परवेज अख्तर/सिवान : एनडीए खुले तौर पर छद्म राष्ट्रवाद का सहारा लेकर सांप्रदायिक बातें कर रहा है। उसके राष्र्टवाद में दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यक गायब है। किसानों के मुद्दे, युवाओं के मुद्दे और महिलाओं के मुद्दों पर एनडीए के लोग कोई बात नहीं करना चाहते हैं। इस बार का चुनाव बहुत हीं महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में रोजी-रोटी दांव पर है। एनडीए एक तरफ लोकतंत्र की बात करता है, तो दूसरी ओर वह कई तरह से संविधान पर हमले कर रहा है। उनकी आस्था लोकतंत्र में नहीं है। सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वालों को दबाया जा रहा है। उक्त बातें रघुनाथपुर के राजपुर तथा हुसैनगंज के एमएस हाई स्कूल परिसर में शनिवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने चुनावी जनसभा के दौरान कही। वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है। नरेंद्र मोदी के नाक के नीचे सामंती ताकतों द्वारा संविधान की प्रतियां जला दी गईं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आरक्षण से वंचित करने का षड्यंत्र
परवेज अख्तर/सिवान : वर्तमान सरकार द्वारा पिछड़ों, अति पिछड़ों तथा अनुसूचित जाति को आरक्षण से वंचित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है। हमारी लड़ाई सांप्रदायिकता, कट्टरवादिता तथा सद्भावना बिगाड़कर देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न करने वालों से है। मेरी प्राथमिकता जिला को देश के अग्रणी जिले की श्रेणी में शामिल करना होगी। उक्त बातें लोकसभा की राजद प्रत्याशी हिना शहाब नें शनिवार को शहर के श्रद्धानंद बाजार व सदर प्रखंड के महोद्दीपुर, बढ़ेया, धनौती, पकड़ी मकरियार, भरथुुई, अघैला, पचलखी, अंगौता, हरिबलमा, मुहम्मदपुर, रामपुर, बिशुनपुर, बांसोपाली, बालचंदहाता, मोलनापुर, गोपलापुर व रामापाली समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क केे दौरान कही।
जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को मांझी एवं मशरख प्रखंड के मरहरपुल, मरहा टोला, पशुराम नटवर, मांडीपुर खुर्द, मांडीपुर कला, नवलपुर, डुमरसन सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान सिग्रीवाल ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी पार्टी जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करना चाह रही है, लेकिन जनता सब जानती है। कहा कि अब झांसे में नहीं आना है। सिग्रीवाल ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष के लाेग महंगाई, सड़क, बिजली और सुरक्षा की बात नहीं कर रहे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश में हीं नहीं पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।
छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड क्षेत्र के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। यह रैली प्रखंड कार्यालय होते हुए मेन रोड, स्टेशन चौक, थाना रोड, मझौली रोड होते हुए विद्यालय पहुंची। इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। इसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी, शिक्षक अनिल तिवारी, सुभाष मल्ल, नीलमणी पांडेय, शकुंतला चौरसिया, माया पांडेय, गंगेश रंजन, परमहंस पांडेय आदि उपस्थित थे।
पुलिस आब्जर्बर ने किया बूथों का निरीक्षण, मतदाताओं से की बात
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 12 मई को जिले में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। शनिवार को ऑब्जर्वर देवाशीष धर ने पुलिस अधिकारियों और बीएलओ के साथ आधा दर्जन बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी पहलुओं का जायजा लिया। मतदान केंद्र से पुलिस केंद्र की दूरी, मतदान कर्मी के ठहराव की व्यवस्था, केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने उच्च विद्यालय चैनपुर, मध्य विद्यालय चैनपुर, मध्य विद्यालय गंगपुर सिसवन स्थित बूथों का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से पूछताछ की उन्हें मत देने से संबंधित कोई धमकाता तो नहीं है। उन्होंने सीओ इंद्रवंश राय को कई प्रकार के दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में ओपी प्रभारी राकेश कुमार, सिसवन थानाध्यक्ष आरबी यादव अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
