परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार को लोकसभा चुनाव को ले 12 मई को होने वाले मतदान को लेकर मतदान पदाधिकारी पी वन, पीटू, पी थ्री का चुनाव पत्र का वितरण बीडीओ अशोक कुमार और बीईओ गुलाम सरवर द्वारा किया गया। मतदान चुनाव पत्र बीआरपी शर्मानंद्र प्रसाद की दिखरेख में प्रखंड के तमाम सीआरसीसी के बीच मे वितरण किया गया। बीआरपी शंभू यादव, मनोज सिंह, सीआरसी जितेंद्र यादव, श्यामदेव यादव,गोविंद रजक, मदन प्रसाद, द्वारिका राम, अमरेंद्र प्रसाद, दिलनवाज हुसैन,उपेंद्र सिंह, पंकज कुमार, रामजन्म सिंह, ब्रजेश कुमार, राहुल कुमार,बलिस्टर सिंह ने अपने अपने संकुल के शिक्षको की चुनाव पत्र को बीआरसी से प्राप्त किया। मतदान कर्मियो के निर्गत पत्र में पार्टी संख्या सहित पोलिंग पार्टी का नाम अंकित रहने से मतदानकर्मियों को पार्टी से मिलान मे कोई परेशानी नहीं होगी। बड़हरिया प्रखंड के शिक्षकों का चुनाव डयूटी जिले के दरौली, गोरेयाकोठी,सिवान, जीरादेई प्रखंड में हुई है। हालांकि लोकसभा चुनाव का दूसरा प्रशिक्षण एक मई से शुरू होगा।
कला जत्था की टीम ने किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी क्षेत्र के टेघड़ा गांव में मंगलवार को कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। खासकर वृद्ध, दिव्यांग और महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नाट्य संवाद तैयार किया गया था। जिला स्वीप कोषांग के कला जत्था द्वारा बेहतरीन गीत संगीत का प्रदर्शन किया गया। इस जागरूकता अभियान का मतदाताओं में सकारात्मक प्रभाव रहा। टीम लीडर मुरारी सिंह के नेतृत्व में रामकिशुन अकेला, कुमारी प्रभा तथा अनामिका का प्रदर्शन मनमोहक एवं बेहतरीन रहा। मौके पर प्रतिमा कुमारी, मिंटू पांडेय, शैलेंद्र सिंह, राजदेव सिंह, रमिता देवी, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, रमाकांत राम, नीलम सिन्हा, पिंकी कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
शादी का कार्ड बाटने निकला युवक की हत्या कर शव को फेंका, सनसनी
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना के सरावे मठिया गांव के स्कूल के समीप खेत से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक 35 वर्षीय युवक का शव मंगलवार की अल सुबह बरामद किया है।शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था की अपराधियों ने उसकी हत्या गले में फंदा लगाकर की है।उधर शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।लोग जितनी मुँह उतनी बातें कर रहे है।पुलिस ने शव की पहचान सीवान जिले के आंदर थाना के बन्थु सलोन गांव के शैलेन्द्र यादव के रूप में की है।स्थानीय पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में परिजनों का बयान बारी-बारी से लेकर अनुसंधान में जुट गई है।स्थानीय पुलिस ने यह भी दावा किया है की जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।पुलिस ने शव बरामदगी के बाद पंचनामा के आधार पर कागजी कारवाई के बाद पोस्मार्टम हेतू सदर अस्पताल भेज दिया।उधर पोस्मार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।परिजनों के अनुसार दो-तीन दिनों से शैलेन्द्र जो शादी का कार्ड बाटने निकला हुआ था की इसी बीच मंगलवार की अल सुबह मनहूस खबर मिली की उसकी हत्या कर उसके शव को सरावे मठिया गांव के खेत में फेंका गया है।पुलिस का कहना है की परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नही दी है ताकि आगे की कारवाई की जा सके।वैसे परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर अनुसंधान जारी है।पुलिस हत्या कांड का खुलासा करने के लिये मृतक के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल्स का सहारा भी ले रही है।पुलिस इस हत्या कांड को कई दृष्टि कोण से देख रही है और सभी बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है।हालांकि इस हत्या कांड के बारे में पुलिस अनुसंधान प्रभावित होने के चलते कुछ भी कहने से कतरा रही है।
धर्मों को बांटने वालों को जनता सबक सिखाएगी:कुशवाहा
कई चर्चित जदयू नेताओं ने पार्टी छोड़ कर राजद का थामा दामन
फूल-माला पहना किया गया स्वागत्
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जब खुदा ही अपने रूठे हो तो दिल की जलन का क्या होगा,और जब बाग़ का माली दुश्मन हो तो अहले चमन का क्या होगा”! यह उक्त बातें जदयू से नाराज होकर पार्टी से त्याग पत्र सौंपने के बाद व राजद का दामन थामते ही पत्रकारों से वार्ता के दौरान जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिजय कुशवाहा ने कही।उन्होंने कहा की भाजपा के गोद में बैठी जदयू को जात नहीं सिर्फ जमात से मतलब है।यह पार्टी आरएसएस के गोद में बैठ कर सतरंगी चाल चल कर पूरे राज्य को जात -पात के नाम पर बांट रही है।दूसरी ओर उन्होंने कहा की जो लोग दिन भर फूलों को पैरों तले कुचल कर चलते है और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते है।वैसे लोगों पर कभी भरोसा नही किया जाता है।उन्होंने कहा की जनता सब कुछ समझ चुकी है अब जनता किसी के बहकावे में आने वाली नही है।आम से लेकर खास तक लोग बदलाव के मुंड में है।उन्होंने जदयू के शीर्ष नेताओं पर जमकर प्रहार करते हुए कहा की सीवान के बिकास पुरुष राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के नाम से कुछ खुरेपात किस्म के लोग डराने व धमकाने का काम करते है।जबकि यह सच्चाई नही है।