परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के सुरुहुरीडीह में गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर भव्य झांकी निकाली गई जो लहेजी मठिया, तेलकथू, अटकहा टोला होते हुए पुनः सुरुहुरीडीह पहुंची। इस मौके पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मौके पर संजय राम, रामजीत, राजू राम, बलिंदर विश्वासी, दिनेश राम, अशोक राम, पप्पू मधुरिया, व्यासदेव राम, प्रमोद राम, मनोज राम, बबलू राम, अनिल राम, लक्ष्मण यादव, सिपाही यादव, हातिम मियां, योगेंद्र राम, देवचंद राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मारपीट में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट मे एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नोनियापट्टी गांव निवासी संत दुबे एवं दुर्गावती देवी शामिल हैं। घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : आसाव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने अर्कपुर गांव में बुधवार की रात छापेमारी कर पत्नी की हत्या के आरोप में मंटू प्रसाद को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्कपुर गांव निवासी मंटू प्रसाद 22 साल से रारी चल रहा था। वह 1997 में अपनी पत्नी की हत्या की थी।
नशे में धुत मारपीट करने वाला को जेल
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने नशे में धुत होकर परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि करहीं खुर्द निवासी बिंदु कुमारी ने बुधवार को थाने में अपनी भाई संदीप कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 125/ 19 दर्ज कराई थी। जिसमें नशे में धुत होकर मारपीट करने एवं छुरा लेकर छोटेभाइयों को धमकाने का आरोप लगाया था। ज्ञात हो कि सुदर्शन राय क पुत्री बिंदु कुमारी तथा ज्योति कुमारी अपनी मां के श्राद्धकर्म में करहीं खुर्द अपने गांव आई थी। बुधवार को उसके भाई संदीप कुमार यादव नशे में धुत होकर दोनों बहनों के साथ मारपीट किया तथा छोटे भाइयों को चाकू दिखा धमकाने लगा था इससे वह थाने में पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई।
महायज्ञ के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड के शहरकोला दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ में पूजा अर्चना एवं परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के चौथे दिन अर्णीमंथन, पाठ, हवन तथा मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया। यज्ञकर्ता 108 मौनीदास महाराज के साथ क्षेत्र की समस्त जनता, व आचार्य पंडित सुनील पांडेय के निर्देशन में महायज्ञ का संचालन किया जा रहा है। यजमानों में वीरेंद्र राय, अमरजीत राय, नंदकिशोर शर्मा, राजकिशोर राय, राजेश राय, गणेश गुप्ता, जनार्दन राय, ललन साह सपत्नीक बैठ कर हवन कुंड में हवन किए। संचालन समिति में सरपंच वीरेंद्र राय, शैलेंद्र कुमार, अधिवक्ता अजीत कुमार, कमलदेव राय, विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर में लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए गोपालपुर पंचायत स्थित पैक्स के तत्वावधान में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनीष कुमार पाठक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद के नेतृत्व रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से तमाम मतदाताओं से अपील की गई कि 12 मई को मतदान के दिन अपना सब काम छोड़कर अपने बूथों पर पहुंच पहले मतदान करें तथा उसके बाद कोई काम करें। इस दौरान मतदाताओं को वोट के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा 12 मई को अत्यावश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गई। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बताया किआप सभी मतदान कर विश्व का एक महान लोकतांत्रिक देश का जिम्मेवार नागरिक होने का सबूत पेश करें तथा और को इसके लिए प्रेरित करें। रैली पैक्स गोदाम से निकल कर गोपालपुर बाजार,पंचायत भवन, काली मंदिर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय होते हुए पुनः पैक्स कार्यालय सह गोदाम आकर संपन्न हो गई। इस अवसर पर पैक्स प्रबंधक पवन कुमार पांडेय, मोती लाल राम,मनोज प्रसाद, सुमित्रा देवी, लालझरी देवी, चंदा देवी, फुलकुमारी देवी,संजय चौरसिया, राजेंद्र यादव, द्वारिका राम, हरेंद्र साह, विनोद प्रसाद,प्रभुनाथ भगत, पारस नाथ भगत, केदार साह सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे।
