परवेज अख्तर/सिवान : हथौड़ा निवासी शौकत अली की पत्नी अख्तरी खातून ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गुड़िया, रूबी, खुर्शीद और वकील भाट को आरोपित किया है। उसने आवेदन में कहा है कि शनिवार की शाम उक्त लोग मेरा आम एवं महुआ का पेड़ बकरी से चरा दिए। मना करने पर सभी गाली गलौज करते हुए रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया तथा कई तरह से धमकी दिस।
आपसी विवाद में हुई मारपीट में चाकू लगने से एक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बडुआ गांव में शनिवार की शाम आपसी विवाद हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने घायल रजनीश कुमार पटेल के पिता के स्वामीनाथ पटेल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया है जिसमें विशाल पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर में चोरी मामले में प्राथमिकी, दो नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर मुख्यालय स्थित बाबू टोला में गुरुवार की देर रात घर में हुई चोरी मामले में रविवार को प्राथमिकी कांड सं. कांड संख्या 140/19 दर्ज की गई है। प्राथमिकी बसंतपुर निवासीबी अवधकिशोर सिंह की पुत्री निशा कुमारी ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की देर रात घर में सोई थी तभी खटपट की आवाज पर नींद खुली। बाहर निकल कर देखी तो गैलरी में 3-4 लोग हरवे-हथियार से लैश होकर खड़े थे। मैंने शोर मचाते हुए मां के पास भागी। इसी दौरान मेरी शादी के लिए रखे गए सोने का चेन, झुमका, पायल, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, 80 हजार रुपये नकद, दो वीआइपी सूटकेश एवं ट्रंक पेटी लेकर चोर भाग गए। चोरी करने वालों में बसंतपुर के मुन्ना साह एवं गोविंद साह को पहचानती हूं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
हैदराबाद से युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव निवासी गौरीशंकर प्रसाद का इकलौता पुत्र मुकेश कुमार का शव रविवार को हैदराबाद से गांव पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पिता गौरीशंकर प्रसाद, मां उषा देवी, बहन नीतू देवी तथा पुतुल कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।ज्ञात हो कि मुकेश कुमार की मौत हैदाराबाद में ठेकेदार के साथ काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी।
90 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान:- चैनपुर ओपी की पुलिस ने रविवार की शाम चैनपुर बाजार के दुर्गा चौक पर छापेमारी कर 180 एमएल के 90 बोतल देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज चैनपुर गांव निवासी राजेश कुमार एवं विकास कुमार हैं।
वाहन जांच में एक लाख 95 हजार 120 रुपये जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना के सामने सिवान-सिसवन मुख्य पथ पर रविवार को वाहन जांच के क्रम में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तीन लोगों से 1 लाख 95 हजार 120 रुपये जब्त किए गई है। यह जांच एस्टिक फोर्स 5 के दंडाधिकारी मनोज कुमार द्वारा किया गया, जिसमें सिवान निवासी कृष्णा प्रसाद से 58 हजार रुपये, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी अमित कुमार के पास से 80 हजार रुपये तथा हसनपुरा निवासी अमन कुमार गुप्ता के पास से 57 हजार 12 रुपये जब्त किए गए। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बिना कोई साक्ष्य के मोटी रकम लेकर चलना वर्जित है। तीनों के पास से नकदी रुपये बरामदगी की सूचना जिला के संबंधित पदाधिकारी को दे दी गई है।
मैरवा में 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एक दर्जन से अधिक किसानों की फसल जलकर राख हो गई। इसमें कई किसानों ने गेहूं की दवनी करा कर भूसा और गेहूं खेत में ही छोड़ रखा था। वह भी जलकर राख का ढेर हो गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका। तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैलता गया और उस पर काबू पाने में काफी समय लगा। इंग्लिश पंचायत के सरपंच संदीप कानूनी ने फायर ब्रिगेड के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को फोन किया। सरपंच ने बताया कि फोन करने पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि इस समय वह वहां नहीं पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री की सभा चल रही है। उसमें ही वे विधि व्यवस्था में लगे हैं। यह सभा स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लगी थी। कुछ देर में मैरवा थाना से छोटा फायर ब्रिगेड भेजा गया। उसकी रस्सी टूट गई और आग बुझाने के पहले ही पानी खत्म हो गया, इस कारण आग बुझाने में काफी देर तक ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ी। राजेश चौहान, मुन्ना अंसारी, विश्वनाथ राम, सरपंच संदीप कानू, शारदा चौहान, इमामुद्दीन अंसारी, उमेश्वर खरवार, बीरबल चौहान, गौतम चौहान, सुल्तान अंसारी, राधा कृष्ण सिंह समेत कई किसानों की फसल अगलगी में क्षति बताई जाती है। इंग्लिश गांव में भी आग लगने से एक दर्जन किसानों की फसल जल गई।
