परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप मंगलवार को बाइक एवं साइकिल की आमने सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि मंंगलवार को धनौती गांव के समीप बाइक एवं साइकिल की टक्कर में शेरपुर निवासी शिवजी सिंह एवं कौथुआसांरगपुर निवासी अशरफ अली गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर बता कर बताकर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जली
परवेज अख्तर/सिवान :- ओपी क्षेत्र के किसुनपुरा गांव में मंगलवार को चूल्हे से उड़ी चिंगारी से अचानक आग लगने से कपड़ा, अनाज, बर्तन, नकद समेत 40 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका अन्यथा और लोगों के घर इसके चपेट में आ जाते। गृहस्वामी वागेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई रवींद्र सिंह ने ओपी थाने में एवं सीओ को आवेदन देकर मुआवजा एवं गृह निर्माण की गुहार लगाई।
ट्रक ने कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे मुखिया प्रतिनिधि
परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के पास मंगलवार की दोपहर घर से गुठनी आ रहे मुखिया प्रतिनिधि की कार में गुठनी के तरफ से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे मुखिया प्रतिनिधि की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गाड़ी में सवार मुखिया प्रतिनिधि बाल-बाल बच गए। प्रतिनिधि ने दुर्घटना की सूचना गुठनी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लिया तथा ट्रक के चालक को मौके से गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सूखा राशन (टीएचआर) का वितरण किया गया। इस दौरान अनाज का सही एवं सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए सीडीपीओ प्रीति कुमारी की ओर से सभी एलएस को विशेष निर्देश दिया गया था। आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। कुल मिलाकर व्यवस्था सही तरीके से केंद्रों पर चल रही थी। इस दौरान एलएस चिंता देवी, उषा सिंंह, रीना कुमारी ने हो रहे टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिए। सेविका ममता कुमारी, सोनी कुमारी, कुसुमकली देवी, कुमारी कंचन, शांति देवी, ममता कुमारी, अंजू सिंंन्हा, आशा सिन्हा, लालमति देवी, रंजू देवी, राजमति देवी, सुनीता मिश्रा, नीता देवी, बीबी हैदरी, धर्मशीला देवी, किशुन कुमारी, समीमा खातून, रंजा देवी, आशा देवी, पुष्पा देवी, आशा कुमारी आदि ने टीएचआर का वितरण किया।
वीर कुंवर सिंह की मनी जयंती
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई, आंदर, बसंतपुर समेत विभिन्न प्रखंडों में देश के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी देशभक्ति, वीरता समेत उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह राष्ट्र नायक थे जो आजीवन देश की आजादी के लिए लड़ते रहे। उन्होंने बताया कि अंग्रजों के लाख पहल के बाद भी उनसे समझौता नहीं किए तथा अपनी सेना का नेतृत्व कर जंग लड़ते रहे। आजादी की लड़ाई के दौरान वे मैरवा में भी अपना शिविर बनाए थे जहां के लोगों ने उनका भरपूर सहयोग किया। शिक्षक वृजकिशोर यादव ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे अमर वीरों को किसी जाति विशेष की परिधि में नहीं बांधी जा सकती। वे लोग राष्ट्रहित में अपनी साम्राज्य एवं जान की कुर्बानी देने का काम किए।उन्होंने बताया कि आज समय की मांग है कि उनके आदर्शों एवं पदचिह्नों पर चल कर हम सब राष्ट्र के निर्माण में अपनी ऊर्जा को खपत करें। मौके पर अर्चना कुमारी, वंदना कुमारी, घनश्याम सिन्हा, अंगद प्रसाद, दिग्विजय कुमार, रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे। आंदर प्रखंड के आराध्या कांप्लेक्स घेराई मोड़ परिसर में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिलाध्यक्ष सह रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य शेषनाथ द्विवेदी टिंकू की अध्यक्षता में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कुंवर सिंह को महान योद्धा करार देते हुए उनकी देशभक्ति पर प्रकाश डाला। मौके पर अमरनाथ राम, तेजप्रताप सिंह, मंटू दुबे, पप्पू दुबे, धीरज सिंह, महातम सिंह, मिथिलेश यादव, उपेंद्र यादव, राहुल सिंह सहित लोग उपस्थित थे।
बैंक से पैसे निकालने गए वृद्ध से उचक्कों ने उड़ाए 40 हजार रुपये
परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार को केनरा बैंक के गुठनी शाखा से पैसे निकालने के बाद एक वृद्ध से दो उचक्कों द्वारा चकमा देकर 40 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गोहरुआ निवासी रघुनंदन बीन उक्त शाखा से 49 हजार रुपये की निकासी कर शाखा में ही बैठे थे तभी दो युवक उनके पास आकर उनसे निकासी किए गए छोटे नोट के बदले बड़े नोट लेने का आग्रह किया और बहला-फुसला कर किसी तरह उन्हें इस बात के लिए राजी कर लिए। उन्होंने बताया कि उन्हें 49 हजार रुपये के बदले केवल 9 हजार की गड्डी दे दिए। जब वे अपने घर जाकर अपनी पतोहू को पैसे दिए तो वह दंग रह गई, क्योंकि पैसे सिर्फ 9 हजार ही थे। इस आशय की जानकारी उन्होंने स्थानीय थाने में दी है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रामजीत हत्या मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भरतपुरा पंचायत के सरैया गांव से हत्या के नामजद अभियुक्त सूरज महतो को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हत्या कांड का नामजद है, आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
बोलेरो ने पिकअप में मारी टक्कर, दर्जनभर लोग घायल घायल
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा-गुठनी सड़क मार्ग के धनौती बाजार के निकट मंगलवार को एक बोलेरो और पिकअप के बीच हुई टक्कर में पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा पार्टी के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से एक ऑटो से उन्हें मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आर्केस्ट्रा टीम शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सिवान जिला के तरवारा बाजार के बिसाती महाला से गुठनी के तरफ जा रहे थे। घायलों में पांच नर्तकियां भी शामिल है। नर्तकियां पंजाब के रहने वाली हैं। इस संदर्भ में बताते हैं कि गुठनी के तरफ एक शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए तरवारा बाजार के बिसाती महाला से आर्केस्ट्रा पार्टी पिकअप से जा रहे थे। इस दौरान धनौती में सामने से तेज रफ्तार आ रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद पिकअप सड़क के किनारे पलट गई। उसमें सवार आर्केस्ट्रा के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही गुठनी थाना पुलिस वहां पहुंच गई। बोलेरो और पिकअप को कब्जे में ले ली। इधर घायलों का मैरवा मे इलाज किया जा रहा है। घायलों में तरवारा के रोहन कुमार, सानू कुमार, सूरज कुमार, रोहित कुमार और अविनाश कुमार शामिल हैं। वहीं आर्केस्ट्रा पार्टी में नर्तकी पंजाब की रहने वाली सुनीता सेठ, राधा कुमारी, सोनम कुमारी, जानकी कुमारी, ज्योति कुमारी शामिल हैं।
घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जली
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वार्ड 6 स्थित एक मजदूर के घर में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड 6 स्थित पुरानी बाजार निवासी आस मोहम्मद मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चलाता है। परिवार के सभी सदस्य मंगलवार की सुबह भोजन करने के बाद बैठे थे तभी घर के एक कोने से आग की लपट दिखाई दी। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद रंजू देवी, राजेश कुमार ने पहुंचकर सहायता प्रदान किया।
गला दबाकर युवती की हत्या, पिता गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : गोपालगंज जिला के कटेया थाना के पंचदेवरी गांव में सोमवार की रात एक सरकारी शिक्षक पिता एवं सौतेली मां ने अपने ही पुत्री प्रिया कुमारी (16) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से बचने के लिए पिता और सौतेली मां रातोरात शव को लेकर अपने पैतृक निवास आंदर थाना के पड़ेजी गांव में पहुंच गए। मंगलवार की सुबह पड़ेजी गांव में कमलदेव साह के घर रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों को दिखावे के लिए पिता भी पुत्री के शव के पास रोने लगा। इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तो आंदर प्रभाग के इंंस्पेक्टर अरुण मालाकार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया एवं हत्या के आरोप में जितेंद्र साह को गिरफ्तार कर आंदर पुलिस को सौंप दिया। मृतका की बड़ी बहन प्रीति कुमारी ने बताई कि मेरी बहन प्रिया कुमारी को मेरे पिता जितेंद्र साह एवं मेरी सौतेली मां पिंकी यादव पढ़ाने-लिखाने के बहाने पांच माह पहले अपने साथ गोपालगंज लेकर चले गए और वहां पर मेरी छोटी बहन को नौकरानी की तरह काम कराते थे और उसके साथ हमेशा मारपीट किया करते थे। यह बात मेरी बहन ने मुझे फोन पर बताई थी।