परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में चंद्रमा महतो के घर में मंगलवार की देर रात आग लगने से नकद समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि चंद्रमा महतो का पूरा परिवार भोजन करने के बाद सो गया था, तभी आधी रात में आग की लपट दिखाई दी। आग की लपट देख परिजनों ने हो हल्ला शुरू किया। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया और तीन झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपट देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए पानी, मिट्टी आदि फेंकना शुरू किया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में 90 हजार रुपये नकद समेत खाट, चौकी, आभूषण, कपड़े, 30 बोरी गेहूं, पांच बोरी चावल, खेत एवं बैंक के कागजात आदि जलकर राख हो गए। बताया जाता है
घर से चार किलो मीटर के दूरी महराजगंज थाना क्षेत्र में मिला शव
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरी बाजार निवासी व बक्सर जिले के डुमरांव थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अवधेश चौधरी का शव बुधवार के सुबह महराजगज थाना क्षेत्र के तकीपुर गाँ व के समीप मिलने की खबर सकरी गाव में पहुंचते ही मचा कोहराम इस खबर से पूरा गांव सकते में आ गया । गां व में मातमी सन्नाटा फैल गई । गां व का सर्वाधिक लोग तकीपुर के लिए कूच कर गए । तकीपुर और सकरी के बीच चार किलो मीटर की दूरी बताई जाती है । अवधेश चौधरी मंगलवार जे शाम ही घर आया था। रात में खाना खाने के बाद वह घर के सामने बनी दलान में सो गया । सुबह उसके शव तकीपुर मिलने की खबर आयी ।पति की हत्या की खबर सुन पत्नी बृजा देवी अपने चार पुत्रों पंकज कुमार , बबलू कुमार , सोनू कुमार , विकास कुमार एवं एक पुत्री पूजा कुमारी के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त किया मृतक अवधेश चौधरी की थी दो दो शादियां … दूसरी बीवी को ज्यादा देता था समय। पहली बीवी के साथ कई बार हो गई है भरण पोषण करने के लिए पंचायत । पहली बीवी को देता था पंचो के निर्देश पर खर्चा । पहली बीवी अपने चार पुत्रों एवं एक बेटी के साथ रहती है सकरी में । जबकि दूसरी बीवी को महराजगंज में रखने की बात सामने आई है। घटना की खबरमिलते ही पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी , बी डी सी सदस्य हरिकिशोर चौधरी , पूर्व बी डी सी सदस्य पप्पू कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीणों ने पहुंच परिजनों को सांत्वना दी ।
खाद व्यवसायी हरिशंकर सिंह हत्याकांड की हुई सुनवाई आजीवन कारावास
परवेज़ अख्तर/सिवान : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष अदालत उत्पाद मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने बुधवार को पचरुखी के खाद व्यवसायी हरिशंकर सिंह की हत्याकांड से जुड़े मामले में दोषी पाए गए सभी 11 अभियुक्तों को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए आजीवन कारावास की सजा दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने हत्या की नीयत से अपहरण करने एवं हत्या करने के मामले में अभियुक्त को भादवि की धारा 364ए एवं 302 के अंतर्गत सभी 11 अभियुक्तों क्रमशः पप्पू सिंह उर्फ उमेश चंद्र सिंह, अजय राय, रंजन सिंह, महंथ सिह, मोनू उर्फ कौशलेंद्र सिंह, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह, झूलन सिंह, अजय कुमार सिंह, परमेंदर सिंह एवं नकुल मांझी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा दी है। अदालत ने उपरोक्त धाराओं के अंतर्गत अभियुक्तों पर 50-50 हजार की आर्थिक दंड की भी सजा दी है।
आतंकवाद व अपराध के सबसे बड़े ठेकेदार: नरेंद्र मोदी
