परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड स्थित बडुआ नवादा गांव में शुक्रवार को दोपहर में गेहूं के दवनी करते समय ट्रैक्टर की इंजन से निकली चिंगारी से से आग लगने से दो एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में रखे फसल में आग लगने के कारण ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया। आग की लपटों को देख वहां मौजूद किसान और मजदूर भाग खड़े हुए। काम कर रहे मजदूरों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गईं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशामक विभाग के साथ स्थानीय थाना को दी। सूचना पर दो अग्निश्मन गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक सभी गेहूं के बोझा जलकर राख हो गए थे। इस घटना के बाद किसानों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रामनवमी को ले थानों में शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : रामनवमी को ले शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को ले गुरुवार को मैरवा, तरवारा, भगवानपुर, नौतन समेत अन्य थानों में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही जुलूस निकालने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस के दौरान आर्केस्ट्रा, डीजे संचालन आदि पर रोक रहेगा। नियम का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से निपटेगा। बैठक की अध्यक्षता भगवानपुर थाना में, बीडीओ डॉ. अभय कुमार, जीबी नगर थाना में थानाध्यक्ष अकील अहमद, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार, अजय कुमार ने की। वहीं नौतन थाना परिसर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल तथा मैरवा में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की।
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता की मनी 264 वीं जयंती
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के राजेंद्र पथ स्थित दुर्गा सदन में बुधवार को जिला होम्योपैथिक संघ के तत्वाधान में डॉ. जमालुद्दीन की अध्यक्षता में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता क्रिस्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की 264वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. हैनीमैन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। समारोह के मुख्य अतिथि एचएमएआई बिहार के अध्यक्ष डॉ. यतींद्र नाथ सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर डॉ. दयानंद सिंह, डॉ. एमई राही, डॉ. केडी प्रसाद, डॉ. आरएस पंडित, डॉ. गया प्रसाद ठाकुर, डॉ. उमाशंकर पांडेय, डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
मारपीट मामले में पांच पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के घरथवलिया गांव में गुरुवार को रास्ते को लेकर हुई विवाद में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में राकेश बैठा ने दो महिलाएं समेत पांच लोगों को नामजद किया है। राकेश ने बताया कि अचानक सुबह में मुझपर हिरालाल बैठा, अमित कुमार, प्रिंस, सुगांती देवी तथा चंद्रावती देवी ने हमला कर दिया।
डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना डेढ़ लाख की संपत्ति लूटी
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना के सिसवां कला में बुधवार की रात्रि दर्जन भर हथियारबंद डकैतों ने विश्वकर्मा साह के घर के परिजनों को बंधक बना 30 हजार नकद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर परिजनोंं की पिटाई भी की। घटना के बाद सभी डकैत रामपुर गांव की तरफ भाग निकले। मामले में गृह स्वामी विश्वकर्मा ने बताया कि हम घर के बाहर सो रहे थे, तभी रात्रि करीब 12.30 बजे हथियार से लैस होकर दर्जन भर डकैत आए और अपने को पुलिस बता मुझसे यह पूछा कि तुम्हारा बेटा कहां है। अचानक आधा दर्जन से अधिक लोगों के हाथों में हथियार देख मैं थोड़ा भयभीत हो गया। उनलोगों ने कहाकि तुम्हारा लड़का हथियार रखता है। घर की तलाशी लेनी है, घर का दरवाजा खोलवाओ। मैंने जब कहाकि मेरा पुत्र हथियार नहीं रखता है तो मुझसे सभी ने जबरदस्ती की और घर का दरवाजा जबरन खोलवा कर घर में प्रवेश कर गए। दो डकैतों ने मुझे पहले बंधक बना लिया। घर के अंदर करीब आठ डकैतों ने पत्नी सुनैना देवी, पुत्र अरुण साह को एक कमरे में बंद कर सभी कमरों में रखे 25 थान गहना, 30 हजार नकदी रुपये लूट लिए और रामपुर गांव की तरफ भाग निकले। लूट रामपुर गांव की दिशा में निकल पड़े। मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हुए लेकिन तब तक डकैत भाग निकले थे।
मारपीट कर झोपड़ी में आग लगाई, हजारोंं की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के इलामदीपुर मठिया गांव में बुधवार की रात्रि उस समय अफरा तफरी मच गई जब मारपीट के बाद दबंगों ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते झोपड़ी में रखे चावल, गेहूं, सरसों, 5 हजार नकदी, साइकिल, कपड़ा समेत 40 हजार से अधिक की संपति जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर स्थानीय थाना से अग्निशामक के साथ विशाल भारद्वाज, उमा यादव, पंचानंद सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना को लेकर पीड़िता गायत्री देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही मुन्ना महतो, सोनू कुमार समेत पांच लोगों को आरोपित किया है जिसमें मारपीट कर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि आग लगने का आवेदन मिली है, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में बुधवार की रात आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए , इसमें रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में एक गाय भी झुलस गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अचानक बभनौली गांव निवासी राजनारायण दुबे एवं राम मंगलोरी दुबे के घर में आग लग गई। इसमें नकद 27 हजार रुपया जल गया। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। वहीं असांव थाना क्षेत्र के चकरहा गांव में गुरुवार को बिजली के तार से निकली चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, इसमें पांच बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ितों में बच्चा चौरसिया, कुमार मिश्रा, अच्छेलाल चौरसिया, बेचन गोड़,शिवजी गोड़, अब्दुल्लाह, मनोज मिश्रा, फोटर बैठा,राजकुमार बैठा शामिल हैं। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि धारा प्रवाहित बिजली के तार में चिड़िया फंस गई थी इस कारण तार के टकराने से चिंगारी निकली और उस कारण फसल में आग लग गई।
वृद्ध से उचक्कों ने उड़ाया 45 हजार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक शाखा से पैसा निकासी कर शहर के बाटा मोड़ पर एक दुकान से सामान की खरीदारी कर रहे वृद्ध के 45 हजार रुपए उचक्कों ने उड़ा लिए। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोइरगांवा निवासी रामानंद सिंह (65) गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 45 हजार रुपये की निकासी कर बाटा मोड़ के समीप एक दुकान से सामान खरीद रहे थे। वे अपना रुपये एक झोला में रखे थे। उचक्के बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे और जैसे ही उन्हें रुपए उड़ाने का मौका मिला, वे रुपयों वाला झोला लेकर फरार हो गए। वृद्ध के चिल्लाने पर अगल-बगल के लोग कुछ समझ पाते तब तक उचक्के फरार हो गए थे। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वह जांच में जुट गई है।
विद्यालयों में मनी कस्तूरबा गांधी की जयंती, विविध कार्यक्रम आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर, दारौंदा, जीरादेई, नौतन, रघुनाथपुर समेत अन्य प्रखंडों के विभिन्न कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में गुरुवार को कस्तुरबा गांधी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके जीवनी के बारे में बच्चों को बताया गया। इस दौरान बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा उनके बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस मौके पर शिक्षकों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं वर्ग आठ की उत्तीर्ण छात्राओं को कॉपी, कलम, किताब, पानी का बोतल बैग आदि देकर विदाई दी गई। बसंतपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को कस्तुरबा गांधी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कक्षा आठ के 27 उत्तीर्ण छात्रों को उपहार देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय बीआरसीसी राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने की। समारोह को प्राचार्य विक्रमा प्रसाद, शिक्षक विजय शंकर पांडेय, प्राचार्य उर्मिला, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, रमेश कुमार, शीलंजली परासर आदि ने संबोधित किया बच्चों के बीच कॉपी, कलम, किताब, पानी का बोतल बैग आदि देकर विदाई दी गई।