परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी थानाध्यक्ष तथा सीओ पर पचरुखी टोला मठिया निवासी धनंजय कुमार पांडेय ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र 937/19 दायर की गई है। परिवाद पत्र में कहा गया है कि सीओ रामानंद सागर एवं थानाध्यक्ष रमण कुमार ने एक राय एवं साजिश के तहत पचरुखी मौजा स्थित उसकी मौरुसी भूमि को बिना कागजात देखे दूसरे के पक्ष में कब्जा करने का आदेश दे दिया।
प्रेम प्रसंग में हुई युवती की हत्या, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पड़ौली गांव के चंवर में रविवार की सुबह बरामद शव की पहचान हुई है। मृतका हुसैगंज थाना क्षेत्र के चांप गांव निवासी आफताब साईं की पुत्री मिन्नी खातून बताई जाती है। उसके पिता ने गांव के ही एक युवक सेवा महतो पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले मिन्नी खातून का गांव के ही एक लड़के के साथ उसका प्रेम प्रसंग था, वह कुछ दिन पहले प्रेम प्रसंग में एक युवक के साथ भाग गई थी। परिजन लोकलाज के चलते मुकदमा दर्ज नहीं करा रहे थे। हालांकि क्षेत्र में चर्चा दूसरी तरह की भी हो रही है। बताया जाता है कि छह महीना पहले से युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। और दोनों भाग गए थे। युवक एक माह पहले दबाव में आकर लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया था। सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन पहले मिन्नी खातून के एक रिश्तेदार एवं परिजन लड़की को लेकर रिश्तेदारी में गए थे। सूत्रों के अनुसार हत्या अन्यत्र हुई है और हत्या के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से पड़ौली चंवर में फेंका गया था। उसके शव का वायरल हुआ जिससे परिजनों ने पहचान की। इस संबंध में थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
विद्यालय में बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच मारपीट, छात्र का भाई घायल
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक छात्र का भाई का सर फट गया, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। वर्ग से बच्चे निकलकर भागने लगे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह प्रार्थना के बाद वर्ग 8 में आगे के बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच विवाद हो गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र का झोला बेंच से बाहर फेंक दिया। सिहौता निवासी छात्र रोहित कुमार ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पर रोहित के मित्रों ने दुधी टोला निवासी छात्र विशाल कुमार की भी जमकर पिटाई कर दी। विशाल की पीटे जाने की खबर मिलते ही उसका बड़ा अरविंद कुमार विद्यालय पहुंचा तो आक्रोशित छात्रों ने उसकी भी पिटाई क दी। इस दौरान अरविंद कुमार का सर फट गया। इस दौरान विद्यालय में अफरातफरी मच गई और बच्चे वर्ग से भागने लगे सूचना मिलते ही काफी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुंच गए। वहीं घायल अरविंद कुमार को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका पर शिथिलता एवं विधि-व्यवस्था ठीक नहीं रखने का आरोप लगाया और कहा कि यही कारण है विद्यालय में आए दिन हो हंगामा एवं बच्चों में मारपीट की घटना होती रहती है। वहीं प्रधानाध्यापिका सीमा सिन्हा का कहना था किमेरी छवि धूमिल करने के लिए विद्यालय के ही कुछ शिक्षकों द्वारा बच्चों में अनावश्यक भ्रम फैलाकर हो हल्ला कराया जा रहा है। इसकी शिकायत बीईओ से की जाएगी।
पैक्स अध्यक्ष व मुखिया ने मतदान जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डुमरा, बल्डीहा और भोपतपुर पैक्स प्रबंधकारिणी के नेतृत्व में सोमवार को सहकारिता विभाग द्वारा राजन कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान गांवों में घूम कर मतदाताओं को 12 मई को सब काम छोड़कर पहले मतदान करने तब कोई काम करने का आह्वान किया गया। रैली में महिला मुखिया बसंती देवी, महिला पैक्स अध्यक्ष प्रमिला देवी सुरेश चंद्र मिश्र, रीता देवी, ज्योति कुमारी, सुरभि कुमारी, चिंता देवी, सविता देवी, उमरावती देवी, सुनीता देवी, निशा देवी, पंकज सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
