परवेज़ अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव में 12 मई को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए चयनित शिक्षिका सोमवार को भी घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक की। सोमवार को बूथ संख्या 276 पर बीएलओ विनोद कुमार सिंह, दारौंदा के बूथ संख्या 225 एवं 226 मकतब पर बीएलओ मिथिलेश कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय सिरसांव में बूथ संख्या 224 एवं मध्य विद्यालय दारौंदा के बूथ संख्या 222 पर बीएलओ रामकिशोर राम, बूथ संख्या 277 पर बीएलओ मुकेश कुमार एवं 278 बीएलओ कामता मांंझी, रमसापुर में बीएलओ सर्वजीत राम, रुकुंदीपुर में बीएलओ कुमार विभव सहित प्रखंड के 127 बूूूथों पर चयनित शिक्षकों द्वारा मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का विरतण किया जा रहा है। पर्ची पर बीएलओ का हस्ताक्षर एवं मुहर लगाया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि इस कार्य में लापरवाही की शिकायत मिली तो उस क्षेत्र के बीएलओ पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पहचान पत्र भी नहीं होगी तो मतदाता पर्ची से भी मतदान कर सकते हैं, क्योंकि इस मतदाता पर्ची पर बीएलओ हस्ताक्षर एवं मुहर लगा रहता है। इसलिए 9 मई तक इस पर्ची को मतदाता के घर तक पहुंचा देने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पतार के छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों ने सोमवार को पदयात्रा निकाल मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह ने किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि रैली पोक्षक क्षेत्र डेहुरा, भरटोलिया, पतार गोला, पतार चट्टी, धर्मवा सहित अन्य गांव का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने “सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, नागरिकों की है पहचान सबसे पहले मत का दान आदि का नारा लगाया हुए 12 मई को हर हाल में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामसागर सिंह, विकल्प विकास, रामप्रसाद सिंह, वीरेंद्र बैठा, मीना देवी, प्रमिला कुमारी, आबिद रजा सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं सुनिश्चित करें : एसडीओ
परवेज़ अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव में अब मात्र पांच दिन शेष रह गए हैं। अधिकारियों का दौरा, बैठक का दौर जोर पकड़ रहा है। सोमवार को एसडीओ मंजीत कुमार ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित कर लें। कहीं कोई कमी नहीं रह जाए इस पर पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदाताओं को किसी प्रकार की शिकायत न मिले। यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित सेक्टर पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, चापाकल, भवन सुनिश्चित कर लेना है।साथ ही मतदान कर्मियों को भोजन बनाने के लिए रसोइयों की नियुक्ति हो जानी चाहिए। एसडीओ ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उनके लिए ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर की व्यवस्था मतदान केंद्र पर रहनी चाहिए। वहीं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उनके-उनके क्षेत्रों में जिलाबदर, सीसीए, 107 की कार्रवाई भी सुनिश्चित कर लें। बैठक में एसडीपीओ हरीश शर्मा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह, बीडीओ डॉ. अभय कुमार, बीडीओ, मुकेश कुमार सहित महाराजगंज, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, भगवानपुर, गोरेयाकोठी प्रखंड के सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
शत-प्रतिशत पुस्तकों की राशि बच्चों के खाते में भेजें
परवेज़ अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन सोमवार को बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में समन्वयकों की बैठक हुई। बैठक में मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने, पुस्तक की राशि बच्चों के खाते या 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की राशि उनके अभिभावकों के खाते में भेजने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पोशाक, छात्रवृति वैसे बच्चों की खाते में भेजने, जिन बच्चों का अब तक आधार कार्ड किसी भी कारण से नहीं बन सका है या खाते नहीं खुल सका, पंचायत स्तर लगने वाले शिविर या आसपास किसी जगह से बच्चों को आधार कार्ड बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने, शिक्षकों को इस कार्य में सहयोग करने का दिशानिर्देश दिया गया। जिन बच्चों का खाता नहीं खुल पाया वैसे बच्चों को माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ जोड़वाने या आधार लिंक कराने, पोषाक, छात्रवृत्ति की सूची बनाने आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में समन्वयक जितेंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।
चंवर में आग लगने से हजारों रुपये की खर जलकर राख
