परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज के धनछुआ गांव के मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करेंगे। रविवार को एसडीओ मंजीत कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने पहुंचकर गांव वालों से मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करना एक-एक व्यक्ति का कर्तव्य है। एक मत से हार जीत होती है। उन्होंने गांव वासियों से कहा कि मतदान के दिन अपना-अपना मत का प्रयोग अवश्य करेंगे। ज्ञात हो कि धनछुहा गांव को आज तक न नगर पंचायत में शामिल किया गया और न पंचायत में जिससे गांव का विकास कार्य ठप है। इस गांव के ग्रामीणों को कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रही है। इसकाे लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा एवं विधानसभा में चुनाव में बहिष्कार भी चुके हैं, लेकिन इस चुनाव में अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को अपना मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
ट्रेन की समय सारणी बदलने की मांग
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज-मशरख रेल खंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी का समय सारणी नहीं बदलने से लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, साथ ही रेलवे को भी राजस्व का घाटा हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्रियों को हो रही है।दैनिक यात्री अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, सत्येंद्र सिंह, पवन कुमार, राहुल कुमार, श्रीराम प्रसाद, गोलू कुमार, मनीष कुमार आदि का कहना है कि उद्घाटन के दिन ही हमलोगों ने समय सारणी को बदलने की मांग की। हमें आश्वासन भी मिला, लेकिन आजतक समय सारणी जस की तस है। इससे प्रतिदिन रेलवे को राजस्व की भी हानि हो रही है।
सभा में पहुंचने को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना पड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कहीं किसी तरह की चूट ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया था। मंच के आगे बने डी एरिया पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर थी। डी एरिया के अंदर मीडिया कर्मियों को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। इससे मीडिया के फोटोग्राफरो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उधर सभा स्थल के मुख्य गेट के पास ही मेटल डिटेक्टर से एक-एक व्यक्ति की जांच की गई। दो प्रवेश द्वार बनाए गए थे। वहां पुलिस तैनात किए गए थे। इसके अलावा जिले के सभी आला अधिकारियों को इस सभा में लगाया गया था।कई पुलिसकर्मी सादे वेश में मौजूद थे और एक एक व्यक्ति पर उनकी नजर थी।एक दिन पहले से ही उच्च श्रेणी की सुरक्षा दस्ता मैरवा पहुंच चुकी थी। उन्हें बीआरसी में ठहरने का प्रबंध किया गया था। सभा स्थल पर आरक्षी अधीक्षक एएसपी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी अरविंद कुमार थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। इसके अलावा महिला पुलिस को भी तैनात किया गया। टेंट के बाहर लू की मार झेलते रहे लोग: टेंट में लगी कुर्सियों पर जगह नही मिलने के कारण टेंट के बाहर भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण सुनने को सभी बेचैन थे। उधर लू के थपेड़ों से सभी जूझ रहे थे ।कई वृक्ष के नीचे तो कई को सिर के ऊपर गमछा तान कर धूप से बचने की कोशिश करते देखा गया।कुछ दूर स्थित मकान की छतों पर तो कुछ ट्रैक्टर ट्राली और गाड़ी की छतों पर बैठ संबोधन सुन रहे थे। पानी टैंक पर लगी रही भीड़ उसके सभा स्थल पर गर्मी को देखते हुए आरो पानी की व्यवस्था की गाड़ी खड़ी की गई थी प्यार से बेचैन वह कर लो गुजर जाते और प्यास बुझाते वहां प्यास बुझाने के लिए लोगों की भीड़ घंटों लगी रही दूसरी तरफ मिनरल वाटर श्रीफल के शरबत की दुकानें भी सजी हुई थी गर्मी की मार से बचने के लिए लोग उस दुकान पर भी जाकर पानी और शरबत पीते देखे गए।
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का रोड शो
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को जनता बाजार पर रोड शोर कर मतदाताओं से वोट मांगा। इस दौरान सिग्रीवाल ने कहा कि अभी मोदी को भारत के लिए जरूरी है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मान सम्मान के लिए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं वह आजतक किसी ने नहीं किया है। आज पूरे देश में एनडीए की लहर है। महागठबंधन कोसों दूर है। महागठबंधन का कोई नाम लेना नहीं चाह रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र के मान सम्मान एवं समस्या के निदान के लिए हमेशा खड़ा रहते हैं।सिग्रीवाल के रोड शो के दौरान बाजार के व्यवसायियों ने उन्हें फुल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया। रोड शो के दौरान हजारों समर्थक शामिल थे।