दो बाइक की टक्कर में दो घायल, एक की मौत, दूसरा फरार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना सीमा पर सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में रविवार की रात दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने एक की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिचित कुछ लोग बिना चिकित्सक को बताए अस्पताल से लेकर फरार हो गए। मृतक सारण जिले के नैनी गांव निवासी राम स्वरूप राम पुत्र अरुण राम (26) है, जबकि दूसरा घायल सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी केशव प्रसाद का पुत्र मिथुन कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण जिले के नैनी गांव का राम स्वरूप राम पुत्र अरुण राम (26) अपनी बाइक से अपनी मौसी उषा देवी को उनके ससुराल भगवानपुर थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव पहुंचाने जा रहा था, तभी पिंडरा गांव के समीप एनएच 101 पर भगवानपुर की ओर से सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिय स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां अरुण राम की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि दूसरा घायल मिथुन कुमार को उसके परिचित लोग चिकित्सक के बिना अनुमति के लेकर फरार हो गए। वहीं क्षतिग्रस्त बाइक सहाजितपुर पुलिस ने कब्जे ले ली है।
स्काउट एंड गाइड ने पदयात्रा निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने सोमवार को पद यात्रा निकाल मतदाताओं को मतदान देने के प्रति जागरूक किया। पद यात्रा प्राचार्य विक्रमा प्रसाद तथा स्काउट मास्टर बालेश्वर यादव के नेतृत्व में निकाली गई जो स्कूल से आरंभ होकर सब्जी मंडी, प्रखंड कॉलोनी, शांति मोड़, यादव मोड़, डाक बंगला, पुरानी बाजार, थाना रोड होकर पुनः विद्यालय पहुंची। मौके पर शिक्षक विजय शंकर पांडेय, गौरव उपाध्याय, इंद्रेश कुमार, कौशर आजम, विजय कुमार सिंह, स्काउट गाइड की अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी, तुलसी कुमारी, खुशी कुमारी, अंकित सिंह, आबिद हुसैन, विशाल कुमार, प्रिंस कुमार, नवनीत कुमार, त्रितेश पांडेय आदि शामिल थे।
मत प्रतिशत बढ़ाने को मतदाताओं को किया जागरूक करने का लिया संकल्प
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को ले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र लौवान, पिपराही, पकवलिया, हथिगाई, आलापुर एवं राजकीय प्राथमिक और मध्य विद्यालय मथुरा, सुंदरी, कोइरीगांवा रामपुर, बहादुरपुर, नवलपुर, भाेपतपुर सहिसत अन्य पंचायत के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों-शिक्षकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने टोली बनाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया।मौके पर किसान सलाहकार राजेश कुमार गिरि, सतीश सिंह, अनिल प्रसाद, शिक्षक डी कुमार, मदन प्रसाद, एकरामुल हक, अंजू सिन्हा, संगीता देवी, संगीता कुमारी, मालती कुमारी, सत्येंद्र पांडेय बीआरपी शंभू यादव, मनोज सिंह, शर्मानंद प्रसाद आदि मौजूद थे।
अनियंत्रित हाइवा विद्युत पोल से टकराई, दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव कोइरीटोला समीप सोमवार की अल सुबह अनियंत्रित एक हाइवा विद्युत को तोड़ते हुए सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ से टकरा गई। संयोग रहा कि वहां कोई नहीं था अन्यथा बड़ी घटना होती। हाइवा तरवारा की ओर से सिवान आ रही थी तभी चालक द्वारा झपकी ले रहा था इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। इस घटना में एक स्थानीय युवक कारबाइट कुमार तथा चालक घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया, लेकिन चालक ने शौच के बहाने ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया।
आग से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बेलौर गांव में सोमवार की दोपहर आग लगने से 10 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास ट्रांसफार्मर से बिजली की चिंगारी निकली और उसी चिंगारी से सूखे पत्ते, घास से पास के खेतों में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर गेहूं के खेत को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपटें ने इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थीं कि उसके पास जाना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों के हंगामें के बाद आसपास के लोग दौड़ कर आग को काबू पाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिलीप कुमार और जिला परिषद ने लोगों को मुआवजा देने और सहयोग करने का आश्वासन दिया। आग से मदन सिंह, संदीप यादव, संजय ठाकुर, मुलायम यादव, मुकेश प्रजापति, हरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, शंकर यादव,सत्येंद्र प्रजापति, रतन प्रजापति, राधा किशुन ठाकुर की गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।
आग लगने से हजारों की संपत्ति
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हरिहांस पंचायत के राजपूत निवासी मनन सिंह के घर के पीछे अचानक आग लग गई। इस दौरान एक बीघा में फैली झाड़ी में आग पकड़ लिया। इससे कई पेड़ झुलस गए। ग्रामीणों ने पंपसेट के माध्यम से आग पर काबू पाया, नहीं तो मनन सिंह के घर को भी आगोश में ले लेता। ग्रामीणों ने हुसैनगंज पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच आग पर काबू पाई। खेत एवं जंगल के मालिक शिवजी सिंह ने इसे शरारती तत्वों की कारगुज़ारी बताया। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी।