परवेज़ अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के बाड़ी सराय शेखपुरा स्थित नहर के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घायलों में हुसैना बंगरा निवासी दिलीप साह तथा नीतीश कुमार यादव बताया जाता है। दिलीप साह अपनी बाइक से उसरी बाजार अपने कपड़ा की दुकान पर आ रहा था और नीतीश कुमार बाइक से अपने घर लौट रहा था तभी संतुलन खोलने से आपस में टकरा गए।
संपत्ति जलकर राख
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के तरवारा जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के दीनापट्टी गांव के अनुसूचित टोला में रविवार की दोपहर अचानक आग लग जाने सेबंधु मांझी एवं बंगाली मांझी की झोपड़ी जल कर राख गई। इस दौरान झाेपड़ी में रखे कपड़ा, चौकी समेत करीब 15 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते झोपड़ी में रखे गए कपड़ा, चौकी समेत करीब 10 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
परशुराम जयंती की सफलता को ले बैठक
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में रविवार कोमहंथ भगवानदास महाराज की अध्यक्षता में ब्राह्मण संघ की बैठक हुई। बैठक में 7 मई को आयोजित परशुराम जयंती मनाने पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम के वंशज ब्राह्मण समाज उनके आदर्शों पर चल कर ही समाज एवं राष्ट्र की सेवा करेंगे। बैठक में महंथ भगवान दास महाराज, अनुरंजन मिश्रा, परशुराम पांडेय, सुरेश पांडेय, मदन पाठक, धनु पांडेय, सुमंत पांडेय, जयशंकर पांडेय, अशोक पांडेय, युगुल किशोर मिश्रा, अवध कुमार मिश्रा, भोलू तिवारी,शत्रुघ्न पांडेय, अक्षयवर पाठक, हीरा मिश्रा सहित उपस्थित थे।
डकैती कांड से परिजन सहित पूरे गांव में दहशत का माहौल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के घुरघाट मठिया में शनिवार की रात करीब 12.15 बजे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक डकैतों ने मुनेश्वर भारती के घर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर परिवार के सदस्यों की पिटाई भी की। डकैतों ने सवा लाख से अधिक की संपत्ति की लूट की है। इस मामले में पीड़ित सपेंद्र भारती ने बताया कि डकैतों की संख्या करीब 15-16 थी। सभी कपड़े से मुंह बांधे हुए थे। सबसे पहले डकैतों ने एक पार्टी विशेष को वोट देने के बारे में कहा। जब परिजनों ने कहा कि हम तो वहीं वोट करेंगे जहां पूर्व से करते आए हैं तो डकैतों ने रॉड से मारकर परिजनों को घायल कर दिया।
अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 15 लीटर शराब के साथदो लोगों को गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 15 लीटर शराब के साथदो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति कोइरीगांवा महादलित टोला निवासी राजकुमार मांझी बताया जाता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिलीकि कोईरीगांवा के दुसाध टोली में शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने छापामारी की जहां राजकुमार मांझी को रंगे हाथ 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। वहींं दूसरा मामला चोरी के आरोपित कांड संख्या 140/19 के आरोप गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी पप्पू आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, जेल
परवेज अख्तर/सिवान : बघौनी पंचायत के फरीदपुर में गुरुवार की शाम करीब छह बजे दो पट्टीदारों के बीच चापाकल के विवाद में झड़प हो गई थी, इसमें अंजनी कुमारी, उसकी मां कांति देवी तथा सुरेश साह घायल हो गए थे। इस मामले में कांति देवी ने कृष्णा साह, अमरजीत साह, प्रीति कुमारी, लीलावती देवी,दीपू कुमार और विष्णु साह के विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 123/19 दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्णा साह एवं अमरजीत साह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
एक कार जब्त, दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस को शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा के निकट बंकुल घाट पर 325 पीस देशी शराब, तीन बाइक और एक कार सहित दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंकुल निवासी जितेंद्र कुमार सिंह तथा खामपार थाना के कवल राय टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता है। ये दोनों बाइक से शराब लेकर आ रहे थे, तभी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया। वहीं एक बाइक चालक तथा कार चालक गिरफ्तारी के डर से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया
युवती को किया बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट स्थानीय पुलिस ने शनिवार की दोपहर चार दिन पूर्व से प्रेमी के साथ गायब युवती को मलमालिया से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि एक गांव की युवती चार दिन पूर्व सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव के एक युवक के साथ गायब हो गई थी। युवती के पिता ने इस मामले में थाने में आवेदन देकर उक्त युवक के विरुद्ध पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर शनिवार को उक्त युवती को विवाहिता के रूप में मलमलिया चौक से बरामद किया गया।
तीन जगहों पर होगा अर्द्धसैनिक बलों का ठहराव
परवेज अख्तर/सिवान: आसन्न लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बसंतपुर प्रखंड के तीन विद्यालयों में अर्द्ध सैनिक बलों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। इसमें उच्च विद्यालय बसंतपुर, उच्च विद्यालय समरदह तथा आदर्श मध्य विद्यालय बसंतपुर में ठहराव को लेकर बीडीओ मो. आशिफ ने भौतिक सत्यापन कर समरदह उच्च विद्यालय में रैंप बनवाने तथा आदर्श मध्य विद्यालय बसंतपुर में शौचालय की संख्या बढ़ाने का आदेश दे चुके हैं। बीडीओ ने बताया कि तीनों जगह बिजली, पानी एवं शौचालय का समुचित व्यवस्था की जा रही है।
शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम जतौर बाजार में शराब बेचते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वे दोनों मछली की आड़ में दुकान के पीछे शराब बेच रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस छापेमारी कर 60 बोतल देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज जतौर गांव निवासी रवि प्रजापति तथा पिंटू प्रजापति शामिल हैं।