22.3 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 34

सिवान: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज, आंदर समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार को शिविर लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान महिलाओं का बीपी, शुगर, सीबीसी, एचबीएसएजी, एचसीवी, एचआइवी, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की गई। साथ ही उन्हें खान-पान, दवा, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कई परामर्श दिए गए। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की देखरेख में 189 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए।

इस मौके पर डा. अंजुम परवीन, डा. नीरज कुमार, डा. कामेश्वर पांडेय, एलटी दीपक कुमार, सत्येंद्र पांडेय, डाटा आपरेटर प्रदुम्न कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अध्यक्षता डा. दीपक कुमार की देखरेख में करीब 68 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर संजय कुमार शंशाक, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार, गुड्डू सिंह, मधुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इसके अलावा बसंतपुर, दारौंदा, गुठनी, हसनपुरा, सिसवन समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: बस की चपेट में आने से अज्ञात किशोरी की मौत

0
dead

परवेज अख्तर/सिवान: जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर नहर के समीप शनिवार की शाम बस की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बस चालक गाड़ी खड़ा कर भागने लगा तभी स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस चालक के बारे में अभी कुछ बताने से बच रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम में बच्चों को दी गई आपदा से बचाव की जानकारी

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को आंधी, तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को माक ड्रिल भी कराया गया। दारौंदा बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैलेंडर के अनुसार निर्धारित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु विद्यालय के बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, आदि विद्यालयों में आयोजित की गई। गोरेयाकोठी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सावना में नित्येंद्र नारायण सिंह और अन्य शिक्षकों ने चेतना सत्र में बच्चों को आंधी, तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी।

बच्चों को बताया कि गर्मी के दिनों में आंधी-तूफान का खतरा रहता है। ऐसी स्थिति में बच्चे अगर खुले में हों तो पेड़, बिजली के खंभों, ऊंचे घरों आदि जगहों पर जाने से बचें। विद्यालय आने-जाने के दौरान अगर आंधी-तूफान की चपेट में आते हैं तो झुंड में एक-दूसरे का हाथ पकड़ बैठ जाएं और स्कूल बैग से चेहरे को ढक लें। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मायाशंकर गुप्ता, अनिल कुमार पंडित, प्रदीप कुमार, बबीता देवी, गरिमा पाठक, सिंधु कुमारी, अशोक चौधरी आदि मौजूद थे। वहीं गोरेयाकोठी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक वकील अहमद, सरफराज अहमद, विवेक कुमार सिंह, वसीमुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय समेत मध्य विद्यालय सदरपुर, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, समेत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों को आंधी, तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी गई। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल, संगीता देवी, गुड्डी देवी, शिल्पी, अनामिका कुमारी, राजाराम मांझी आदि शिक्षक उपस्थित थे। इसके अलावा बसंतपुर, भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज, आंदर, हुसैनगंज, हसनपुरा, सिसवन, गुठनी आदि प्रखंडों के विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को आंधी-तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1003 मामलों का हुआ निस्तारण

0
Siwan Online banner

1.81 करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान कर अपने मामलों का निष्पादन कराया

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1003 मामले निष्पादित किए गए। इसमें 200 मामले फौजदारी के थे। मामले के निष्पादन में सर्वाधिक बैंक के 776 मामले थे। इसमें करीब 3.80 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था जहां पक्षकारों ने पूर्ण या अग्रिम 1.81 करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान कर अपने मामलों का निष्पादन कराया। टेलीफोन से जुड़े 25 मामले में पक्षकारों ने करीब 57 हजार रुपये भुगतान कर अपने मामलों का निष्पादन कराया। दो वैवाहिक मामले भी निष्पादन किए गए। इसके पूर्व विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पक्षकार यहां बहुत उम्मीद लेकर के आते हैं, दो सहोदर भाई अपनी एक इंच जमीन नहीं छोड़ते और उसी के लिए विवाद आरंभ हो जाता है, लेकिन इस विवाद को वह कोर्ट के ऊपर छोड़ देते हैं तथा यह मानते हैं कि कोर्ट का जो निर्णय होगा उसे वे स्वीकार करेंगे।

ऐसी स्थिति में न्यायालय और उससे जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का दायित्व होता है कि उनके मामले को गंभीरता से लेकर निष्पादित करें। प्राधिकार के सचिव अपर न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय ने भी उपस्थित पक्षकारों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के आए हुए पदाधिकारी से अपील किया कि वह मामलों के निष्पादन में सहयोग करें और आधिकाधिक मामलों का निष्पादन कराएं। उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अपर जिला न्यायाधीश प्रथम ने भी अपने विचार रखें। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रथम श्रेणी नायक दंडाधिकारी आलोक कुमार चतुर्वेदी ने भावनात्मक प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि रामसेतु के निर्माण में जब एक गिलहरी अपना योगदान दे सकती है तो हम जैसे सक्षम व्यक्ति पक्षकारों को समझा-बुझाकर उनके विवादों को क्यों नहीं समाप्त कर सकते हैं। अगर हमारा प्रयास सार्थक हो तो परिणाम भी सकारात्मक होंगे।