चार साल में चार सरकारें बनी कैसे हुआ विकास : तेजस्वी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बगौरा के मैदान में रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सिवान की राजद प्रत्याशी हिना शहाब के पक्ष में सभा की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी एवं चोर मस्त हैं जबकि शराबी पस्त हो गए हैं। राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि देश का महत्वपूर्ण चुनाव हो रहा है। मेरे पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बावजूद उन्हें एक साजिश के तहत जेल में रखा गया है। लालू प्रसाद यादव अगर बाहर रहते तो किसी माई के लाल में दम नहीं जो संविधान के साथ छेड़छाड़ करते। उन्होंने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाओ सभी पाप धुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे सास, ससुर, पत्नी, बहन सहित सभी रिश्तेदार पर साजिश रचकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहले फिल्म बनी थी चाची 420 अब नए पलटु चाचा बन गए चाचा 420। ऐसा कोई सगा नहीं जिसको वे ठगा नहीं। पलटु चाचा मजदूरी मांगते फिर रहे हैं। चार साल में चार सरकारें बनी, ऐसे में कैसे विकास होगा। गरीबों को काफी परेशानी से जूझनी पड़ रही है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रत्याशी हिना शहाब, विधायक हरिशंकर यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्युशेखर पांडेय, विक्र कुंवर, इंद्रदेव भगत, जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, राजद नेता मुन्ना शाही, शैलेंद्र कुमार यादव, जाकिर हसन दिलावर, संजय यादव, शशि भूषण तिवारी, कौलेश सिंह, उमेश सिंह, बीरन यादव आदि ने सभा को संंबोधित किया।
जगह-जगह सुरक्षा कर्मी कर रहे थे जांच
पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जगह-जगह लोगों की जांच की जा रही थी। तेज धूप होने के बावजूद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। लोग तपती धूप में भाषण सुन रहे थे।
मारपीट में महिला समेत चार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के पीपरा मठिया गांव में शुक्रवार की देेर संध्या दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज दारौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पीपरा मठिया गांव निवासी द्वारिका भारती एवं मनोज भारती के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में द्वारिका भारती, पत्नी मंजू देवी, पुत्र अनिल भारती, सुनील भारती गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के मनोज भारती भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
111 लीटर शराब बरामद, धंधेबाज फरार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सियाड़ीकर्ण गांव में पुलिस ने शनिवार की शाम छानपामारी कर हरेराम यादव के बथान से 111 लीटर शराब जब्त किया। पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। एएसआइ शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि धंधेबाज हरेराम यादव के खिलाफ प्राथमिकी कांड सं. 129/19 दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइक को बचाने में पिकअप बथान में घुसा
परवेज अख्तर/सिवान : शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे बरौली-सिवान मुख्यमार्ग पर धनांव गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में एक पिकअप विद्युत पोल को तोड़ते हुए एक बथान मे घुस गया। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन विद्युत के पोल में पिकअप ने धक्का मार दिया, जिससे विद्युत पोल टूट गया, जिससे करीब 100 घरों को बिजली बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार पिकअप बरौली की तरफ से बड़हरिया आ रही थी। धनाव गांव के सामने जैसे ही गाड़ी पहुंची अचानक उसके सामने एक बाइक आ गया। बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक अनियंत्रित हो कर विद्युत पोल में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे एक बथान में घुस गया। संयोग रहा कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
पनियाडीह के एक घर में छापेमारी में पुलिस ने किया देसी कट्टा बरामद
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ग्राम पनियाडीह गांव में शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने दलबल के साथ छापेमारी कर एक घर में बिस्तर के नीचे से एक देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही घर वाले घर छोड़ फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पनियाडीह गांव के प्रदीप कुमार सिंह के घर कुछ शरारती तत्वों का जमावड़ा हुआ है, जिसके अवैध हथियार होने की भी सूचना मिली। सूचना के आधार पर त्वारित कार्रवाई करते हुए प्रदीप कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने के भनक लगते ही सभी फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बड़कागांव के युवक की करंट लगने से हैदराबाद में मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव के कोइरीटोला के एक युवक की मौत हैदराबाद में एक एसएसआइ कंपनी में काम करने के दौरान करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि युवक कंपनी के ठेकेदार के साथ काम कर रहा था। घटना शुक्रवार की रात साढ़े तीन बजे की बताई जाती है। मृतक सराय ओपी क्षेत्र के बड़कागांव निवासी गौरीशंकर प्रसाद का एकलौता पुत्र मुकेश कुमार (20) है। घटना की सूचना मुकेश के साथ ड्यूटी पर तैनात उसके दोस्त भोला साह तथा अफरोज अली ने मोबाइल संपर्क कर परिजनों को दी। मुकेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।