परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव में साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात मटुक छपरा गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एक युवक को कुछ लोगों ने रात्रि में साइकिल ले जाते देखा था। युवक को साइकिल के पैसे दो हजार पांच सौ रुपए लौटाने को कह कुछ लोगों ने छोड़वा दिया। वह युवक अपनी पत्नी संग सराय थाना पहुंच थानाध्यक्ष कुमार वैभव के समक्ष जबरन बंधक बना मारपीट एवं जोर जबरदस्ती करने साइकिल के पैसे मांगने का आरोप लगाया। पुलिस गांव पहुंच कर दोनों तरफ के लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
राज्य स्तरीय रेफरी की परीक्षा देंगे सिवान के तीन खिलाड़ी
परवेज अख्तर/सिवान : राज्य स्तरीय हैंडबॉल रेफरी का दर्जा पाने के लिए सिवान के तीन खिलाड़ी इसकी परीक्षा में शामिल होंगे। राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव के पत्र के आलोक में बिहार हैंडबॉल जिला संघ में इन तीन खिलाड़ियों को इस परीक्षा के लिए नामित कर दिया राज्य हैंडबॉल रेफरीशिप के लिए बिहार में तीसरी परीक्षा आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 7 से 9 जून तक आयोजित होगी। तृतीय राज्य रेफरीशिप की इस परीक्षा के लिए सिवान से तीन खिलाड़ियों को नामित नियमों के अनुरुप किया गया है।
वृद्धजन पेंशन का आवेदन जमा करने में उमड़ी भीड़
दो पंचायत में 178 आवेदन हुए जमा
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 60 या 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई हैं। आवेदन जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर शुक्रवार को जयजोर पंचायत के वृद्धजन पेंशन के लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी ज्यादा थी की ग्रामीण लंबी कतार में खड़े होकर इस चिलचिलाती धूप में आवेदन जमा किए। इसमें बलिया पंचायत में 18 एवं जयजोर पंचायत में 160 आवेदन जमा हुए हैं। यह आवेदन आंदर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा किया जा रहा है। यह जानकारी अंचल के आइटी सहायक प्रवीण कुमार तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि आंदर पंचायत के 1, 15 व 29 जून, अर्कपुर पंचायत के 3 व 18 जून, असांव पंचायत के 4 व 19 जून, बलिया पंचायत के 6 व 20 जून, जयजोर पंचायत के 7 व 21 जून, जमालपुर पंचायत के 8 व 22, खेढ़ाय पंचायत के 10 व 24, मानपुर पतेजी पंचायत के 11 व 25, पतार पंचायत के 12 व 26, सहसरांव पंचायत के 13 व 27, भवराजपुर पंचायत के 14 व 28 को जमा किए जाएंगे।
धड़ल्ले से हो रही हरे वृक्षों की कटाई, विभाग बेखबर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई चरम पर है। एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार पौधरोपण अभियान चलाकर धरती को हरा भरा करने की बात करती है, वहीं दूसरे तरफ चंद रुपयों के लोभ में कानून के रखवाले ही हरे पेड़ों की कटाई करा रहे हैं। गुठनी थाना क्षेत्र देहात क्षेत्र में हैं। यहां पहले लगभग सभी गांवों में बाग बगीचे की भरमार हुआ करती थी। खेत खलिहानों के मेढ़ पर भी किसान कतारबद्ध पौधरोपण करते रहते थे। वर्तमान में अधिक मात्रा में पेड़ों की कटाई के कारण गांवों में भी बाग बगीचे लगभग समाप्त ही हो गए हैं। गुठनी थाना क्षेत्र में दर्जनों आरा मशीन की दुकान हो गई है। इसमें हर रोज सैकड़ों पेड़ोंं की कटाई चिराई होती है। स्थानीय प्रशासन के सामने ही हरे पेड़ की कटाई होती है। साथ ही लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय के पूरब बगल गुठनी बाजार में जानेवाली मुख्य सड़क पर दोनों बगल लकड़ियों को सजाकर रखा जाता है। सरकार को टैक्स मिल रहा है या नहीं, लेकिन लकड़ी दुकानदार मोटी कमाई कर रहे हैं। जो भी हो यह बात तो तय है कि पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से ही हरे वृक्षों की कटाई हो रही है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
गुरुकुल के शिष्यों ने किया पौधरोपण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के बरवां गुरुकुल के शिष्यों ने गुरुकुल परिसर में शुक्रवार को प्राचार्य विजय प्रकाश पाठक उर्फ ददन पाठक के नेतृत्व में पौधरोपण किया एवं पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। प्राचार्य ने कहा कि धरती का असली शृंगार एवं सजावट पेड़-पौधे हैं। उन्होंने बताया कि सागवान, आम, अमरूद सहित अन्य सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस मौके पर अभिषेक कुमार चतुर्वेदी, हरेकृष्ण तिवारी, त्रिपुरारीनाथ तिवारी, जज पाठक, पवन कुमार सहित सैकड़ों शिष्य उपस्थित थे।
