परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर के बली बाबा पुल के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक दुकानदार से 40 हजार रुपया लूट ली। ग्रामीणों ने पीछाकर एक अपराधी को अपाची बाइक के साथ पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में दारौंदा थाने में रसूलपुर निवासी व्यवसायी कृष्ण मोहन कुमार ने रविवार की शाम पांच के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि उसकी दुकान महाचंवर में है। वह शनिवार की शाम दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी बली बाबा पुल के समीप तीन अपराधी पहले से खड़े थे। तीनों मुझे रोककर मारपीट करने लगे तथा बैग में रखे 37 हजार रुपए एवं मेरे पांकेट से 3 हजार रुपए निकाल लिए। साथ ही मेरा लैपटॉप एवं बैग फेंक दिया। मेरे चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो लुटेरों का पीछा किया। इसमें ग्रामीणों ने एक लुटेरे को अपाची बाइक के साथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया व्यक्ति रसूलपुर निवासी हरेराम साह बताया है।
चाकूबाजी में पिता-पुत्र समेत तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट एवं चाकूबाजी में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाने में दिए गए आवेदन में फतेहपुर निवासी बाल्मीकि पासवान ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा जबरन मेरे जमीन में नाला खोदवाया जा रहा था। मना करने पर उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज किया गया। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। जब मेरा पुत्र सजवल कुमार पहुंचा तो उसके चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए पड़ोसी हरेंद्र कुमार मांझी को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने सजवल कुमार रंजन और हरेंद्र कुमार मांझी की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
शरारती तत्वों ने मोबाइल छीनी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को बाइक सवार शरारती तत्वों ने एक छात्र से झपट्टा मार मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। इस संबंध में पचरुखी पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को ले विवाद, फायरिंग
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के कबिलपुरा में रविवार की रात आई बरात में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान फरमाइशी गीत को ले बराती एवं सराती विवाद हो गया। इस दौरान कुछ शरारी तत्व ने फायरिंग कर दी। इस दौरान मची अफरातफरी में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई। बाद में बुद्धिजीवियों के सहयोग से मामले को शांत करा लिया गया तथा विवाद संपन्न कराया गया। बताया जाता है कि एकमा से कबिलपुरा निवासी रवींद्र मांझी की पुत्री की बरात आई थी।
ईद को ले शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. तरवारा नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन पंचायत के मुखिया सुनैना देवी के आवास पर सोमवार को अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ईद को आपसी भेदभाव भुलाकर शांतिपूर्ण एवं भाइचारे के बीच मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरपंच करीम कुरैसी, अनवर हुसैन, सचिव लड्डन मियां, मोहम्मद जान, अहमद हुसैन, शहजाद अहमद, इस्लाम कुरैसी, मो. ग्यासुद्दीन अंसारी, अनवर अली समेत कई लोगों ने आपसी भेदभाव भुलकर ईद मनाने पर बल दिया। ज्ञात हो कि दो रोज पूर्व चौकी हसन पंचायत के चौकी हसन गांव में कुरैशी मोहल्ला और बंगरा टोला गांव के लोगों के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गई थी। इस दौरान दोनों पक्ष से जम कर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चले थे। मुखिया के पहल पर ईद को शांति पूर्ण माहौल में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक की गई।
भूमि विवाद में वृद्ध की मौत मामले में 11 पर नामजद, चार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के बंथू श्रीराम गांव में रविवार को भूमि विवाद को ले हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में एक वृद्ध रामप्रवेश भगत (65) की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस मामले में मृतक के भतीजा धर्मेंद्र कुमार भगत ने थाना में आवेदन देकर अपने पट्टीदार के 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। इस पट्टीदार शत्रुघ्न भगत, कमलेश भगत, दीपक भगत, अखिलेश्वर भगत, राहुल भगत, रौशन भगत, मैनेजर भगत, फुलेना भगत, मोहन भगत, फूलमाला देवी, मीरा देवी को आरोपित किया है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिलीप भगत, मोहन भगत, अखिलेश्वर भगत एवं फुलेना भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। ज्ञात हो कि बंथू श्रीराम गांव में दो पट्टीदारों रामप्रवेश भगत एवं शत्रुघ्न भगत के बीच 9 सालों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था। रविवार की सुबह इस विवाद को सुलझाने के लिए मुखिया के देख रेख में पंचायती की जा रही थी, इसी दौरान विपक्षी पार्टी के लोग पंचायती को नहीं माना और मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान एक पक्ष के रामप्रवेश भगत की आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दो बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित एक दुकान में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर दो बोतल शराब के साथ धंधेबाज धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज गोविंदापुर गांव का रहने वाला है।
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-छपरा मुख्य पथ पर कमसड़ा-जलालपुर गांव के बीच रविवार की रात किसी वाहन के धक्के से एक महिला (55) की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शव देखने से पता चलता है कि रविवार की देर रात किसी वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण सड़क के किनारे महिला का शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कुछ लोगों से पूछताछ की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
खरीफ महाभियान में तकनीकी खेती पर बल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार को खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा एवं कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिला से आए प्रशिक्षक एवं पदाधिकारियों ने खरीफ फसलों को वैज्ञानिक ढंग से करने पर बल दिया। मौके पर अजीत कुमार, महेश पांडेय, विपिन चतुर्वेदी, दीनदयाल सिंह, उत्तम सिंह, प्रदीप तिवारी, शिवमुनि चौहान, सुनील तिवारी, राजेश कुमार ठाकुर, अनिल कुमार प्रसाद, अजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, संतोष सिंह, रितेश कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह आदि उपस्थित थे।
स्कॉर्पियो व बोलेरो की टक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के राम-लखन चौक पर रविवार की रात्रि करीब 3 बजे बरात से लौट रही स्कॉर्पियो एवं बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।जोरदार टक्कर होने के बाद दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। वहीं स्कॉर्पियो बगल की चाय दुकान में घुस गई। संयोज रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो महाराजगंज की तरफ से जा रही थी तथा बोलेरो अफराद की तरफ से आ रही थी। तभी रामलखन चौक पर दोनों गाड़ी तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर आपस में टकरा पलट गई। स्कॉर्पियो बगल की चाय की दुकान में घुस गई। इस कारण दुकान में रखा बेंच चौकी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय दुकान में कोई नहीं था वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। दुकान बंगरा निवासी शंभू प्रसाद की बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इसके पूर्व दोनों वाहन पर सवार सभी फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों वाहन कहां से आ रहे थे तथा उसमें कौन-कौन लोग सवार थे उनकी पड़ताल की जा रही है।