परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो युवतियां लापता हो गई हैं। इसमें एक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में जिक्र किया है कि उसकी पुत्री विगत वर्ष इंटर की परीक्षा में फेल हो गई थी। पुनः पूरक परीक्षा देने के लिए 24 अप्रैल को घर से बताकर गई थी। देर शाम तक जब नहीं लौटी तब अनहोनी की आशंका हुई और अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला। वहीं दूसरी लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसकी पुत्री 19 अप्रैल की संध्या करीब 7 बजे शौच करने गई थी। घात लगाकर बैठे गांव के ही सत्येंद्र कुमार राम ने शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया। जब उसके घरवालों से इसकी शिकायत की गई तो उसके परिजनों ने भी मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट किए। उसने इस मामले में सत्येंद्र कुमार राम, भीखम राम, देवंती देवी, पप्पू कुमार, पूजा देवी और किरण देवी को आरोपित किया है।
चोरी से बिजली जलाने के आरोप में जेई ने दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : नॉर्थ बिहार पावर सप्लाई लिमिटेड के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर मलिकपुरा निवासी पप्पू सिंह के खिलाफ चोरी से बिजली जलाने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। कनीय अभियंता ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को सहायक अभियंता शकील अहमद के साथ गुप्त सूचना पर पप्पू सिंह के घर छापेमारी की गई, जहां चोरी से बिजली जलाते पाया गया।
दो दिवसीय महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित नखास चौक के समीप श्रीश्री शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह दो दिवसीय महायज्ञ को लेकर शनिवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में 1001 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पुरानी बाजार, शहीद स्मारक, सिहौता, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट पोखरा पहुंची जहां प्रधान आचार्य रासबिहारी उपाध्याय द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार जलभरण किया गया। उसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गाें से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां विधि विधान के साथ कलशों का मंडप प्रवेश कराया गया। यज्ञ के प्रधान आचार्य उपाध्याय ने बताया कि दो दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा के बाद मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन तथा संध्या आरती का आयोजन किया गया है। इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, भोला कुमार, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, राजन कुमार मौजूद थे।
ट्रेन की समय सारणी बदलने की मांग
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज-मशरख रेल खंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी का समय सारणी नहीं बदलने से लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, साथ ही रेलवे को भी राजस्व का घाटा हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्रियों को हो रही है दैनिक यात्री अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, सत्येंद्र सिंह, पवन कुमार, राहुल कुमार, श्रीराम प्रसाद, गोलू कुमार, मनीष कुमार आदि का कहना है कि उद्घाटन के दिन ही हमलोगों ने समय सारणी को बदलने की मांग की।
प्रधानाध्यापिका पर लगे आरोप की बीईओ ने की जांच
परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज शहर के राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को बीईओ राजकुमार मांझी ने विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापिका पर अनियमितता के आरोप की जांच की। बीईओ ने विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं से बात की। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर अवैध उगाही से संंबंधित प्रधानाध्यापिका से हर बिंदु पर बात की। साथ ही मध्याह्न भोजन संबंधित पूछताछ की। बीईओ ने कहा कि हर हाल में मीनू हिसाब से बच्चों को भोजन देना है।
साहिब दरबार ने कराया आदर्श विवाह
परवेज अख्तर/सिवान :- साहिब दरबार सेवा संस्थान द्वारा प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में शुक्रवार को एक आदर्श विवाह कराया गया। साहिब दरबार सेवा संस्थान द्वारा पूर्व से ही दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड के जई छपरा गांव निवासी मोहन पांडेय के पुत्र देवानंद पांडेय की शादी रघुनाथपुर थाने के पंजवार गांव निवासी चंद्रकांत दुबे की पुत्री श्वेता दुबे के साथ दहेजमुक्त कराई गई। इस संबंध में लड़के के पिता मोहन पांडेय ने बताया कि शाही दरबार सेवा संस्थान द्वारा हमलोगों को दहेज जैसी समाज की कुरीतियों के बारे में बताया गया एवं उससे लड़की पक्ष के ऊपर पड़ने वाले भार एवं फिजुलखर्ची के बारे मे समझाते हुए दहेजमुक्त शादी करने की अपील की गई।
फसल अग्निकांड में क्षति मुआवजा के लिए दिया आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड के बेलसुई, कृष्णापाली, गौरी, विश्वनिया गांव मे गत 15 मार्च को हुई गेहूं फसल मे अगलगी के बाद लगभग दो सौ बीघा फसल राख हो जाने के बाद मुआवजा को पाने को लेकर किसानों द्वारा अंचलाधिकारी आनंद कुमार गुप्ता को शुक्रवार समाहर्ता के नाम से एक मांग पत्र आवेदन दिया गया। बताते चले कि 15 अप्रैल को बेलसुई, कृष्णापाली, गौरी व विश्वनिया गांव के दर्जनों किसनों के गेहुं के खेतों कंपाइंड से गेहुं काटने के क्रम में निकली चिंगारी से आग लग गई, जिसमें रैयत एव गैररैयत किसानों का लगभग सौ बीघा खेत में खड़ा गेहूं की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई। फसल की मुआवजा को लेकर किसानों समाहर्ता के नाम सीओ आनंद कुमार गुप्ता को मांग पत्र दिया।
ट्रेन के आगे कूदकर गंवाई जान
परवेज अख्तर/सिवान : भटनी-सिवान रेलखंड के करछुई हाल्ट पर गुरुवार की शाम एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान गंवा दी। ट्रैक के पास शव घंटों पड़ा रहा, लेकिन मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह युवक कुछ देर से करछुई हाल्ट पर टहल रहा था। छपरा-भटनी ट्रेन आता देख वह रेलवे लाइन पर सो गया। लोग उसे बचाने के लिए दौडे़, लेकिन बचा नहीं सके। ट्रेन जाने के बाद ट्रैक पर युवक का शव पड़ा था।
चौकीदार की गायब बाइक बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : भगवानपुर थाना परिसर के पास से चौकीदार की चोरी हुई बाइक गुरुवार को बरामद कर ली गई है। पुलिस दबाव के कारण चोरों ने गुरुवार को सड़क पर किनारे बाइक को लावारिस स्थिति में छोड़ दिया था। चोरी गई बाइक शंकरपुर निवासी रामप्रवेश रावत के नाम से है।
जमीनी विवाद में मारपीट एक घायल, प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे भूमि विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में श्याम बहादुर सिंह का पुत्र मनीष सिंह घायल हो गया। उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायल मनीष सिंह सिसवन थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के संतोष सिंह, लालबाबू सिंह, श्रीनिवास सिंह, जितेंद्र पांडेय को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि आवेदन मिली है। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


