पड़ोसी संग मारपीट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के गांव पीठई गांव में बुधवार की शाम में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में जगलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जगलाल यादव ने गांव के ही मिथिलेश पंडित, वीरेंद्र पंडित तथा मुरारी पंडित के विरुद्ध जामो थाने में प्राथमिकी कांड सं. 61/19 दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उक्त लोगों पर धारदार हथियार से वार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तरवारा में जाम को ले पुलिस चटकाई लाठियां, मची अफरा तफरी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना के तरवारा बाजार में बसंतपुर रोड में गुरुवार की दोपहर स्थानीय पुलिस ने लाठियां चटकाई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड में एसपी नवीन चंद्र झा की वाहनों का काफिला बाजार में साइरन बजा कर निकली हुई थी, इसी बीच अचानक ट्रैफिक कुछ देर के लिए जाम हो गया और गाड़ियों की कतारे लग गई। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों पर लाठियां बरसाई जिससे पल भर में ट्रैफिक समाप्त हो गया और एसपी की गाड़ी बाजार से होते हुए गंडक नहर तक गई और पुनः वापस सिवान के तरफ लौट गई। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर एसपी तरवारा बाजार में गश्त कर रहे थे। बता दें कि तरवारा बाजार में मुख्य मार्ग के किनारे ठेला, खोमचा समेत अन्य फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आए दिन हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इसके वावजूद अंचल प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। जीबी नगर इंस्पेक्टर अकील अहमद ने एक पखवारे पूर्व बसंतपुर रोड के किनारे ठेला खोमचा लगाने वालों को हिदायत दी थी कि चुनाव भर सड़क के किनारे ठेला, खोमचा न लगावें, लेकिन इन दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ा और दुकानदार सड़क के किनारे बेहिचक दुकान लगाते हैं। इसी का नतीजा गुरुवार को ट्रैफिक में एसपी की गाड़ी फंस गई। इस कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
पदाधिकारियों ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान :- एएसएमओ राज किशोर सिंह एवं सहायक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। पदाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उपस्थिति पंजी, लेखा पंजी, विधि व्यवस्था, रख-रखाव, साफ-सफाई आदि की गहन जायजा लिया। निरीक्षण के बाद पदाधिकारी संतुष्ट दिखे। एएसएमओ ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फिलहाल स्वास्थ्य संबंधित कार्य को संतोषप्रद बताया। मौके पर डॉ. इम्तियाज अहमद, चिकित्सक ओपी यादव, प्रधान सहायक रंजन कुमार, पीएमडब्ल्यू संजय कुमार, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह, स्वास्थ प्रबंधक राम लक्ष्मण दास, छोटेलाल राय, डाटा ऑपरेटर बाबुद्दीन, मनोज शर्मा, गीता देवी आदि उपस्थित थे।
समकालीन अभियान में सात वारंटी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
परवेज अख्तर/सिवान : एसपी नवीन चंद्र झा के आदेश पर विभिन्न थानों की पुलिस ने बुधवार की रात विभिन्न जगहों पर छापामारी कर सात वारंटियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज, बड़हरिया, बसंतपुर, जामो, भगवानपुर एवं हुसैनगंज समेत अन्य थाने की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में बुधवार की रात छापामारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी शिवजी मांझी जो गोपालगंज जिले के 2005 के एक अपराध मामले में फरार चल रहा था तथा उस पर कोर्ट द्वारा कुर्की वारंट निर्गत था उसे स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया। वहीं जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी मुन्ना साईं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बड़हरिया थाने की पुलिस ने बड़का रोहरा गांव में छापामारी कर वारंटी हीरालाल भगत को गिरफ्तार कर लिया। सअनि शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया वहीं बसंतपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में छापामारी कर वारंटी काशी साह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया जबकि हुसैनगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव में छापामारी कर वारंटी अली अकबर साई को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। वहीं भगवानपुर थाने की पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में हिलसड़ निवासी रामस्वरूप मांझी एवं रामपुरकोठी निवासी रामदेव राउत है। सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।