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पडरौना गांव के दक्षिण चंवर में रविवार की रात करीब आठ बजे आग लगने से करीब हजारों रुपये के खर जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में जमील सैफी, राम प्रवेश प्रसाद, जगदीश प्रसाद सहित दर्जनों लोगों के खेतों में लगे खर जिसकी कीमत दो हजार रुपये से अधिक है जलकर राख हो गए। पड़रौना गांव निवासी प्रमुख पति ऐनुल सैफी, रवींद्र यादव, विजय सिंह, परशुराम पांडेय, अमीरुल्लाह सैफी, ललन यादव, डॉ. शाहिद अली खान, रियाज अहमद, प्रभु चौधरी आदि ने बताया कि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया, वरना आग गांव जिस तरह आगे बढ़ रही थी उससे भारी नुकसान हो सकता था।
मोदी मोदी का नारा संकेत देता है, मोदी फिर पीएम बनेंगे : शाह
परवेज़ अख्तर/सिवान : देश में भाषा अनेक है, विचार अनेक है, लेकिन सभी जगह एक ही नारा है, मोदी-मोदी। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा, लेकिन विरोधी मातम में थे। देश की बागडोर एक मजबूत पीएम के हाथों में है। उक्त बातें सोमवार को बसंतपुर क्रीड़ा मैदान में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही। मोदी-मोदी के नारों के बीच बोलते हुए शाह ने कहा कि 294 लोकसभा चुनाव क्षेत्र का दौरा कर महाराजगंज आया हूं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी 18 घंटे काम करते हैं, वहीं थोड़ी गर्मी क्या आई राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं। उन्होंने विकास योजनाओं की भी चर्चा की। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने की तथा संचालन पूर्व प्रत्याशी देवेशकांत सिंह ने किया। सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जनक राम, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, हेमनारायण साह, वरिष्ठ जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल नारायण सिंह, सच्चिदानंद राय, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जनक सिंह, डॉ. देवरंजन सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, वीरेंद्र ओझा, रमेश प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, अल्ताफ आलम, अभिमन्यु सिंह, चितरंजन शर्मा, अजीत सिंह,राणा प्रताप सिंह डब्ल्यू, केशव सिंह, दिलीप भारती, अवधेश पांडेय, डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार, शशिभूषण सिंह, त्रिभुवन राम, रिंशु पांडेय, चुनचुन सिंह, संजय सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र बाबा आदि शामिल थे।
सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट जारी,डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
परवेज़ अख्तर/सीवान :- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा सोमवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किए जाने पर डी ए वी शताब्दी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक बार पुनः अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बूते सफलता का परचम लहरा दिया है। इस बाबत स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में स्कूल की सफलता शत प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर मयंक राज (98%), द्वितीय स्थान पर अंकित राज (97.4%) जबकि तृतीय स्थान पर 96.4% अंकों के साथ क्रमशः देव ज्योति, आशीर्वाद कुमार एवं मानसी सिंह ने अपना कब्जा जमाया। प्राचार्य श्री पाठक ने बताया कि कुल चार छात्रों ने गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक (100/100), जबकि एक छात्र ने संस्कृत विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया, सामाजिक विज्ञान विज्ञान में चार छात्रों ने 99 अंक एवं कंप्यूटर साइंस में तीन छात्रों ने 99 अंक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दसवीं की इस परीक्षा में कुल 406 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 63 छात्रों ने 90 से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किया, वहीं 78 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच जबकि 80 छात्रों ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच अंक हासिल कर सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर लिया। परीक्षा परिणाम के घोषित होते ही डी ए वी पब्लिक स्कूल, कंधवरा परिसर में जश्न का माहौल कायम हो गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रणधीर सिंह, राकेश चौधरी, कमलेश तिवारी, कमलेश चौबे, जैन कुमारी, कुलवंती कुमारी, मेघनाथ राय, चन्दन कुमार, जे एन जेना, विजय वर्मा, नवीन कुमार, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार, के के मिश्रा, रजनीकान्त पांडे, अजय पाण्डेय, बिपिन कुमार एवं गौशाला रोड प्रभारी हरि शंकर श्रीवास्तव के साथ अनेक अभिभावक भी मौजूद रहे।
लालू राबड़ी के जंगल राज के प्रयोगशाला में विकास का रसायन तैयार कर रहा एनडीए.अमित शाह
