परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना रोड में रेफरल अस्पताल के निकट एक जूते-चप्पल के थोक विक्रेता की दुकान में रविवार की रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग इतनी भयावह थी कि करीब चार अग्निशामक और स्थानीय लोगों के तीन घंटा प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें देखते ही देखते आसपास की दुकानों में फैलने लगी। ऊपरी मंजिल में निवास करने वाले लोग बदहवास होकर मकान छोड़कर बाहर निकल गए। वहीं अगल-बगल के मकान को भी खाली करा लिया गया। काफी प्रयास के बाद भी जूते के दुकान मे जलने से कुछ भी नहीं बचाया जा सका। यह दुकान सिवान के पिंटू कुमार की है। वहीं आसपास की तीन अन्य दुकानें भी इस अगलगी से प्रभावित हुई हैं। उनको भी क्षति पहुंचा है। बताते हैं कि दुकान से धुआं निकलता देख कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना मिलते ही मैरवा थाना से पुलिस भी वहां पहुंच गई और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसकी सूचना थाने को दी गई। मैरवा थाना में मौजूद छोटा अग्निशामक बुलाया गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि छोटे अग्निशमन उसके आगे पस्त पड़ गया। फोन कर जीरादेई एवं सिवान से तीन और अग्निशामक मंगाया गया। चार अग्निशामक मिलकर करीब 3 घंटे में आग को बुझा सके। इस आगलगी मे दो लाख रुपये नकद के साथ लाखों रुपये के समान जलने की बात बताई जा रही है। बता दें कि 22 फरवरी 2014 को भी इसी भवन में आग लगी थी जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बंथु सलोना गांव में मंगलवार की संध्या मृत शैलेंद्र कुमार यादव का शव पहुंचते हैं गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो चुका है। मृतक का शव गांव पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । सभी ग्रामीण चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे।धनौती व मुहफ़्सील थाना के सीमा के सरावे गांव के चवर में मंगलवार की सुबह शव को बरामद किया गया।मृतक की पहचान उसके जेब में पड़े आधार कार्ड से की गई।मृतक के गर्दन पर फांसी लगाने का पहचान है जानकारी के अनुसार मृतक के गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या की गई है।परिजनों के अनुसार शैलेंद्र कुमार यादव का माजिल भाई की शादी की तैयारी को लेकर 28 अप्रैल को नरेंद्र पुर गांव में मिट्टी के बर्तन का बायना देने के लिए करीब दो बजे गया हुआ था और 29 अप्रैल कि संध्या मृतक ने फोन कर अपने परिजनों से कहा था कि मैं देर रात तक घर आऊंगा।लेकिन वह नहीं आया सुबह उसकी मौत की खबर मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया।
खलिहान में लगी आग से गेहूं की डेढ़ सौ बोझा जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव में सोमवार की रात करीब 12 बजे अचानक आग लगने से खलिहान में रखे गेहूं की करीब 150 बोझा जलकर राख हो गई। किसान मिथिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह अपने खेतों में लगी गेहूं की फसल की कटनी करा अपने घर के पिछले भाग में अवस्थित खलिहान में रख दिया था। सोमवार की मध्य रात्रि के करीब खलिहान की ओर से आग कीलपट उठने की आवाज मिली। घर से बाहर निकला तो पाया कि उनके खलिहान में आग लगी हुई है और उनके आंखों के सामने उनका एवं उनके परिवार का निवाला जल कर राख होते दिख रहा था। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पूरा बोझा राख में तब्दील हो गया।
आग लगने से लाखों की संपत्ति जली, बाल-बाल बचे भाई-बहन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द गांव में सोमवार की रात आग लगने से एक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। इसमें अनाज, कपड़ा, नकद, जेवर, फर्नीचर समेत दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोड़ारी खुर्द निवासी घनश्याम तिवारी अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोपालगंज गए थे। सोमवार की रात घर में पुत्र सुबोध तिवारी, विशाल तिवारी एवं पुत्री काजल कुमारी सोई हुई थी, तभी रात करीब डेढ़ बजे आग की लपट देखकर बच्चों की नींद खुली। सभी भाई-बहन चिल्लाने लगे और किसी तरह घर से निकाल बाहर भागे। इतने में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने लगे। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। गृहस्वामी घनश्याम तिवारी दारौंदा में सब्जी की दुकान चला परिवार का खर्च चलाते हैं। पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना की सूचन अंचलाधिकारी एवं थाने को दी गई है।
सामूहिक दुष्कर्म व वीडियो वायरल मामले में चार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं वीडियो वायरल मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने सघन छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर इस मामले में थाना क्षेत्र के बालबंगरा एवं बगौरा में सघन छापेमारी कर चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इसी मामले में बगौरा के शुभम राम, बालबंगरा के अवधेश यादव, वकील यादव एवं विजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर सिवान महिला थाने को सौंप दिया गया है। इसके अलावा तीन और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में सिवान महिला थाना कांड संख्या 25/19 में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वार्ड सदस्य के निधन पर शोक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के वार्ड तेरह के सदस्य बच्चालाल राम का निधन होने से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। मुखिया शैलेंद्र कुमार यादव उर्फ शैलेश यादव एवं राजद नेता सुरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू, अध्यक्ष हरि किशोर राय, पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, वार्ड सदस्य छोटेलाल साह, बृजकिशोर, सुदीस राम, किताब मियां, शैलेंद्र साह, किशुन महतो समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
वारंटी गिरफ्तार भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव से एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रिसौरा निवासी रामाकांत तिवारी एक महीने से फरार चल रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
विद्युत विभाग ने ट्रक मालिक पर दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव में सोमवार की अल सुबह अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल को ले विभाग के जेई रंजीत देव हाइवा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा मालिक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि सोमवार की अल सुबह एक अनियंत्रित हाइवा विद्युत पोल को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गया था। इसमें एक युवक घायल हो गया था। जबकि चालक घटना के बाद ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया था।
कन्हौली की टीम फाइनल में प्रवेश
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के पड़ौली साह टोला में चल रहे भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल सारण जिले के गजियापुर बनाम कन्हौली टीम के बीच खेला गया। इसमें कन्हौली की टीम चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गई। टॉस जीतकर गजियापुर इलेवन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आेवर में 163 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी कन्हौली की टीम छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 164 रन बना लिया चार विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के विकास सिंह कोमुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अनूप कुमार तिवारी, पिंटू सिंह राठौर आदि ने दिया।
बीएलओ को मतदाता पर्ची वितरण करने का मिला निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के सभी बीएलओ को प्रखंड कार्यालय में मंगलवार के दिन प्रखंड विकास सह निर्वाचन पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने बैठक की, जिसमे सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची को वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया। बताया गया है कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को उनकी पर्ची का वितरण ससमय से कर दें ताकि हर मतदाता अपनी पर्ची पाकर अपना मत का प्रयोग कर सकें। इस दौरान सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर सभी बीएलओ उपस्थित थे।