परवेज़ अख्तर/सिवान : आज के दौर के भ्रष्टाचार, आतंकवाद व अपराध के सबसे बड़े ठेकेदार नरेंद्र मोदी हैं। इस चुनाव में भाजपा के लाेग कालेधन का पूरा इस्तेमाल कर रहे है। हमें वोट की चोट से इन भ्रष्टाचारियों को नेस्तानाबूत कर देना है। कृषि की उपेक्षा और किसानों का अपमान ही केंद्र एवं राज्य सरकार की नीति है। सबका साथ-सबका विकास अब भाजपा का मुद्दा नहीं रहा, रोजगार अब इनके एजेंडे में नहीं है। पीएम मोदी सैनिकों की शहादत पर वोट मांग रहे हैं। देश का विकास, किसानों का विकास और नौजवानों को रोजगार सरीखे मुद्दे ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं। उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य नें माले प्रत्याशी के समर्थन में आंदर प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान एवं जीरादेई प्रखंड के जामापुर बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल हवाई सफर में हीं रहें। कहा कि लोग बिहार और केंद्र में सत्तासीन भाजपा व नीतीश की सरकार को डबल इंजन वाली सरकार कहते हैं। मगर पूरे कार्यकाल के दौरान डबल इंजन वाली सरकार बुलडोजर सरकार साबित हो रही है। सरकार नें लोगों को उजाड़ने का काम किया है। कहा कि देश फिर जुमलेबाज प्रधानमंत्री के हाथों में नहीं चला जाए इसलिए सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जरूरत है।
ट्रक ने रौंद 19 वर्षीय युवक कालिया की मौत एक गंभीर रूप से घायल
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी तरवारा अपने साथी के बारात में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था कि तभी अपराध मोड़ स्थित शिवम लाइन होटल के पास एनएच 73 वें और तेज रफ्तार में बसन्तपुर के तरफ से सिवान जा रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी जिससे वाह कुचलकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी गोपालगंज जिले के बढ़िया गांव निवासी साहिब राजा गंभीर रूप से घायल हो गया ट्रक चालक रात का फायदा उठाते हुए भाग निकला रास्ते से गुजर रही गाड़ियां और अन्य लोगों ने स्थानीय गोरियाकोठी थाना को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार दुबे ने मृतक छितौली गांव निवासी 19 वर्ष अवशेष कुमार सिंह एवं गंभीर रूप से घायल साहिब राजा को आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने अभिषेक कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल साहिब राजा को प्राथमिक उपचार गौर स्थिति चिंताजनक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा बुधवार कि शाम गोरियाकोठी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपते हैं छितौली गांव में कोहराम मच गया मृतक की माता मंजू देवी बाला भाई काली कांत सिंह बहन लक्ष्मी सरस्वती अनु और पिता राज नारायण सिंह का रो रो कर बुरा हाल था मृतक की माता मंजू देवी अपने बेटे के शव से लिपट कर कह रही थी कि आखिर हमने किस का क्या बिगाड़ा था कि भगवान ने मेरा गोद सुना कर दिया अब हम किसको अभिषेक बबुआ कहेंगे और उसकी शिक्षित कार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थी मृतक अभिषेक गांव का लाडला और काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव का था उसके उसके मौत के खोने की मल्हार लोगों के नम आंखों से साफ-साफ झलक रहा था वहीं इधर मृतक के पिता ने गोरियाकोठी थानाध्यक्ष को अज्ञात ट्रक चालक ट्रक मालिक के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर दुर्घटना में हुई अपने बेटे की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई।
रमजान का रोजा हर आकिल व बालिग पर फर्ज है: मौलानाअहमद रज़ा जामई
रमजान के महीने में खोल दिये जाते है जन्नत के दरवाजे और शैतानों को कर लिए जाते है कैद
इस माह में गरीबों की बढ़-चढ़ कर करें मदद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के काजी टोला गांव स्तिथ नई मस्जिद के खतिबो इमाम मौलाना अहमद रज़ा जामई ने रमजानुल मुबारक पर फजीलत बयान करते हुये कहा की माहे रमज़ान का रोजा हर आकिल व बालिग़ मुसलमान मर्द व औरत पर फर्ज करार दिया गया है।इस माह में अल्ल्लाह तबारक व ताला रिज्क में इजाफ़ा कर देता है।इस माहे मुबारक में अर्श से फर्श पर लगातार रहमतें व बरकते नाज़िल होती रहती है।मुसलमानों को चाहिये की इस माहे मुबारक में ज्यादा से ज्यादा इबादत करके अल्लाह के रहमतें और बरकते हासिल करें।रोजेदारों को चाहिये की अपनी जुबान को हालते रोजा में बुरे अल्फाज को निकालने से परहेज करें। सिर्फ खाना-पीना छोड़ने का नाम रोजा नही बल्कि आँख,कान,दिल व दिमाग़ ,हाथ व पॉव तमाम चीजों को अपने आपको बुराईयों से दूर रखने का नाम रोजा है।