परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव से एक चार वर्षीय बच्ची एवं एक सात वर्षीय बालक खेलते-खेलते गायब हो गए। परिजन दोनों बच्चे की खोजबीन में भटक रहे हैं। दोनों बच्चे शुक्रवार की सुबह आठ बजे खेलने निकले थे, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने शाम चार बजे तक बच्चों की खोजबीन किए लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना महाराजगंज थाने को दी। बच्चों के अभिभावकों के लिखित बयान पर महाराजगंज थाना भी बच्चों के खोजबीन में लग गई है। लेरूआ निवासी विक्की कुमार की चार वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी एवं बच्चा अनिल कुमार प्रसाद का सात वर्षीय पुत्र दलबीर प्रसाद बताया जाता है।
खेलने के दौरान दो बच्चे गायब
अपहृत नाबालिग छात्रा बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना के एक गांव से बुधवार को एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर शादी की नीयत से कर लिया गया था। इस मामले मेंउसकी मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सराय ओपी क्षेत्र के मखदुम सराय निवासी मासूम अली समेत 5 लोगों पर पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, बाइक चालक की धुनाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज गांव में शुक्रवार को बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। मृतक शाहगंज निवासी पूर्व सरपंच फरमान खान (75) है। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ कर उसकी जमरकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर बाइक चालक को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह फरमान खान अपने दरवाजे के सामने खड़े थे। तभी महाराजगंज के तरफ से आर रही तेज रफ्तार बाइक का चालक अनियंत्रित हो गया और उसने फरमान खान को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से फरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सतना किशुनपुरा निवासी रामेश्वर साह का पुत्र रंजीत साह है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक रंजीत साह को पकड़ बंधक बना लिया और जमकर धुनाई की। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच बाइक चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर थाना लाई। अस्पताल में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
टेंपो व कार की टक्कर में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी क्षेत्र के वैशाखी हाइवे पर शुक्रवार को अपराह्न अनियंत्रित टेंपो एवं कार की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों को आंशिक चोटें आईं थीं। बताया जाता है कि कार अतरसुआ से हरदिया मोड़ की ओर जा रही थी, जबकि पाइप लदा टेंपो सिवान से सिसई की ओर जा रही। तभी दोनों की टक्कर हो गई। इस घटना में टेंपो चालक छोटेलाल साह एवं सिसई निवासी आनंद शंकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया।
महिला समेत उसके देवर व ननदोई को पीटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में दबंगों ने एक महिला एवं उसके देवर और नंदोई की जमकर पिटाई की। इस संदर्भ में पीड़िता ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर मैरवा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। उसने गांव के ही कुछ युवकों पर दबंगई दिखाने और उसके साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए पिटाई करने एवं देवर और नंदोई को लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। महिला मंजू देवी ने कहा है कि उसका देवर नंदलाल चौहान अपने खेत से गेहूं का बोझा लाने जा रहा था।इसी दौरान गांव के ही श्याम बहादुर चौधरी ने उनसे अपने खेत से बोझा ढोने के लिए कहा।इन्कार करने पर उसकी पिटाई की।
एफएसटी टीम ने जब्त किए एक लाख रुपए
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सीमा पर एफएसटी टीम ने एक लाख रुपए जब्त किया। इसकी जांच एवं अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंचल स्तर पर एफएसटी टीम का गठन किया गया है। अंचलाधिकारी रवींद्र मिश्र एवं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के निर्देशानुसार टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अंतर्गत क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर वाहन जांच भी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जगदीशपुर में सघन वाहन जांच चल रही थी तभी शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवक के पास से एफएसटी टीम ने एक लाख रुपए नकद जब्त कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि अंचलाधिकारी रुपयों की जांच एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय चले गए हैं।
सेवानिवृत्त शिक्षक व छात्राओं को किया गया सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बड़कागांव में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक विद्यानंद प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। उन्हें अंग वस्त्र, छाता समेत अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। समारोह को संबोधित करते हुए बीआरसी के सज्जाद अली ने कहा कि शिक्षक कर्तव्य से कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद ताउम्र समाज में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य करते रहते हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय सह मेधा छात्रवृत्ति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्हें कापी, कलम, डायरी तथा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुधाकर प्रसाद ने किया।
साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया तथा दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को ले साइकिल रैली निकालीतथा नारे भी लगाए। दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में शुक्रवार को साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान देने के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय के बच्चों ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कोल्हुआ, अपग्रेड उच्च विद्यालय दारौंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर, नया प्राथमिक विद्यालय झंझवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालबंगरा, नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला, नया प्राथमिक विद्यालय नंदू टोला, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा, मध्य विद्यालय करसौत आदि के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया।
सेक्टर पदाधिकारी अपने दायित्वों को अच्छे ढंग से निभाएं : एसडीओ
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को ले अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एसडीओ मंजीत कुमार ने अनुमंडल के महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निभाएं। उनके क्षेत्र में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखना है। एसडीओ ने कहा कि मतदान केंद्र पर आने जाने का रास्ता सही हो इसका विशेष ध्यान होनी चाहिए। यदि मतदान केंद्र पर चापाकल खराब है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा किसभी अपने अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें।
पूर्वोत्तर रेलवे के संवीक्षा आयुक्त की टीम ने किया निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन से संवीक्षा आयुक्त की टीम ने शुक्रवार को मैरवा रेलवे प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक किए गए निरीक्षण के दौरान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तकनीकी जांच की गई। टीम में शामिल अलग-अलग अधिकारियों ने अपने संभाग से संबंधित जांच की। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बीआर बीपल्वी टीसीआई सत्येंद्र पांडेय, पंडित गौरी शंकर प्रसाद, नवीन कुमार के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीडीबी, एडीआरएम,सीनियर डीएएम, डीओएम समेत कई जोनल और डिविजनल रेल अधिकारी टीम में शामिल थे।