परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के ममउर गांव में आयोजित नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति धार्मिक विधि विधान के साथ की गई। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे। आचार्य रघुनाथ दास की देखरेख में आयोजित नौ दिवसीय अनुष्ठान के दौरान ग्यासपुर, बलुआ, सेलउर, मैरीटार, गुठनी सहित आसपास के गांवों से भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। प्रतिदिन संध्या में चक्रपाणि महाराज का प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे थे। इस अनुष्ठान में वृंदावन से आए साधु-संत यहां पहुंचे थे। वृंदावन से आई जया किशोरी, चक्रपाणि महाराज सहित अन्य संतों का प्रवचन व रासलीला लगातार नौ दिनों तक चला। शनिवार को अनुष्ठान के अंतिम दिन वैदिक मंत्रों के बीच धार्मिक विधि विधान के अनुसार यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हुई। इसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भक्ति व श्रद्धा के साथ अपनी भागेदारी निभाई।
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न
तितिरा टोले बुद्ध नगर बंगरा स्थित बौद्ध मंदिर
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बुद्धनगर बंगरा स्थित बौद्ध मंदिर में शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम बौद्ध रीति रिवाज से बुद्ध की पूजा अर्जना की गई। उपस्थित बौद्ध प्रेमियों ने त्रिरत्न के उच्चारण से पूरे वातावरण को बुद्धमय बना दिया। शोधार्थी केके सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध करुणा के सागर हैं, जिन्होंने पूरे विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया तथा समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का काम किया। उन्होंने बताया कि बौद्ध धम्म के हर पूर्णिमा का काफी महत्व है पर बुद्ध पूर्णिमा तो अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी तिथि को बुद्ध का जन्म, ज्ञान तथा महापरिनिर्वाण तीनों हुआ था। मनीष दूबे ने कहा कि बुद्ध भगवान विष्णु के अवतार थे। इन्होंने सनातन संस्कृति व धर्म में फैली कुरीतियों को दूर कर समतामूलक समाज की स्थापना की थी।
बैंक कर्मियों को परेशान
परवेज़ अख्तर/सिवान : स्टेट बैंक में पिछले एक सप्ताह से लिंक की समस्या से बैंक कर्मी और ग्राहक दोनों परेशान हैं। लिंक की आंख मिचौली के खेल से कार्य बीच-बीच में बाधित होता रहा। लिंक की स्थिति यह रही कि अभी आया और अभी गया। बैंक कर्मी जैसे ही काम शुरू करते लिंक फेल हो जाता। वे लिंक के आने की प्रतीक्षा करने लगते। उधर काम धीमा होने से बैंक में ग्राहकों की काफी भीड़ दिनभर लगी रही।
महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बडुआ गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले में शनिवार को पीड़ित महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में पीड़िता कवलपती देवी ने गांव के हीं हरिचंद्र यादव, विकास यादव, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, श्याम यादव, अमरजीत नोनिया, अनंत चौहान, काशी यादव, आनंद प्रसाद, मिरी नोनिया व अन्य लोगो को आरोपित किया है।
होमगार्ड जवानों और चौकीदारों में रोष
परवेज़ अख्तर/सिवान : लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, गोरेयाकोठी के अलावा जामो बाजार, समेत महाराजगंज अनुमंडल में कार्यरत चौकीदारों व होमगार्ड जवानों ने पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने पर अपना आक्रोश जताया। होमगार्ड संघ के सदस्य रामाशंकर यादव व चौकीदार संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह और नंदकिशोर यादव ने कहा कि मई माह में हमलोगों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो हमलोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं कार्य का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।
मारपीट कर किया घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड के हरनाटाड़ गांव में शनिवार को पट्टीदारों द्वारा जबरन नींव की खोदाई करने का विरोध करने पर जगलाल पड़ित को उनके पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आई उनकी पत्नी की भी पिटाई की गई। साथ ही गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। घायल जगलाल पड़ित द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर आठ लोगों को आरोपित किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को जगलाल पड़ित की भूमि पर पट्टीदार ढोलन पड़ित द्वारा जबरदस्ती नींव की खुदाई की जा रही थी,
मवेशी बांधने को लेकर दबंगों ने मां, बेटी तथा पुत्र को पीट पीट किया अधमरा
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के धनौती ओपी के धनौती मठिया गांव में मवेशी बांधने के विवाद में हमलावरों ने माँ,बेटी तथा पुत्र को दबंगो ने लाठी-डंडा से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।आनन-फानन में परिजनों ने तीनो घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भर्ती कराया जहाँ तीनो का इलाज चल रहा है।घायलों में चन्द्रिका चौधरी की छठीया देवी ,पुत्र रोहित कुमार तथा पुत्री अंजलि कुमारी शामिल है।घायल छठिया देवी ने बताया की मवेशी बांधने को लेकर गांव के दबंगों में क्रमशःजितेंद्र यादव, द्वारिका यादव,प्रीति कुमारी,सुनीता देवी समेत आधा दर्जन लोग आ धमके और बारी-बारी से पिटाई शुरू कर दिए।हो हल्ला का आवाज सुनकर गांव के लोगो ने बिच बचाव कर मामले को शांत कराया।तब उपरोक्त लोगो द्वारा तरह तरह की धमकी दी गई।और धमकी देकर चले गए।उक्त घटना को लेकर गांव में तनाव कायम है।
गिरकर महिला घायल, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के राजा सिंह कॉलेज समीप शुक्रवार की सुबह बाइक से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति नाजुक देख उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल महिला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी राजमती देवी है। परिजनों ने बताया राजमती देवी अपने भतीजा जग्रनाथ के साथ बाइक पर सवार होकर सिवान आ रही थी
12 बोतल शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जीआरपी ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक थैला से 12 बोतल शराब को बरामद किया। जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन नंबर 04024 एसी स्पेशल की चेकिंग के दौरान एक लावारिस थैला बरामद किया गया। जब उसकी जांच की गई तो 12 बोतल शराब को बरामद हुआ।