परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली पंचायत के रसूलपुर टाड़ी से मिल्की माधवापुर को जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री प्रयोग करने से नाराज ग्रामीण़ों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। निर्माण कार्य के करीब दो साल बाद भी सड़क निर्माण पूर्व नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया जा हा है। सड़क में कंक्रीट और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को राह चलने में परेशानी होती है। लोगों का कहना है
परीक्षा में बच्चों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया नाम रोशन
परवेज अख्तर/सिवान : सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते हुए परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। वहीं बच्चों के उत्कृष्ट अंक लाने पर उसके माता-पिता एवं गुरुजनों में खुशी देखी गई।बिहार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा मेंउत्कृष्ट अंकर लाकर अपने माता-पिता समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा कुमारी 90.4 प्रतिशत, आदर्श कुमार 86.6 प्रतिशत, अनुराग पाल 83.4 प्रतिशत, नेहा कुमारी 83.2 प्रतिशत, अनुज कुमार 82.2 प्रतिशत, श्रेया सलाेनी 81.6 प्रतिशत,रोहित कुमार पाठक 81.4 प्रतिशत, आर्यन तिवारी 80. 6 प्रतिशत एवं नीतीश कुमार शाक्या 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्य विनोद प्रसाद सिन्हाने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सफीकुर्ररहमान के पुत्र मो. अरसलान ने 80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
भूमि विवाद में दंपती घायल, छह नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में मारपीट हो गई, इसमें निवासी पन्नालाल मांझी तथा इनकी पत्नी उषा देवी घायल हो गई। पन्ना लाल मांझी ने थाने में आवेदन देकर पड़ोसी लोगों को आरोपित किया है, त्रिलोकी राम, संजय राम, लालती देवी, सीमा कुमारी, दुर्गावती देवी एवं सीमा देवी का शामिल हैं। उसने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी हमेशा दरवाजे पर कूड़ा फेंकते हैं। मना करने पर गाली गलौज एवं मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। उन्होंने मारपीट के दौरान पत्नी के गले से सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है।
भूमि विवाद में तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : ओपी क्षेत्र के खवासपुर गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में हीरा मोती देवी, दुर्गावती देवी और विजय साह गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दंगा कांड में नामजद को भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी शफीक खान तथा नबी खान को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को बुधवार को जेल भेज दिया गया। ये दोनों निजामपुर दंगा मामले में नामजद अभियुक्त हैं।
मामूली विवाद में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी पन्ना मियां (35) और सैफ अली (37) को उनके पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।
आवारा कुत्ते ने बालक को काटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी अरबाज हुसैन (10) गुुरुवार को पढ़कर घर लौट रहा था तभी आवारा कुत्तों ने विभिन्न जगहों कर काट लिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ उसे बचाया। उसका इलाज दरौली घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया।
बाइक से कट्टा व गोली बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना के हरपुर नहर पुल के समीप स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात्रि में गश्त के दौरान एक बाइक की डिक्की से कट्टा और एक गोली बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख बाइक चालक व उसका सहयोगी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मालूम हो कि थानाध्य आरके मंडल और एसआई सत्यनारायण सिंह रात्रि गश्त करते हरपुर नहर पुल के पास पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी देख अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके डिक्की को जब खोल तलाशी ली तो उसमें एक कट्टा और एक गोली पाया गया।
शहाबुद्दीन से जुड़े कुल तीन मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल तीन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में दो मामलों की सुनवाई हुई। सुरक्षा गार्ड नहीं होने की वजह से विशेष अदालत में विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह गुरुवार को भी अदालत नहीं पहुंचे। अभियोजन का दायित्व संभाल रहे सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा रामराज प्रसाद की उपस्थिति एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन की उपस्थिति में अदालत ने अभिलेख का अवलोकन किया और जरूरी दिशा निर्देश पारित कर दिया।