परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज जामो थाना क्षेत्र के गांव छोटका जगदीशपुर में जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बुधवार को छापेमारी कर 265 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज महंथ प्रसाद उर्फ भुवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 60/19 दर्ज कर जेल भेज दिया।
दो बच्चे की मां लापता
परवेज अख्तर/सिवान : एमएचनगर थाना के अरंडा निवासी राजेश साह की पत्नी नीतू देवी विगत एक सप्ताह से लापता हो गई है। इस मामले में पीड़ित पति ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। थाने में आवेदन में उसने बताया है कि नीतू देवी (25) 8 अप्रैल से घर से लापता हुई थी, उक्त तिथि को घर से बाहर गई थी। बहुत देर बाद जब वह घर नहीं आई तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका अता पता नहीं चल सका। वह दो साल से मायके रह रही थी। वहीं दोनों बच्चे अपने नाना के घर पर हैं। पीड़ित पति एवं सास मंजू देवी काफी खोजबीन कर रहे हैं। वही मासूम बच्चे अपनी मां के लिए तड़प रहे हैं।
30 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार के वार्ड संख्या 03 में नोनियाडीह पर पुलिस ने छापेमारी कर महुआ मीठा से निर्मित 30 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज विजय महतो और संदीप महतो है। छापेमारी दल में महाराजगंज थाना के एसआई अरुण कुमार सिंह के साथ अन्य सिपाही मौजूद थे।
अगलगी में 300 गेहूं के बोझा जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम निवासी भोला यादव की पत्नी शांति देवी का लगभग 300 गेहूं का बोझा जलने से राख हो गया। शांति देवी ने बताया कि दो बीघा खेत में गेहूं की फसल लगी थी। फसल तैयार होने के बाद उसकी कटाई कर दवनी करने के लिए सभी बोझे इकट्ठा करके रखे गए थे। मंगलवार की रात्रि पूरा परिवार भोजन करने के बाद सो गया था। तभी अचानक बोझे में आग लग गई और सारा बोझा जल गया।आग की लपटें देख आस पास के लोग भी एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर है।
पांडवों को नहीं हस्तिनापुर को जीताया : देवकीनंदन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के कुड़वा बाजार स्थित हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के श्रीमद्भागवत गीता कथा में बुधवार को प्रवचन के दौरान आचार्य देवकी नंदन भारद्वाज ने कहा कि महाभारत मे एक प्रसंग आता है कि युद्ध समाप्त होने के बाद भगवान श्रीकृष्ण से लोगो ने पूछा कि पांडवों को विजय दिलाने के लिए अपनी शस्त्र नहीं उठाने की प्रतिज्ञा को तोड़ा है। आखिर आपने ऐसा क्यों किया? तब भगवान श्रीकृष्ण ने बड़ा सुंदर सा जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए कौरव और पांडव दोनों समान हैं, लेकिन मैंने पांडवों को नहीं जिताया बल्कि मैंने हस्तिनापुर को जिताया। मैं जानता था कि कौरवों की तरफ से सभी खराब लोग नहीं थे और पांडव की तरफ सभी अच्छे लोग नहीं थे। यदि कौरव युद्ध जीतते तो सत्ता दुर्योधन के हाथ में चली जाती और वह वहीं करता जो उसके लिए अच्छा होता, लेकिन पांडव युद्ध जीतते हैं तो सत्ता का अधिकार युधिष्ठिर के हाथ में होगा, जिसके लिए स्वयं हित से बड़ा उसके लिए देशहित है। इसलिए मैंने पांडवों को नहीं जिताया बल्कि हस्तिनापुर को जीताया अर्थात देश को जीताया।
बारात जा रही अनियंत्रित कार खाई में पलटी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव मठ के समीप मंगलवार की देर संध्या बरात जा रही एक अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे करीब छह फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विशुनपुरा गांव से बरात सारण जिले के माने गांव जा रही थी, तभी महुआरी मठ के समीप टर्निंग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा पलटी। कार में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। घटना के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस की डर से अन्य सभी घायल लोग किसी तरह कार से निकल कर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गए। गाड़ी पर लगाए गए शादी के स्टीकर के अनुसार यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार बरात में सम्मिलित होने के लिए जा रही थी, तभी कार चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गहरी खाई में जा पलटी। हादसे के बाद घटनास्थल पर सड़क पर चल रहे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर कचनार दियारा में दंवनी कर रहे ट्रैक्टर की चिंगारी से गेहूं की फसल में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई बीघा की फसलों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने आग की लपटों को देख शोर मचाया और स्थानीय थाना को सूचित किया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास जारी था। घटना के संबध में बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब कुछ किसानों की कटी हुई गेहूं की फसल की दवनी हो रही थी, इसी बीच ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकलकर गेहूं की फसल में जा गिरी और फसल में आग गल गई। आग लगने की खबर पाकर किसान अपने खेतों की तरफ भागे तबतक आग ने अपना भयावह रूप धारण कर लिया था।
कला जथा द्वारा की गयी मतदाताओं को जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के छोटका मांझा मध्य विद्यालय में मंगलवार को कला जत्था टीम द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति कला जत्था के राजकुमार पांडेय ने भिखारी ठाकुर के बटोहिया धुन पर आधारित गीत “पांच रे वरिषवा पर अइले मतदनवा दिन…।’ इसके बाद दयानंद उपाध्याय ने “सुन सुन भाई बंधू सुन रे भाई बहिनिया’ गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं प्रताप पांडेय द्वारा तबला वादन कार्यक्रम को और रोमांचित कर दिया।
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने निकाली रैली
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा विद्यालय के बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बगौरा, मध्य विद्यालय दारौंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर, मध्य विद्यालय कोल्हुआ, प्राथमिक विद्यालय नवलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालबंगरा, नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला, नया प्राथमिक विद्यालय नंदू टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालयसतजोड़ा, मध्य विद्यालय धनौती आदि के छात्र- छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने को ले रैली निकाली। इसके माध्यम से बताया गया किलोकतंत्र के इस महापर्व को ध्यान में रखते हुए सबको मतदान करना है, लोकतंत्र को मजबूत करना है इत्यादि।इस दौरान तरह-तरह के स्लोगन लिखा तख्ती ले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पूरे गांव का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों एवं बैनरों के माध्यम से जागरूक किया। प्रभातफेरी में छात्र-छात्राओं ने नारे लगा मतदाताओं को जागरूक किया।
मतदाताओं को जागरूक करने के विविध कार्यक्रम आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को मध्य विद्यालय जुआफर, मध्य विद्यालय भीष्मपुर, उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। मध्य विद्यालय जुआफर में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार एवं शिक्षक विनय कुमार के नेतृत्व मेंबच्चो ने मानव शृंखला बना लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। यह आयोजन चेतना सत्र के अवसर पर आयोजित की गई। वहीं एसएस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाटके बच्चों द्वारा रैली निकाल भगवानपुर बाजार, सार पट्टी, जगदीशपुर, रामपुर, अंसारी टोला का भ्रमण किया एवं मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मध्य विद्यालय भीष्मपुर के बच्चों ने रंगोली बना मतदाताओं को जागरूक किया