ग्रामीणों ने कालाबाजारी को ले जाते दो बोरा चावल पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के रामपुर के जनवितरण प्रणाली दुकानदार राकेश कुमार कुशवाहा द्वारा जनवितरण प्रणाली का 14 बोरा चावल हरिहरपुर के निलंबित डीलर भैरव सिंह के साथ बेच दिया गया। भैरव सिंह 12 बोरा चावल लेकर चले गए थे और दो बोरा चावल बाइक से ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों को इसकी भनक मिली। ग्रामीणों ने उन्हें बाइक से दो बोरा चावल ले जाते समय रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी सूचना सीओ सह एमओ विकास कुमार सिंह जामो थानाध्यक्ष सूरज कुमार को दी। मौके पर पहुंचे सीओ एवं थानाध्यक्ष ने डीलर की बाइक को चावल समेत जब्त कर लिया और निलंबित डीलर भैरो सिंह के घर पर छापामारी की। इस दौरान भैरव सिंह भागने में सफल रहा, लेकिन उसने फोन से कहा कि खरीदा गया चावल जामो थाना क्षेत्र के चिथई निवासी जमींदार भेरिहर के यहां रखा गया है। पुलिस एवं सीओ ने मौके पर जमींदार भेरिहर के यहां छापामारी कर चावल को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मासूम को ट्रक ने रौंदा, मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना के कचनार सिमसिमिया पुल के समीप शुक्रवार को ट्रक के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक यूपी के बलिया जिले के व्यासी थाने के व्यासी गांव निवासी लालू यादव का पुत्र पीयूष कुमार (8) बताया जा रहा है। वह अपने मामा के यहां एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी धीरज यादव के घर शादी समारोह में शामिल होकर अपने मौसी के घर सिसवन थाने के कचनार सिमसिमिया निवासी शेषनाथ यादव के घर आ रहा था, तभी ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया। बच्चे को तड़पता देख आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। चना मिलते ही परिजन कचनार गांव पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मचा हुआ
अपहरण कर भाग रहा युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 मई को महाराजगंज के आकिल टोला से बरात में शामिल एक बच्ची को अगवा कर अपने संग ले जा रहे युवक को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक आकिल टोला निवासी मनीष कुमार है। सूचना के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की पिटाई भी की थी। इस मामले में मासूम के चाचा ने मनीष कुमार को आरोपित किया है।
मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल आधा दर्जन मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में चार मामलों की सुनवाई हुई ।जबकि अपर जिला सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में दो सेशन मामलों की सुनवाई की गई। सेशन अदालत ने ज्ञानी मोड़ के निवासी सुरेश सिंह की हत्या से जुड़े मामले में अभिलेख का अवलोकन करने के पश्चात अभियोजन पक्ष को गवाही कराए जाने का निर्देश दिया। एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में संक्षिप्त सुनवाई हुई। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में चार मामलों की सुनवाई की गई।अदालत ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष की उपस्थिति में संक्षिप्त सुनवाई की। तत्पश्चात सभी मामलों में सुनवाई हेतु दूसरी तिथि निर्धारित कर दी। ज्ञात रहे कि चुनाव कारणों से जिला प्रशासन ने विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह का सुरक्षा गार्ड वापस ले लिया है, जिसके वजह से विशेष लोक अभियोजक कुछ दिनों से विशेष अदालत नहीं पहुंच पा रहे हैं।
पीपा पुल ध्वस्त, बिहार व यूपी के बीच
परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुक्रवार को जलस्तर में बढोतरी के कारण ध्वस्त हो गया,इस कारण पीपा पुल के सहारे बिहार व यूपी के बीच आवागमन बाधित हो गई। पीपा पुल के ध्वस्त हो जाने की सूचना मिलते ही यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पीपा पुल कर्मी चार चक्का गाड़ियों का आवागमन रोक कर मरम्मत का कार्य मे जुट गए। जिस तरह से सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है उससे लगता है कि पीपा पुल से अब आवागमन नहीं हो पाएगा। बताते चलें कि सरयू नदी में विगत 15 दिनों से जल स्तर मे लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को आई तेज आंधी व पानी से सरयू नदी में एक बारगी जल स्तर मे काफी वृद्धि हो गई और तेज बहाव होने लगा, इससे दोनों तरफ के किनारे कटाव से संपर्क छूट गया और आवागमन बाधित हो गया। पुल के मरम्मती का कार्य खबर प्रेषण तक जारी था। जिले के दक्षिणाखंड मे प्रवाहित हो रही सरयू नदी पर बने पीपा पुल बिहार सिवान जिला के दरौली एवं यूपी के बलिया जनपद के खरीद गांव को जोड़ती है। यह पीपा नदी के जल स्तर. कम हो जाने पर उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रति वर्ष दिसंबर माह मे बनाया जाता है और मई माह में पीपा पुल हटा दिया जाता है।