परवेज अख्तर/सिवान : जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय परिसर में बुुधवार को बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बीएलओ को अपनेे-अपने मतदाता केंद्र के आसपास के मतदाताओं का मोबाइल नंबर देने, दिव्यांंग मतदाता के प्रकार, ऐसे मतदाताओं का ठहराव का स्थल, बूूूथ की दूरी, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर की आवश्यकता है या नहीं, मतदाता दृष्टि बाधित है तो ब्रेल लिपि का ज्ञान है या नहीं है, मतदाता जो लोकसभा क्षेत्र से दूर रहने के चलते मतदान किसी कारण से नहीं कर पाते उसे ही मिसिंग या लापता मतदाता सूची बनानी है आदि की जानकारी दी गई। मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, राजू राय, मुन्ना यादव, विनोद कुमार सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार सोनी, रमेंद्र श्रीवास्तव, विभव, राजू राय, प्रदुम्न सिंह, अजीत कुमार, सर्वजीत कुमार, अमित कुमार सिंह, धनवंती देवी, शम्मा देवी, रीना देवी, रमिमा खातून,उपस्थित थे।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को ले विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, जीविका दीदी,विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायकों द्वारा रैली निकाली जा रही है,ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। चुनाव आयोग ने कहा है कि हर हाल में इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ना चाहिए। इसके लिए मतदाताओं को हर स्तर से जागरूक करें।
वाहन जांच के दौरान 3 लाख 50 हजार 500 जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई टीम ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान साढ़े तीन लाख रुपये जब्त किया। इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के खड़सरा मठिया के समीप उड़नदस्ता टीम ने बुधवार को 3 लाख 50 हजार 500 रुपये बरामद किया। उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी रितेश कुमार एवं एएसआई नागेंद्र पासवान ने बताया कि संदेह पर दो बाइक चालक के वाहनों की जांच की गई तो उनके पास से कैश बरामद हुए। इसमें छपरा जिले के मशरख निवासी विनय कुमार सिंह के पास से 54 हजार 500 रुपये और जमुई जिले के सिकंदरा निवासी मुरारी प्रसाद के पास से 2 लाख 96 हजार रुपये बरामद किए गए। बरामद रुपये दारौंदा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।
चोरी की ट्रैक्टर व बोलेरो की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया से पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो एवं ट्रैक्टर को जब्त किया है। थाने में पदस्थापित पुअनि अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि कपिया निवासी अजय कुमार यादव के घर से बोलोरो गाड़ी जो चोरी की थी वह बरामद किया गया। वहीं दारौंदा थाने के कटवार निवासी पशुराम सिंह के दुकान से एक चोरी की ट्रैक्टर बरामद किया गया।पुअनि ने परशुराम सिंह एवं अजय कुमार यादव को अभियुक्त बनाते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइक सवार ने दंपती को पीटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव के समीप बुधवार को बाइक के धक्के के विवाद में दंपती से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के डरैला गांव निवासी चंपा देवी ने थाने में दिए हुए आवेदन में लिखा है कि वह अपने पति के साथ गुठनी से बाजार से वापस लौट रही थी। तभी यूपी के महुजा निवासी शत्रुजीत पांडेय, हृदयानंद पांडेय, शिव कुमार, रमेश कुमार पीछे से मेरे पति की गाड़ी में धक्का मार दिया और खुद गाड़ी से उतरकर मारपीट करने लगे।
पिता ने दर्ज कराई ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी क्षेत्र के लखनौरा मंदिर के पास ट्रक के चपेट में आने से लकड़ी टोले माधोपुर निवासी प्रभु प्रसाद के पुत्र विक्की प्रसाद (22) की मौत बुधवार को हो गई। इस मामले में मृतक के पिता प्रभु प्रसाद ने लकड़ी नबीगंज ओपी में ट्रक मालिक, चालक एवं खलासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी गई है। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। संवाद प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
हृदय गति रुकने से शिक्षिका का निधन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर स्थित गोविंद सूर्यमुखी बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व शिक्षिका रघुनाथपुर निवासी मीता गांगुली की हृदय गति रुक जाने के कारण बुधवार को मृत्यु हो गई। वे कुछ दिनों से बीमार थी। तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें रघुनाथपुर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिवान जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके निधन सेपूरे परिवार में ग्रामीणों में शिक्षकों में शोक व्याप्त है। मृतका को एक पुत्र एवं दो पुत्री हैं, सभी अविवाहित हैं। निधन पर बेबी कुमारी, सोना देवी, प्रमोद ठाकुर सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त की है।
11वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से
परवेज अख्तर/सिवान : अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरख सिंह महाविद्यालय में सत्र 2018-20 में नामांकित कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य विषय की परीक्षा 29 अप्रैल से होगी। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. अभय सिंह ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनका नामांकन 12वीं में नहीं होगा। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं परीक्षा शुल्क जमा कर कार्यालय से प्रवेश पत्र ले लें।
शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रुइया गांव से बुधवार को थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने छापेमारी कर 217 बोतल यूपी निर्मित शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लियागिरफ्तार युवक गांव के ही अनिल राम है।