14 न्यायिक बेंचों में कुल 14 न्यायिक पदाधिकारी क्रमशः अपर जिला न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह, संतोष कुमार के अलावा अपर न्यायाधीश राजीव कुमार द्विवेदी अमित कुमार पांडेय, हर्षवर्धन, प्रिया शेखर, शंभू दास, अरुण कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार, मनीष पांडेय के अतिरिक्त प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी क्रमशः अमित दयाल, आलोक चतुर्वेदी, सुरभि सिंघानिया एवं मनीष राय की उपस्थिति तथा कई पैनल अधिवक्ता की उपस्थिति में मामले निष्पादित किए गए। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार के पेशकार रंजीत दुबे, दीपक मिश्रा, अतुल कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, बलवंत कुमार, प्रभात कुमार आदि मामले के निष्पादन में महत्वपूर्ण योगदान किया। समापन सत्र के दौरान जिला न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने मामलों के निस्तारण पर संतोष व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य में लगे सभी व्यक्तियों, पक्षकारों एवं मीडिया कर्मियों को साधुवाद दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: विधानसभा विस्तारकों की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम में शनिवार को महाराजगंज लोकसभा पालक भाजपा नेता रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के विस्तारकों की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती तथा लोकसभा चुनाव की तैयारी से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से बूथ कमेटी, बूथ अध्यक्ष, लाभार्थी, पन्ना प्रमुख द्वारा चलाई जा रही कार्यों की समीक्षा की गई।

इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल रहा है कि नहीं, पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर इसका निरीक्षण तथा निगरानी करने तथा इसके लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे लाभार्थी कार्यक्रम का निरीक्षण के साथ सहयोग करने पर बल दिया गया। इस मौके पर लोकसभा विस्तारक अनीश कुमार सिंह, महाराजगंज विधानसभा विस्तारक मनोज तिवारी, मांझी विधानसभा विस्तारक मिथिलेश कुमार सिंह, गोरेयाकोठी विधानसभा विस्तारक मदन राम, बनियापुर विधानसभा विस्तारक चंदन दुबे तथा तरैया विधानसभा विस्तारक अशोक सिंह मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: विधायक करेंगे छह सड़कों का उद्घाटन एवं दो सड़क का शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह रविवार को दो सड़क का शिलान्यास और छह सड़कों का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के तहत घुरासती-गोविंदपुर सड़क व सवान बिग्रह पांडेय टोला सड़क का शिलान्यास होगा जबकि बोधा छपरा दलित बस्ती, रामगढ़ा बिचला टोला नदी के किनारे घाट, रामगढ़ा पश्चिम टोला पीसीसी सड़क, वृत्ति टोला पीसीसी सड़क, भरोसा कुंवर के टोला पीसीसी सड़क व पिपरा स्थित राजकुमार ठाकुर के विवाह भवन के समीप सड़क का उद्घाटन करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: वैशाली को हरा गोपालगंज की टीम फाइनल में पहुंची

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान में चल रहे अटल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच वैशाली इलेवन बनाम प्रिंस इलेवन गोपालगंज टीम के बीच मुकाबला खेला गया। टास जीतकर गोपालगंज की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम ने 18 ओवर में 174 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह गोपालगंज की टीम 57 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई।

गोपालगंज टीम के मोनू सिंह ने 73 रन बनाई, इसलिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक सह जिला मंत्री रंजीत प्रसाद, संतोष कुमार उर्फ कनवर लाल, कृष्णा प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, अंपायर किंशु सिंह व राजेश राय, उद्घोषक धनंजय जेडी व प्रियांशु श्रीवास्तव, स्कोरर सचिन सिंह, सुजीत सिंह राजपूत, ई. अजीत कुमार, रोहित शर्मा, रिजवान अहमद समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: भूमि विवाद में तीन मामले की सुनवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया एवं हुसैनगंज थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निपटारा शिविर का आयोजन किया गया। बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित शिविर में सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा की देखरेख में आयोजित शिविर में चार मामले में आए।

इसमें दो मामले का निष्पादन कर दिया गया। वहीं हुसैनगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी दिव्य प्रकाश व थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव की देखरेख में आयोजित शिविर में भूमि विवाद के दो मामले आए, इसमें एक मामले का निपटारा कर दिया गया। इस अवसर सब इंस्पेक्टर नीलम कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर: कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर बल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के जमालपुर गैस एजेंसी के समीप शनिवार को पूर्व एमएलसी परमात्मा राम की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिना शहाब को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मो. अकरम ने किया। इस मौके पर अजय चौहान, राजाराम यादव, कमलेश बैठा, विशुन राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: दस लीटर शराब के साथ तस्कर समेत चार गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाने की टीम ने गश्त के दौरान शुक्रवार की शाम फाजिलपुर गांव से 10 लीटर शराब के साथ तस्कर पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!