27.2 C
Siwān
Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 3343

अधिवक्ता सहित तीन लोगों पर दलित महिला को पीटने की प्राथमिकी

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के धनाव गांव निवासी विद्या मांझी की पत्नी सरिता देवी (40) बुधवार की रात ही थाने में आवेदन देकर हरपुर निवासी अधिवक्ता जलालुद्दीन सहित तीन लोगों के विरुद्ध् प्राथमिकी 119/19 दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी एक साजिश के तहत बुधवार की शाम में मेरे घर पर आकर जाति सूचक गाली देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो वे सभी मेरे साथ मारपीट किए और जान से मारने की धमकी दिए। इस संबंध में एससी-एसटी एक्ट के आरोपित अधिवक्ता मो. जलालुदीन ने बताया कि सोमवार को मेरे खेत में काटा गया गेंहू को मेरे पट्टीदारों ने चोरी की नीयत से उठा ले गए। इसकी सूचना मैंने लिखित रूप से थाना में दिया। मेरे बयान पर दर्ज बड़हरिया थाना कांड संख्या 118/19 में थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी शौकत अली सहित आधा दर्जन लोगों आरोपित किया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि मेरे केस से बचने के लिए झूठा केश महादलित महिला से कराया गया है जो जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अधिवक्ता मो. जलालुदीन ने कहा कि न्यायालय और पुलिस पर मुझे पूरा भरोसा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज की गई है। जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुखिया पति पर एक सप्ताह के भीतर आचार संहिता उल्लंघन की दूसरी प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सुरवाला पंचायत के मुखिया पति पर विगत एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव ने सहायक सराय थाने को दिए गए आवेदन में कहा है कि पचरुखी सीओ रामानंद सागर ने दूरभाष पर बताया कि हमें क्षेत्र भ्रमण के दौरान बड़कागांव उत्तर टोला में मुखिया पति धर्मेंद्र तिवारी द्वारा सरकारी बिजली के पोल पर सोबेरात, रामनवमी एवं अन्य त्योहारों के शुभकामना संदेश देने वाले पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। जिस पर राजस्व कर्मचारी द्वारा इस बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया गया एवं सराय थाना में आवेदन देकर सरकारी संमत्ति के विरुपण एवं क्षति की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विदित हो इसी माह 12 अप्रैल को राजस्व कर्मचारी नजबुल हक द्वारा भी उक्त मुखिया पति पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जीबी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत भवन को हरा रंग में रंगने की डीएम से शिकायत

0
Siwan ki nai DM ranjita

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के गंभीरपुर पंचायत भवन को मुखिया सुरेश चौधरी एवं पंचायत सचिव कृष्णकांत दुबे द्वारा हरा रंग से रंगाने पर दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है कि किसी खास पार्टी के हरा रंग से पंचायत भवन को रंग दिया गया है। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच का आदेश दिया है। इस पर जिला टीम ने गुरुवार को पंचायत भवन की जांच की तथा इसका जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंप दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव से पंचायत भवन को रंगने से संबंधित स्टीमेट मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक के धक्का से एक घायल

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेलौर गांव के पास टहलने के दौरान एक बाइक ने वृद्ध को टक्कर मार दिया। इससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल सेलौर गांव निवासी लालजी चौबे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाला निर्माण में गड़बड़ी को ले हंगामा

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा नगर के वार्ड संख्या 13 लंगड़पुरा में नाला निर्माण में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं हो रहा है। नाले निर्माण में घटिया क़िस्म की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिली तो जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, सांसद ने की पुलिस को शिकायत

0
shansad om perkash

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान के वर्तमान भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव को किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की मामला सामने आया है । इस संबंध में सांसद श्री यादव ने स्थानीय पुलिस थाना महादेवा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है । सासंद श्री यादव ने अपने आवेदन पत्र में बताया है कि मंगलवार की रात्रि किसी अनजान व्यक्ति ने मेरे मोबाइल फोन नंबर 9871747292 पर मोबाइल फोन नंबर +27871750 से मुझे धमकी देते हुए कहा कि अभी तुम्हार केवल टिकट ही करवाया गया है, जल्द ही तुम्हे जान से भी हाथ धोना पड़ेगा । वहीं पुलिस ने सांसद के शिकायत पर पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।गौरतलब हो कि सीवान सांसद को भी पहले इस प्रकार के धमकी मिलते रहें हैं । सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव हमेशा अपराधियों के हिट लिस्ट में रहें हैं। बता दे कि सांसद ओमप्रकाश यादव भाजपा के बड़े चेहरे हैं । अभी ये भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है । ये सीवान से दो बार सांसद निर्वाचित हुए हैं । फिलहाल सीवान सीट जदयू कोटे में जाने के कारण इस बार ये चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं । वर्तमान में सांसद श्री यादव पार्टी की योजना के अनुसार दल के अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में कैंपेन कर रहे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर के रामपुर कोठी तथा लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जहां दो लोगोें की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि बुधवार को हुसैनगंज के रफीपुर गांव में सुबह एक वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना के बाद तीनों परिवार में मातम का माहौल था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पांच वर्ष की मासूम संग दुष्कर्म का प्रयास

0
duskarm

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस संबंध में बच्ची के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री मंगलवार को विद्यालय से पढ़कर लौट रही थी तभी काली स्थान के समीप गांव के ही अरुण कुमार ने चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। तभी बच्ची चिल्लाने लगी। बच्ची के चिल्लाने पर दुष्कर्मी फरार हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दबंगों ने झोपड़ी में लगाई आग

0
khop me lagi aag

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. तरवारा नगर थाना क्षेत्र के तरवारा दक्षिण टोला गाव में मंगलवार की रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दबंगों ने भूमि विवाद को लेकर एक महिला कर झोपड़ी में आग लगा दी। इससे झोपड़ी में रखा गया अनाज, कपड़ा एवं खाट समेत 10 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना को लेकर पीड़िता मंजू देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही राजेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, लालमती देवी, नितेश कुमार एवं प्रदीप राम को नामजद की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलश यात्रा के साथ काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरसैया गांव में बुधवार को नव निर्मित काली मंदिर में मां काली प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए आचार्य सर्वानंद उपाध्याय के मार्ग दर्शन में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर हसनपुरा, महना, चोकेठिया होते हुए लकड़ी नबीगंज प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के बंगरा गांव स्थित तालाब से जल भरा तथा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां महायज्ञ शुरू हुआ। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह शरबत, शीतल पेयजल, फल सेवन कराया गया। वहीं कई जगहों पर कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का गर्मी से जलते पांव पानी से धोया गया। कलश यात्रा में आयोजकों ने आदर्श संहिता का पूरी तरह ख्याल रखा। इस मौके पर कलश यात्रा में मां शक्ति पूजा समिति के अध्यक्ष एवं मुखिया सुशील कुमार मनीष कुमार, दिवाकर प्रसाद मिश्र, शिव रंजन चौरसिया, हीरा साह, अरुण शर्मा आदि आयोजन समिति के दर्जनों लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!