परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय हाई स्कूल के 100 स्काउट एंड गाइड के बच्चे मंगलवार की सुबह सिवान टाउन हॉल में मास्टर स्काउट एंड गाइड बालेश्वर यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। ये बच्चे प्रशिक्षण लेकर 12 मई को होने वाले संसदीय चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे। ये दिव्यांग एवं असमर्थ मतदाताओं को उनके घर से मतदान केंद्र पर लाकर मतदान कराएंगे। यह जानकारी देते हुए मास्टर स्काउट एंड गाइड के बालेश्वर यादव ने बताया कि डीएम द्वारा इस आशय की जानकारी बसंतपुर हाई स्कूल में जारी की गई है। उसी के आलोक में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण टीम में उत्सव कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, मोहित कुमार, शैलेंद्र कुमार, अनु कुमारी, गुड्डी कुमारी, सोनी कुमारी, अर्पिता कुमारी, चुन्नू कुमारी आदि ने बताया कि लोकतंत्र के महापव में शामिल होने का तथा मतदान दिलवाने का अवसर पर हम बहुत खुश हैं।
संदिग्ध परिस्थिति में बालक की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी क्षेत्र के बसौली गांव में साेमवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र मध्य विद्यालय बसौली में वर्ग आठ में पढ़ता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक शरीफुउद्दीन अंसारी का पुत्र सगीर अंसारी (12) बताया जाता है। बताया जाता है कि सोमवार को सगीर गांव के विनोद सिंह के बगीचा से आम तोड़ा था। इस पर बगीचा मालिक गांव के ही विनोद सिंह ने सगीर के घर पहुंच कर सगीर के विरुद्ध आम तोड़ने की शिकायत की थी इस पर सगीर के बड़ा भाई रफीक अंसारी ने उसकी पिटाई की थी। इससे नाराज सगीर ने जहर खा ली थी। इससे उसकी तबीयत खराब होने पर परिजन सोमवार की शाम उसका इलाज निजी क्लीनिक में कराए जहां चिकित्सक द्वारा उसकी स्थिति गंभीर बताई गई। कुछ देर के बाद सगीर ने दम तोड़ दिया। परिजन उसका शव लेकर घर लौट आए। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में अपने फंसता देख मृतक के बड़ा भाई रफीक अंसारी ने मंगलवार को ओपी में आवेदन देकर गांव के ही विनोद सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस जीप को देख अपराधी बाइक छोड़ हुए फरार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर बाजार के पास सोमवार की रात्रि गश्त में निकली पुलिस जीप को देखते ही अपराधी अंधेरे का फायदा उठा बाइक छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि बाइक किसकी है पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। पहचान होने के बाद ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भूमि विवाद को ले अधेड़ की चाकू गोद कर हत्या, नौ नामजद, चार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के खगनी गांव में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक खगनी निवासी रवींद्र उपाध्याय (55) बताया जाता है। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम करा परिजनों का सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र पिंटू कुमार उपाध्याय ने स्थानीय थाने में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी 80/19 दर्ज कराते हुए आरोपित किया है। आवेदन में मृतक के पुत्र पिंटू कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपने पिता रवींद्र उपाध्याय के साथ मुस्तफाबाद बाजार से सोमवार की रात करीब 8.30 बजे घर लौटा रहा था। तभी मुस्तफाबाद बाजार से पश्चिम घात लगाए गांव के ही राजदेव उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, सुबोध कुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार उपाध्याय, आमोद कुमार उपाध्याय, आकाश उपाध्याय, विकास कुमार उपाध्याय तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी झुलन तिवारी आदि ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मैं किसी तरह जान बचाकर घर के तरफ भागा, फिर उक्त लोगों को आते देखा भी। सभी लोगों को आते देख भाग गए।हमला से पिता की मौत हो गई है। आरोपियों से भूमि विवाद है जिसका अपील की गई है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपितों राजदेव उपाध्याय, प्रमोद कुमार उपाध्याय, सुबोध कुमार उपाध्याय तथा झूलन तिवारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विकांत कुमार दुबे ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अगलगी में दो दर्जन से अधिक झोपड़ी जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डमछु गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत पोल का तार बेढ़ी में संपर्क होने से आग लग गई। तेज हवा के चलने से आग तेजी से फैल गई। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग दो दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस अगलगी में बंधी चार बकरियां, एक गाय, एक भैंस का बच्चा भी झुलस कर मर गया। इस दौरान चंद्रमा राय की पत्नी बालकेसरी देवी (60) और महंथ राय (58) भी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों कई दमकल चालू कर करीब पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया।इस अगलगी में कपड़ा, बर्तन, सौ क्विंटल गेहूं, भूसा समेत 40 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर विधायक सत्यदेव देव प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक मो. सलीम, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम प्रसाद, ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, मुखिया शैलेंद्र यादव, निदेशक अनूप कुमार तिवारी, सरपंच लवलीन चौधुर, श्रीकांत सिंह, सुरेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, गणेश प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, शिक्षक रंजीत प्रसाद, हरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश प्रसाद आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा अग्नि पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता अनुदान एवं गृह निर्माण तथा स्थानीय डीलर से एक-एक क्विंटल अनाज दिलाने का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अग्नि पीड़ितों में मुख्य रूप से लक्ष्मण राय, बाल केसरी देवी, विश्वनाथ राय, वीरेंद्र राय, मंगल राय, महंत राय, चंद्रिका राय, छोटू राय, रामेश्वर राय, फुलझरिया देवी, रामलाल राय, नंदलाल राय, जवाहिर राय, फुलआरा, लल्लन राय, पुण्यदेव राय, नरेश राय, महेश राय, राजपाल राय, देवनारायण राय, शुभ नारायण राय, कमला राय, रामनरेश राय, झूलन राय, लालदेव राय समेत 25 लोगों से अधिक के की घर है। पीड़ितों ने प्रशासान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं विधायक ने रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव से वार्ता कर सामग्री एवं अंचलाधिकारी अनाज उपलब्ध कराने की बात कही।
युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के मंदरौली निवासी उपेंद्र यादव की पुत्री पिंकी कुमारी (17)की संदिग्ध स्थिति में सोमवार की रात मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार पिंकी को डायरिया हो गया एवं समय से इलाज नहीं होने के कारण मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने युवती का दाह संस्कार कर दिया। युवती के पिता पिछले एक माह से हत्या मामले में जेल में बंद है। घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। युवती इंटर की छात्रा थी। हाल ही में इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक से पास की थी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
मतदाताओं को जागरूक करने को दिल्ली से साइकिल से आया युवक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निखतीकलां गांव निवासी रूपेश कुमार दिल्ली में फैशन डिजाइनर है। एकाएक रूपेश के मन मे ये ख्याल आया कि चुनाव आयोग लाखों करोड़ों खर्च कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम रही है, मतदान का प्रतिशत 50 से 55 प्रतिशत तक ही रह जाता है। शहरों की अपेक्षा गांव के लोगों में मतदान के महत्व को देख खुशी होती है। एक वोट देश की दिशा व दशा तय करती है। रूपेश सभी को मतदान करने को जागरूक करने हेतु पिछले सोमवार की सुबह के 7.30 बजे से दिल्ली से साइकिल से वृंदावन, आगरा, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर होते हुए मंगलवार को सिवान के बाद अपने प्रखंड मुख्यालय के राजपुर मोड़ पर पहुंचा। उसके आने की सूचना मिलते ही उसके समर्थक एवं परिजन उसे माला पहनाकर स्वागत किया गया। उक्त साइकिल यात्रा कर आमजनों में वोट के महत्व एवं मतदान जरूर करने को जागरूकता का एक अनूठा मिशाल कायम किया है।
विद्यालयों से आंकड़ा संग्रह प्रपत्र की मांग
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों ने सत्र 2018 -19 के लिए छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र अब तक बीआरसी में जमा नहीं किया है। बार-बार मांग करने के बाद इसको लेकर प्रखंड शैक्षणिक आंकड़ा प्रबंधन केंद्र मैरवा द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि हर हाल में 8 मई तक बीआरसी में जमा कर दें। इस संदर्भ में बताते हैं कि राज्य सरकार की योजनाएं इसी छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र के आधार पर छात्रों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाती है। विदित हो कि मैरवा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा, प्राथमिक विद्यालय खैरा, मदरसा इस्लामिया बभनौली, मध्य विद्यालय मैरवा धाम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, नया प्राथमिक विद्यालय फरछुई, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कबीरपुर, प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर, कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितमठ तिवारी टोला, टाउन मध्य विद्यालय मैरवा और मदरसा इस्लामिया मैरवा शामिल है। बार-बार इस प्रपत्र की मांग करने के बावजूद इन विद्यालय में और मदरसे से यह पर पत्र बीआरसी में नहीं जमा किया गया। इसके बाद निर्देश जारी कर कहा गया है कि निर्धारित अंतिम तिथि तक छात्त्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र बीआरसी में जमा नहीं करते हैं तो इसके लिए जिम्मेवार प्रधानाध्यापक के विरुद्ध वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा।
आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : चैपपुर ओपी क्षेत्र के ग्राम छितौली में सोमवार की रात आई एक बरात के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर कुछ युवकों में मारपीट शुरू हो गई, जिससें भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि द्वारपूजा के बाद सभी बराती जनवासे में पहुंचे। इसके बाद वहां आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होने लगा। इसी बीच कुछ युवकों ने गीत की फार्माइश की। इसको लेकर बराती एवं ग्रामीणों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। कुछ ही देर में मारपीट भी होने लगी। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।