परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम मुड़ा गांव में मंगलवार को दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति पुरूषोत्तम मुड़ा गांव निवासी जगदीश प्रसाद है। घायल का इलाज रेफरल अस्पताल सिसवन में कराया गया।
भगवानपुर से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के भिखपुर भगवानपुर में साेमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। बताते हैं कि बाइक मालिक उसरी खुर्द निवासी विनोद यादव नेवता करने भिखपुर भगवानपुर निवासी मुचकुन सिंह के घर गया था, तभी यह घटना घटी। इस संबंध में उसने थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है।
गड्ढे से पांच लीटर शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर वार्ड नंबर 3 से गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि करीब 7.30 बजे स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 5 लीटर महुआ का शराब बरामद किया। शराब रामकेवल बीन की झोपड़ी में जमीन खोदकर छुपाया गया था। शराब बेचने का काम उसकी पत्नी लवनी देवी करती है, जो पुलिस की भनक लगते ही भाग गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सहित अन्य पुलिस पर बल तैनात थे।
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के बागियों का गांव बंगरा स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय में रमजान के पाक महीना में मंगलवार की संध्या 6.30 बजे दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी रघुबीर सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य भूमिका में रिटायर्ड फौजी इदु मियां है। उक्त कार्यक्रम लगभग हर साल ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मारपीट में चार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर लखराज टोला में मंगलवार की शाम सगे पट्टीदारों ने भूमि विवाद को ले जुन्ना अंसारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी शाहिदा खातून, उजन खातून, पुत्र शमशेर और शायद लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज गोरेयाकोठी अस्पताल में चल रहा है। घायल महिला शाहिदा खातून ने गांव के ही सगे सरफुद्दीन अंसारी, आजाद अंसारी, नूर निशा तमन्ना समेत अन्य को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
समन्वयकों की बैठक में मिले कई निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन सोमवार को बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में समन्वयकों की बैठक हुई। बैठक में मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने, पुस्तक की राशि बच्चों के खाते या 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की राशि उनके अभिभावकों के खाते में भेजने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पोशाक, छात्रवृति वैसे बच्चों की खाते में भेजने, जिन बच्चों का अब तक आधार कार्ड किसी भी कारण से नहीं बन सका है या खाते नहीं खुल सका, पंचायत स्तर लगने वाले शिविर या आसपास किसी जगह से बच्चों को आधार कार्ड बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने, शिक्षकों को इस कार्य में सहयोग करने का दिशानिर्देश दिया गया। जिन बच्चों का खाता नहीं खुल पाया वैसे बच्चों को माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ जोड़वाने या आधार लिंक कराने, पोषाक, छात्रवृत्ति की सूची बनाने आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में समन्वयक जितेंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, विनय कुमार, विनय कुमार साह, पंकज कुमार सिंह, विंध्याचल तिवारी आदि उपस्थित थे।
शिक्षिकाओं द्वारा दूसरे दिन भी किया गया मतदाता जागरूकता
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के सभी शिक्षिकाओं को प्रत्येक बूथ क्षेत्र में जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्य सोमवार से किया जा रहा है। वही मंगलवार को भी प्रत्येक सीआरसीसी से सभी स्कूलों से नामित शिक्षिकाओं को इस कार्य के लिए देखा गया। वही शिक्षिकाएं सम्बन्धित बूथ के मतदाता सूची लेकर मतदाताओं के घर पहुंच स्विप टोपी लगाकर कर उनको अपने मताधिकार के प्रयोग की जानकारी दे कर उनसे हस्ताक्षर करवाया। साथ ही उनके इस हस्ताक्षर के साथ उनके मोबाइल नम्वर भी अंकित किया। इस कार्य को शीघ्र कर कार्यालय को सौंप देने का भी निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर सुमन कुमारी,गायत्री देवी, नूर फात्मा, जीनत फातमा, सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
छोटका माझा में दो मकान जला, एक अधेड़ झुलसा
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा में सोमवार को कूड़े से उड़ी चिंगारी से एक आवासीय झोपड़ी समेत दो मकान को अपने आगोश में ले लिया जिससे मकान में रखे अनाज, कपड़ा समेत 60 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सामान बचाने की कोशिश में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। उसका इलाज तितरा के प्राइवेट क्लीनिक में किया गया। इस संदर्भ में बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा वार्ड संख्या छह में जलाए गए कूड़े से निकली चिंगारी ने शहाबुद्दीन मियां के आवासीय झोपड़ी को जला डाला। धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। इसकी सूचना मैरवा थाना को दी गई। थाना में मौजूद छोटा अग्निशामक को वहां भेजा गया। अग्निशामक और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, तब तक पास के ओसिहर चौहान के घर भी आग की चपेट में आ गया। घर में रखे सामान को निकालने की कोशिश में ओसिहर चौहान झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए तितरा के एक निजी क्लीनिक में लाया गया। इस अगलगी में खाने का सामान बर्तन और कपड़े समेत अन्य सामान जल गई। सूचना मिलते ही विधायक समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि वहां पहुंचे। अंचलाधिकारी ने कर्मी को भेज कर क्षति का आंकलन कराया। उधर मैदनिया और तितरा में भी आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। पहले मैदनिया में आग लगने की सूचना थाना को मिली। वहां अग्निशामक दस्तक भेजा गया। अभी आग बुझा भी नहीं था कि तितरा में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली।अग्निशामक दस्ता को पुलिस ने सूचित किया कि मैदनिया में आग बुझाने के बाद फौरन तितरा के लिए रवाना हो जाए। उधर ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में किया गया।
छापेमारी में चोरी की बोलेरो समेत चार वाहन बरामद, तीन गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर चोरी की एक बोलेरो तथा तीन बाइक बरामद की है। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी की है। पुलिस की इस सफलता से मैरवा थाना क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा। गत कुछ महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक बाइक और कई चार पहिया वाहन की चोरी हुई थी। पुलिस मान रही है कि इस गिरफ्तारी और वाहन बरामदगी के बाद क्षेत्र से वाहनों की हुई चोरी का भी सुराग मिल सकेगा और वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लग जाएगा। इस संदर्भ में बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए तीन में से दो पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में दरौली थाना क्षेत्र के पतौआ बुजुर्ग का रवि सिंह, मैरवा थाना क्षत्र के इंग्लिश गांव के विशाल कुमार सिंह और वृंदावन बरासो का मनीष कुमार शामिल है।
हरिबलमा भूमि विवाद में मारपीट को ले प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हरिबलमा गांव में शनिवार की शाम भूमि को बेचने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में हरिनाथ प्रसाद तथा उनकी भतीजी अंजली कुमारी को गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी राजकिशोर समेत आधा दर्जन लोगों ने बाइक से पहुंच लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था।इस मामले में हरिनाथ प्रसाद ने हरखौली निवासी राजकिशोर सिंह अमित कुमार, पप्पू कुमार, आरती देवी को नामजद किया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।