्सालय में किया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। इसमें किसी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
60 पीस शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के लहेजी गांव में स्थानीय पुलिस ने 60 पीस शराब के साथ धंधेबाज नंदजी साह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।
उसरी शेखपुरा मोड़ से बोलेरो की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी शेखपुरा मोड़ से गुरुवार की रात एक बोलेरो की चोरी कर ली गई। बोलेरो शेखपुरा निवासी आजाद खान की है। वाहन मालिक ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि अन्य दिनों की तरह अपनी सफेद रंग की बोलेरो उसरी मठिया स्थित कबाड़ी दुकान के समीप खड़ी की थी। जब सुबह देखा तो उनकी बोलेरो गायब थी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले को जांच की जाएगी।
बोलेरो की टक्कर से शिक्षक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 531 पर शुक्रवार को बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक घायल हो गए। घायल शिक्षक का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अठडिलाह चैनवा निवासी बशीहार मियां के पुत्र इमामुद्दीन अंसारी सिवान में एक निजी विद्यालय में पढ़ाते हैं। वे सिवान से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी दारौंदा प्रखंड कार्यालय के सामने पहुंचे तभी एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल शिक्षक को दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।