पौधरोपण कर दिया हरियाली बचाने का संदेश
परवेज अख्तर/सिवान : विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड के पोखरा पंचायत सरकार भवन पर मुखिया संघ् के अध्यक्ष एवं पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने शुक्रवार को पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुखिया ने पंचायत के लोगों से अपने-अपने घरों के पास एक-एक पौधा लगाने तथा हरियाली बचाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखना है तो पौधा लगाना आवश्यक है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य, वार्ड पार्षद, गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तिलक समारोह से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर महुआरी यादव टोला गांव में गुरुवार की तिलक समारोह से बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि विशुनपुर महुआरी यादव टोला निवासी गूंजा रावत के यहां भगवानपुर के सडीहा गांव से तिलक आई थी। समाचार प्रेषण तक थाने में चोरी की आवेदन देने की सूचना नहीं थी।
इफ्तार देता है भाईचारे का संदेश
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर मलिकाना गांव में पीर मोहम्मद के आवास पर सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस में क्षेत्र के काफी संख्या में रोजेदार समेत जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस दौरान एक-दूसरे को सलामती की दुआएं की गई। मौलाना साबिर हुसैन ने कहा कि दावत ए इफ्तार पार्टी भाइचारे का संदेश देता है। इस मौके पर मुखिया वीरेंद्र साह, डॉ. संतोष साह, लक्ष्मण साह, ईद मोहम्मद, रामउद्दीन खान, अबरार राजा, सरपंच मोतिउर रहमान, पूर्व सरपंच जमशेद अली, सैफुद्दीन तौसीफ रजा, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, मुर्शीद आलम, कमरुद्दीन अंसारी, मौलीउल्ला अबरार रजा, छोटेलाल सोनी, रमेश सिंह, मजहरुद्दीन हुसैन, असलम खान, मो. शाहिद, तौसीफ रजा काफी संख्या में लोग शामिल थे। वहीं बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मो. शमसुद्दीन के आवास पर को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। पूर्व मुखिया मो. यूसुफ उर्फ बबलू ने कहा कि इफ्तार से आपसी सौहार्द, भाइचारे को बढ़ावा मिलता है। मौके पर कामेश्वर सिंह, राकेश सिंह, मो. मकसूद, शकील अहमद, असलम अंसारी, अमजद आलम, मो. क्यामुद्दीन, जयप्रकाश शर्मा, निजामुद्दीन, मंसूर आलम, रियाज मास्टर, निसार आलम उपस्थित थे।
शौचालय निर्माण को ले मारपीट, तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के अरजल गांव में सोमवार की दोपहर शौचालय निर्माण को ले दो सगे पट्टीदारों में मारपीट हो गई। इस दौरान मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरजल गांव निवासी जगत किशोर महतो और उनकी पत्नी निर्मला देवी अपने निजी जमीन में मिस्त्री एवं मजदूर लगा शौचालय बनवा रहे थे। इसी बीच दोपहर उनके पट्टीदार ने तेजधार हथियार एवं लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान किशोर महतो की पत्नी निर्मला देवी तथा पुत्री करिश्मा कुमारी (18) एवं प्रियंका कुमारी (22) गंभीर रूप से घायल हो गई। उक्त हमलावरों ने घर पर जमकर रोड़ेबाजी की। हाे हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तभी सभी आरोपी फरार हो गए। इस घटना में जगत किशोर को भी हल्की चोटे आई। इस संबंध में घायल निर्मला देवी ने एसपी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन भेजकर कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दिए गए आवेदन में पट्टीदार नंदलाल महतो, मुन्ना महतो, मुकेश महतो, रामावती देवी, शांति देवी एवं अन्य को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सरयू नदी में डूबकर एक युवक की मौत घर में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के हरेराम ब्रह्मचारी जी के कुटिया के सामने नहाने के क्रम में एक युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरऊत गांव निवासी प्रदीप कुशवाहा पुत्र 18 वर्षीय दिपक कुशवाहा सरयू नदी घाट पर नहाने के लिए गया था। नहाने के क्रम वह डूबने लगा ग्रामीणों ने इसकी सिसवन थाने को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिसवन थाने कि पुलिस व एनडीआरएफ की टीम पहुंची और लम्बे खोज बिन के बाद लाश को नदी से खोज निकाला। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।