परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय परिसर में गुुुरुवार को बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता मेंबीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीएलओ को अपनेे-अपने मतदाता सूची एवं मतदाता पंंजी का वितरण किया गया। बीएलओं को घर-घर घुमकर मतदाताओं को मतदाता पंंजी वितरण करने का निर्देश दिया गया। बूथ आसपास के मतदाताओं का मोबाइल नंबर देने, दिव्यांंग मतदाता के प्रकार, ऐसे मतदाताओं का ठहराव का स्थल, बूूूथ की दूरी, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर की आवश्यकता है या नहीं, मतदाता दृष्टि बाधित है।
विरोध करने पर पत्नी पर जानलेवा हमला
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के पिनर्थु कला गांव में बुधवार की रात महिला द्वारा अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने चाकू से वार कर महिला को घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घायल महिला के पिता ने परिजनों के साथ पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया।
बाइक चोरी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर-मुबारकपुर निवासी रणधीर राम की पैशन प्रो बाइक बुधवार की रात्रि एक शादी समारोह से चोरी हो गई। बाइक मालिक ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।ली गई।
आग लगने से 13 रिहायशी झोपड़ी जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में गुरुवार की शाम आग लगने से 13 रिहायसी झोपड़ी जल कर राख हो गई। अगलगी में झोपड़ीं में रखे गेहूं भूसा, कपड़े, बर्तन, कागजात सहित करीब चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी में मनन साह, विद्या साह, महेश साह, रमेश राम, मोती राम, प्रमोद सिंह, त्रिभुवन सिंह, राम लाल राम, श्रीकांत राम, रामानंद राम, जे सिंह, लालबहादुर राम, बुलेट साह, हरिशंकर राम काी झोपड़ी जलकर राख हो गई। पीड़ितों ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। आग बुझाने के क्रम में रमेश राम घायल हो गए।
वर्तमान लोकसभा चुनाव राष्ट्रवादी व राष्ट्रविरोधी के बीच
परवेज अख्तर/सिवान : जनता की हर समस्या का समाधान और मजबूत राष्ट्र के लिए भाजपा का सत्ता में आना जरूरी है। वर्तमान लोकसभा चुनाव राष्ट्रवादी व राष्ट्रविरोधी के बीच हो रही है। पांच साल में एनडीए सरकार ने हर घर में बिजली, गैस कनेक्शन और शौचालय के लिए काम किया। सभी को आवास, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार देने का काम किया है। इसके उलट विरोधियों के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। उक्त बातें गुरुवार को गुठनी के लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व बड़हरिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, महमूदपुर के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही। सभा के दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त भारत देखना चाहते हैं, तो भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद ने पूर्व सरकारों की देश विरोधी नीतियों को कोसते हुए जनता से उनके झांसे में नहीं आने की अपील की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नवल किशोर राय ने कहा कि हमें निर्णय करना होगा कि देश मे एक मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार।
चुनाव कुर्सी के लिए नहीं है बल्कि देश, आरक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : यह चुनाव कुर्सी के लिए नहीं है बल्कि देश, आरक्षण और संविधान को बचाने के लिए है। नरेंद्र मोदी यदि दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो देश से लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। भाजपा देश में आरएसएस का कानून लागू करना चाहती है। मगर वे ऐसा होने नहीं देंगे। उक्त बातें बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जीएम हाई स्कूल के गांघी मजरुलहक स्टेडियम में महागठबंधन द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आज लालू जी शारीरिक रूप से यहां मौजूद नहीं है, लेकिन उनकी विचारधारा मौजूद है। लालू यादव को षडयंत्र के तहत मोदी व नीतीश कुमार ने जेल में बंद कर रखा है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने आरक्षण व संविधान से छेड़छाड़ किया तो इसका परिणाम बुरा होगा। जेल में बंद करने से लालू यादव डरने वाले नहीं हैं। तेजस्वी यादव नें कहा कि मेंरे पिता के बाद मेरे परिवार को डराने के लिए फिरकापरस्त ताकतों नें 30-35 केस करवा दिए, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कहा कि यदि हम नीति और सिद्धांत से समझौता कर लेते तो आज हम भी बिहार के सीएम होते, लेकिन सामाजिक न्याय के लिए उन्हें सौ बार भी सीएम की कुर्सी का त्याग करना पड़े तो वे त्याग करने के लिए तैयार हैं।
शासनकाल में बिहार का विकास तेजी से हुआ
परवेज अख्तर/सिवान : एनडीए के शासनकाल में बिहार का विकास तेजी से हुआ है। कल तक लालटेन और ढिबरी का सहारा लेने वाले आज दूधिया रोशनी का फायदा उठा रहें हैं। सड़क, पुल, पुलिया, बिजली आदि की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। पति-पत्नी के 15 साल की सरकार नें सूबे में कोई काम नहीं किया। सिर्फ और सिर्फ जनता से वोट और सत्ता लेकर सिर्फ धन अर्जन करने का काम किया है। आज जेल में हैं तो कहते हैं कि मुझे फंसा दिया गया है। उनके शासनकाल में लोग असहज महसूस करते थे। आज वहीं लोग निडर होकर काम कर रहे हैं। उक्त बातें सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते कही।
हर गांव विकास की दौड़ में सबसे आगे
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार को मांझी प्रखंड के मदनपुरा, कौरु, धौरु, घनी छपरा, दुर्गापुर, बहरीन सिंह के टोला, मांझी चट्टी, गुर्दा कला, शनिचरा बाजार, गढ़ बाजार सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान सिग्रीवाल ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। अपने संबोधन में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं चलाई। देश के विकास का काम किया।
लोकसभा की राजद प्रत्याशी हिना शहाब ने गुरुवार को पचरुखी
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा की राजद प्रत्याशी हिना शहाब ने गुरुवार को पचरुखी प्रखंड के माहपुर, बैशाखी, हरदिया, अहिरान, भेडियारी टोला, मिश्र टोला, भरतवलिया, नरहट, शम्भूपुर, सिसवां खाप, प्रेमहाता, बजरिया समेत दर्जनों गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। अपने संबोधन में हिना शहाब नें कहा कि एनडीए की हवा-हवाई बातों को अब जनता समझ चुकी है। विगत पांच वर्षों में एनडीए नें जनता को बरगलाने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और लोगों से भाजपाजनित सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं ने महागठबंधन के राजद प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, राजेश्वर सिंह, ललन यादव, कबीर यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, गब्बर यादव, लाल बहादुर सिंह, अली हुसैन, नुरूल हक, हसरत हुसैन, दारोगा खान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद थे।
पैक्स अध्यक्षों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन प्रखण्ड के सहकारिता विभाग के व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान चैनपुर अस्पताल से होकर सब्जी मार्केट, दुर्गा चौक,महावीर चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्त हुआ।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्षों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। मौके पर बीसीओ गोविन्द कुमार शर्मा, पैक्स अध्यक्ष शिवनाथ सिंह, मुकेश सिंह,कमलेश नारायण सिह, सरताज खान, विरेंद्र सिंह, शिवजी यादव, जगलाल ठाकुर, मुखदेव भगत, राजेश सिंह, एवं प्रबंधक जलील खान, दीलिप शर्मा, अनरूद्ध यादव, शैलेष यादव शामिल थे।