परवेज़ अख्तर/सीवान :- एनडीए प्रत्यासी कविता सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सिवान के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लालू राबड़ी के जंगल राज के प्रयोगशाला में विकास का रसायन तैयार कर रहा एनडीए और आज सिवान में खुशहाली समृद्धि और शांति के साथ सुरक्षा का वातावरण है भाजपा अध्यक्ष ने लालू राबड़ी के शासनकाल का स्मरण दिलाते हुए सीवान के लोगों से हाथ उठाकर पूछा कि क्या वे लालू राबड़ी का जंगल राज लाना चाहते हैं या नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं सिवान के धरती पर आकर धन्य हो गया । देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमाकांत सिंह की धरती है। उन्होंने पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य की धरती को को नमन करते हुए कहा कि यह धरती वीरो की धरती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कंयाकुमारी तक मोदी मोदी का गूंजायमान हो रहा है यह नारा चुनावी नारा नहीं है यह नारा देश के सवा करोड़ जनता के हृदय का आशीर्वाद है उन्होंने बताया कि2 3 मई 2019 को जो मतगणना होगी वह मोदी को दुबारा पीएम बनाने के लिए होगी। केंद्र और प्रदेश के डबल इंजन सरकारों द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की 133 योजनाएं गरीब किसान बेरोजगार नौजवान मजदूरों के लिए चलाई गई है़ जिसका सीधे-सीधे लाभ देश की जनता को मिलना है। उन्होंने पाकिस्तान दौरा आतंकवाद के विरोध में केंद्र सरकार के जवाबी कार्रवाई को भी श्रृंखला बद्ध उपस्थित जनसमूह के सामने रखा उन्होंने उपस्थित लोगों को जंगलराज से मुक्ति के लिए कविता सिंह को निर्वाचित करने का अह्वान करते हुए कहा कि आज के 10 साल पहले सिवान कि जनता ने शहाबुद्दीन को समाप्त कर दिया था जिसे सिवान के सांसदों प्रकाश यादव ने बड़ा संघर्ष के बाद सुख शांति कायम किया लेकिन कुछ अवांछित तत्वों ने शहाबुद्दीन के जंगल राज खोती लाना चाहते हैं उन्होंने जनता से संकल्प दिलाया कि सिवान को विकास ओम शांति के रास्ते पर ले जाएंगे या जंगलराज की तरफ उपस्थित जनसमूह विकास और शांति का संकल्प लिया। उसके बाद अमित का लालू राबड़ी से 15 वर्ष के जंगल राज कि चर्चा करते हुए कहा कि लालू राबड़ी ने सिवान को जंगलराज की लेबोरेटरी बना दी थी जिसे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के दौर में विकास की लेबोरेटरी बनाई गई ।सांसद ओम प्रकाश यादव द्वारा सीवान के लिए दो लाख गरीब परिवारो को उजला गैस के योजना की अंतर्गत कैलेंडर 12,000 गरीब लोगों को आयुष्मान नियोजन अंतर्गत इलाज 25,000 आवासीय मकान 4 .70गरीबों को शौचालय महाराजगंज मसरत रेल खंड के अधिकारी करण एवं गोपालगंज सिवान छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण समिति भाग में मेडिकल कॉलेज की स्थापना चुनाव आचार संहिता के कारण मेडिकल कॉलेज का काम अधर मे है चुनाव समाप्त होते हैं मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू हो जाएगा उन्हें जनता को विकास राज्य जंगल राज का अंतर समझाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में सिवान ही नहीं पुरे देश में सुशासन का राज आज है उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पटना के गांधी मैदान से नरेंद्र मोदी से पूछा था कि आपने बिहार को क्या दिया तो मैं बताना चाहता हूं कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने बिहार को 193 हजार रुपए पांच बरस में दिए थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 5 वर्ष में बिहार के लिए 660550 करोड रुपए देकर के अपना बिहार के प्रति प्रेम दर्शाया है। इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सांसद ओम प्रकाश यादव विधानसभा के मुख्य सचेतक तारकेश्वर प्रसाद आनंद पाठक विधायक व्यास देव प्रसाद विधायक श्याम बहादूर सिंह रमेश सिंह कुशवाहा विधान पार्षद टून्ना जी पांडेय पूर्व विधायक रामायण माझी भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल लोजपा जिलाध्यक्ष विर बहादुर सिंह जदयू नेता अज सिंह मुजफ्फर इमाम नगर परिषद अध्यक्ष सिंधु देवी जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी धर्मेंद्र मिश्रा सुधीर जैसवाल राहुल तिवारी अनुराधा गुप्ता लिसा लाल राजेश फिर बात संजय पांडे छोटी सी रमाकांत पाठक विनोद तिवारी संभू प्रसाद कांति सिंह सुशीला देवी अमित सिंह सोनू समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।
तीन बाइक क्षतिग्रस्त
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हरीबलमा गांव में शनिवार की शाम भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें हरिनाथ प्रसाद और उसकी भतीजी अंजली कुमारी घायल हो गए। घटना का कारण नवरसा का जमीन बताया जाता है। बताया जाता है कि मीरगंज थाना के हरखौली निवासी राज़किशोर सिंह, पपू कुमार, अमित कुमार सहित एक दर्जन लोग चार बाइक से पहुंचे और हरिनाथ और उनकी भतीजी को हॉकी स्टीक एवं लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। साथउनकी भतीजी के गले से सोने की चेन छीन लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने हमलावरों की तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। हरिनाथ प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर राजकिशोर सिंह सहित अन्य लोगों को आरोपित किया है।
भूमि विवाद में मारपीट, तीन घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : ओपी क्षेत्र के बसौली गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें पट्टीदारों ने राम नारायण राय, मोतीलाल राय और राहुल कुमार राय को मारपीट कर घायल कर दिया।तीनों घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।