सामग्री वितरण के दौरान पोलिंग पार्टियों को मिलेगा नींबू पानी का शर्बत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय परिसर में रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में कर्मियों की बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि दारौदा बीआरसी परिसर में 10 मई को दांरौदा विधानसभा सभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों के बीच सामग्री वितरण किया जाएगा, जिसमें पहचान बार पोलिंग पार्टियों के लिए नींबू पानी, स्वास्थ्य कैंप, हेल्पलाइन आदि की व्यवस्था रहेगी। विधानसभा क्षेत्र के 313 बूथ जिसमें दारौंदा, सिसवन एवं हसनपुरा प्रखंड के करीब दो हजार से अधिक मतदान कर्मी उपस्थित रहेंगे। इसमें राजकीय मध्य विद्यालय दारौंदा एवं अपग्रेड उच्च विद्यालय का 16 कमरे का उपयोग किया जाएगा। मैदान में बड़ा पंडाल बनाया जाएगा, कर्मियों के लिए पेयजल एवं भीषण गर्मी को देखते हुए नीबू पानी की शर्बत की व्यवस्था रहेगी, पंडालों में टीवी, पंखा, आदि की सुविधाएं रहेगी, 16 कमरों में बूथवार सीटें उपलब्ध रहेगी, वाहनों के ठहराव, सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारियों के भोजन की व्यवस्था रहेगी। मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हेल्पलाइन की शुरुआत होगा। बैठक में रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव, मुन्ना कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, राजू राय, विनोद कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सोनी, नाजीर आदि उपस्थित थे।
मतदान केंद्रों की रंग-रोगन व मरम्मत जल्द कराएं : एसडीओ
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को ले मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है। इस बीच एसडीओ मंजीत कुमार ने महाराजगंज, दारौंदा, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी प्रखंड के बीडीओ, बीईओ को निर्देश दिए कि उनके उनके क्षेत्रों में विद्यालय में भवन की मरम्मत, रंग रोगन हर हाल में समय के पूर्व करा दें। कहीं कोई शिकायत मिली तो संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी।
पैक्स अध्यक्षों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और राजन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार की शाम बसौली पंचायत के सभी वार्डों में भेद मतदाताओं और विकलांग मतदाताओं के मतदान की प्रतिशत बढ़ाने को ले मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न गांवों को रैली के माध्यम से 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन सब काम छोड़कर पहले मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य का बोध कराया गया। रैली में श्रीभगवान सिंह, अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, वकील सिंह, श्रीराम तिवारी, झगरू ठाकुर, बीडीसी रामबचन ठाकुर, मो. इमामुद्दीन, मनोज तिवारी, सत्येंद्र राय, अर्जुन पांडेय, संतोष साह, राम कुमार मिश्रा, किशोर मांझी, लक्ष्मण शर्मा, मधु चंद राय समेत काफी संख्या में पैक्स प्रबंध कारिणी के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।भगवानपुर हाट वैसे-वैसे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता करने का कार्य तेज पकड़ता जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को 12 मई को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कहा कि मतदाता उस तिथि को पहले मतदान करें तब जलपान करें। देश में मजबूत सरकार का निर्माण के लिए मतदान जरूरी बताया गया। रविवार को मीरजुमला पैक्स कार्यालय से पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह मतदाता जागरूकता रैली पैक्स कार्यालय मीरजुमला से निकाल जुआफर, सकरी, बहादुरपुर, मखदुमपुर तक निकाली गई। रैली में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय गुप्ता, प्रखंड कार्यपालक सहायक आजाद अंसारी, पैक्स प्रबंधक राजू तिवारी, मुखिया लालबाबू साह, बीडीसी सुगेन सिंह, मो. सद्दाम, किशोर कुमार, अजीमुल्लाह अली, अनिल प्रसाद, आशा पाठक, पूजा पाठक आदि शामिल थी। पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के उखई पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रजातंत्र से नाता है भारत का मतदाता हैं के नारे लगाए गए। साथ ही मतदाताओं को 12 मई को सब काम छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की गई। मतदान के बाद ही कोई कार्य करने काे कहा गया। मौके पर बीसीओ काजी मिन्हाज अहमद, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, संतोष कुमार, त्रिलोकी सिंह, आनंदी सिंह, गोरख सिंह, रविश कुमार, राजेश सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।