पूर्व सांसद के कार्यकाल में दवा के बगैर रोगी नही मरते थे।गरीबों का समुचित इलाज असमय होती थी लेकिन आज इलाज व दवा के बगैर गरीब व निरीह जनता मर रही है।गरीबों के आँखों से बहते जनसैलाब को कोई पोछने वाला नही है। राजद के कार्यकाल गरीबों को दर-दर भटकना नही पड़ता था।लेकिन आरएसएस के गोद में बैठी नीतीश बाबू की सरकार ने गरीबों का हक छीन लिया।उन्होनें कहा की सीवान नही बल्कि पुरे प्रदेश में महागठबंधन की हवा बह रही है।जनता नकली चौकीदार को सबक सिखाने के मुंड में है।दूसरी ओर सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के ग्राम राज पंचायत उसरी के मुखिया पति सह समाजसेवी छोटे लाल व ग्राम राज पंचायत अरंडा के मुखिया पति मोतीलाल जयसवाल ने भी राजद प्रत्यासी हेना शहाब ने नीतियों को स्वीकार करते हुये राजद का दामन थाम लिया।दोनों मुखिया पति ने एक स्वर में कहा की राजद प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित है।सिर्फ जीत के अंतर के लिये दौरा किया जा रहा है।दोनों मुखिया पति ने कहा की सीवान रूपी राजद ट्रेन दिल्ली के लिये रवाना हो चुकी है।दूसरी ओर दोनों मुखिया पति ने कहा की सीवान जं से खुलने वाली राजद रूपी ट्रेन में सारण प्रमण्डल के छपरा ,सीवान,महाराजगंज व गोपालगंज के महागठबंधन के प्रत्यासी जनता के बदौलत जीत का सेहरा बांध कर सवार होंगे और दिल्ली पहुँच कर देश के प्रधानमंत्री सह बुजुर्गों का बेटा ,नौजवानों का भाई ,गरीबों के दिलों पर राज करने वाले श्री राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री चुनेंगे।तथा नकली चौकीदार को सबक सिखायेंगे।बतादें की उक्त लोगों के राजद थामने के बाद इनलोगों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने राजद पार्टी का दामन थामा है।
उसरी में जलसा का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में रविवार की रात्रि हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक शाह के सलाना उर्स का प्रोग्राम काफी धूमधाम से मनाया गया है इसको लेकर काफी सजावट की गई थी। उर्स में हर कौम के लोग शामिल हुए। वही लोगों ने मजार पर चादरपोशी की। उर्स कमेटी के खादिम मोहम्मद नशीरुद्दीन शाह ने बताया कि अकीदत के साथ मजार पर लोगों ने चादरपोशी की है, वहीं भव्य जलसा का भी प्रोग्राम किया गया। इस मौके पर हजरत मौलाना एजाज अहमद मिस्बाही, फहीम रजा खान, शम्सी समेत कई उलेमा एवं करीम शिरकत कर अपनी-अपनी कलाम पेश किए। इस मौके पर सैयद नाहिद अहमद, हैदरी कादरी सहित अन्य जिले से काफी संख्या में लोग तकरीर एवं नात पढ़ी। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
क्लीनिक के पास से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा मुख्यालय स्थित एक क्लीनिक में इलाज कराने आए एक व्यक्ति की बाइक शनिवार को चोरी कर ली गई। इस संबंध में दरौली थाना क्षेत्र के हरनाटार निवासी रवींद्र पंडित ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाना के घर से किशोरी का अपहरण
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने नाना के घर रह रही एक किशोरी का अपहरण 26 अप्रैल को हो गया। इस संबंध में अपहृता के पिता ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
संगीत के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हबीबनगर में लोकतंत्र महापर्व लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। गीत-संगीत के माध्यम से वोट का महत्व बताते हुए 12 मई को सबसे पहले मतदान तब जलपान करने का आह्वान किया गया। संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। कला जत्था का टीम नेतृत्व रामकिशुन अकेला, आचार्य बलराम यादव, तेजनाथ साह, उपेंद्र कुमार, प्रभा कुमारी, अनामिका, कुमार विवेक, देवेंद्र कुमार गुप्ता, बृज किशोर चौहान, प्रभुनाथ, रविशंकर पांडेय तथा टीम के संयोजक मुरारी सिंह थे। मौके पर प्रधानाध्यापक अमल किशोर यादव, सुरेश सिंह, अलगू बैठा, जय प्रकाश दुबे, शंभू शरण चौधरी, सरोज कुमारी, रजिया खातून, परवेज रौशन, सरफराज अहमद, ऊषा देवी, नूर तारा, अनिल सिंह, आर के प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
भाईयो ने भाई व भाभी को पीटा, दो नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के खाजेपुर खुर्द में आपसी घरेलू विवाद में रविवार की संध्या एक युवक ने अपने सगे भाई और भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित अमीरुल्लाह ने थाने में आवेदन को देकर नासीर और सलाहुद्दीन को आरोपित किया। आवेदन में बताया कि कुछ बात को लेकर दोनों भाईयों ने गाली-गलौज करने लगे। तभी माना करने मैं और मेरी पत्नी गुड़िया खातून को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। वहीं दोनों की इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले को जांच की जा रही है।
पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने पुलिस से लगाई गुहार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा की एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पति के प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपने मायके में रह रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संदर्भ में छोटका मांझा की शोभा देवी ने अपने पति मुन्ना सिंह के विरुद्ध मैरवा थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसका पति शराब के नशे में उसकी हमेशा पिटाई करता है। 2 लाख रुपये की मांग की है । उसके दो बच्चे भी हैं।