मेरे नबी ने फरमाया की अगर कोई शख्स झूठ बोलना और दग़ाबाजी करना रोजे रखकर भी न छोड़े तो अल्लाह तआला को उसकी कोई जरूरत नही के वो अपना खाना-पीना छोड़ दे।इसलिए मुसलमानों को चाहिये की इस हदिशे मुबारका के मुताबिक़ कम से कम रोजे की हालत में अपने आपको दग़ाबाजी और चुगलखोरी वगैरह से महफूज रखे।जब मुसलमानों का रोज़ा हुजूर के हदीश के मुताबिक़ गुज़रेगा तो यकीनन वह रोजेदार इस माहे मुबारक के तमाम तर रहमतों और बरकतों के हकदार होंगे।माहे रमज़ान के महीनों में मुसलामनों को चाहिये के वह ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद करें,रोजेदारों को इफ्तार कराये,बेसहारों का सहारा बनें,यतीमों की देख-भाली करें, और अपनी ख़ुशी में उन यतीमों की ख़ुशी शामिल करें जिनका कोई सहारा न हो।रोजेदारों के लिये रोजा के बदले में अजरो सवाब का कोई इन्तेहाँ नही है।हदीसे कुदसि में अल्लाह तबारक व ताला ने इरशाद फरमाया है की रोजा मेरे लिये है और मैं हीं उसका बदला हूँ।मुसलमानों को सोचना चाहिये के हर इबादत का सवाब जन्नत है लेकिन रोजा ही एक ऐसी इबादत है जिसका अजर मुलाकाते ख़ालिक़े जन्नत है। माहे रमजान ही एक ऐसा महीना है की जिसमे हर इबादत का सवाब बढ़ा दिया जाता है।रमजान के महीनें में शैतान को कैद कर दिया जाता है।और जन्नत (स्वर्ग)के सभी दरवाजे खोल दिये जाते है।और जहन्नम (नरक) के दरवाजे बंद कर दिए जाते है।इस माह में नफ़िल नमाज़ का अजर फर्ज नमाज़ के बराबर है।और फर्ज का सवाब 70 गुना ज्यादा कर दिया जाता है।
धूमधाम से मनी भगवान परशुराम की जयंती
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर, बड़हरिया समेत अन्य प्रखंडों में मंगलवार को परशुराम जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उनके आदर्शाें पर चलने का संकल्प लिया गया। आंदर प्रखंड के घेराई मोड़ स्थित आराध्या कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिलाध्यक्ष शेषनाथ द्विवेदी टिंकू की अध्यक्षता में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाध्यक्ष ने इनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। इस मौके अक्षय तृतीया पर शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मौके पर राष्ट्रीय संगठन के मंत्री हरेकृष्ण नाथ तिवारी, सुधीर दुबे, आशीष पांडेय, सोनू तिवारी, रीतेश उपाध्याय, उपेंद्र यादव, मिथलेश यादव, तेजप्रताप सिंह, मंटू दुबे, पप्पू दुबे, महातम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मठ परिसर में भगवान परशुराम की जयंती सेवानिवृत्त प्राचार्य देवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता मनाई गई। इस मौके पर भगवान परशुराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। ब्राह्मण संघ के प्रखंड अध्यक्ष आदर्श पांडेय ने बताया कि ब्राह्मण बंधुओं ने संकल्प लिया कि ब्राह्मण का जन्म समाज के कल्याण और राष्ट्र के रक्षा के लिए होता है। मौके पर महंथ भगवान दास, अनुरंजन मिश्रा, परशुराम पांडेय, केशव दुबे, हीरा मिश्रा, अरुण तिवारी, मदन पाठक, सुरेश पांडेय, दयानंद पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, अक्षयवर पाठक, संजय कुमार, शत्रुघ्न पांडेय, संतोष कुमार, मंतोष कुमार, राजू कुमार, राहुल तिवारी, मधुप तिवारी सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल थे।
आंदर में मतदाता पर्ची को बांटने में जुटे बीएलओ
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के सभी बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर मतदाता पर्ची बांटने का कार्य जोर शोर से कर रहे हैं। बता दे कि प्रखंड में 84 हजार 974 मतदाता पर्ची आया है, उन सभी पर्चियों को लेकर बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर बांटने कार्य जोर-शोर से कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को 12 मई को वोट देने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। यह जानकारी बीडीओ सुलेखा कुमारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नागेश्वर राम ने दी।