परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्कपुर पोखरा के पास गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर डीएम के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी,लेकिन जब ग्रामीणों ने सुना कि कार्यक्रम में डीएम नहीं आ रहीं हैं तो सभी महिला एवं पुरुष मायूस होकर अपने-अपने घर लौटने लगे,लेकिन ग्रामीणों की मायूसी को देखते हुए संगीत मंडली ने अपने संगीत, कविता,दोहा सहित अन्य कला को प्रस्तुत कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। संगीत मंडली लगातार तीन घंटे तक कार्यक्रम प्रस्तुत की।बता दें कि डीएम का कार्यक्रम खासकर अर्कपुर पंचायत के मतदान केंद्र 233, 234, 235 एवं सदलपुर गांव के मतदान केंद्र 237 पर मतदाताओं का वोट प्रतिशत कम होने के कारण जागरूकता को लेनिर्धारित था। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्कपुर की मुखिया इना बैठा ने की।मौके पर बीडीओ सुलेखा कुमारी, सीओ रामेश्वर राम,बीईओ ज्ञासुदीन अंसारी, बीएओ अशोक सिंह, असांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, आंदर कैप्टन शहनवाज, बीआरपी गणेश राम, शिक्षक राममनोहर पाठक, कमाल, जयप्रकाश ठाकुर,अमरनाथ यादव, संजय बैठा संगीत मंडली की लीडर रागिनी सिंह, रंजीत दुबे, गौरीशंकर साह, विनय सिंह, त्रिलोकी राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
पोलियो की खुराक पिलाने गई आंगनबाड़ी सेविका की पिटाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में गुरुवार को पल्स पोलियो निरोधी दवा पिलाने गई आंगनबाड़ी की एक सेविका की पिटाई दी गई। जख्मी हालत में उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। इसकी सूचना रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और मैरवा थाना को दी गई। मामले में सेविका ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत चार लोगों को आरोपित किया है।
हड़सरी भवानी स्थान पर पूजा 15 को
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर हड़सर गांव स्थित हड़सरी भवानी स्थल हड़सरी शक्तिपीठ के पास 15 को पूजा अर्चना किया जाएगा। इस मौके पर यहां मेले भी लगेंगे। इसकी तैयारी पूजा समिति सदस्यों ने जोरों पर है।
मैट्रिक परीक्षा में दूसरे टॉपर को किया गया सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले सचिन कुमार को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मैनेजर ने कहा सचिन को मेडल पहना एवं मिठाई खिला सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक राजीव कुमार ठाकुर, संजय सिंह, रवि कुमार, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, सुजाता कुमारी, ज्योति कुमारी, आदि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। सचिन सारीपट्टी टोले ठिकाहा निवासी राजमिस्त्री हरेंद्र राय का पुत्र है।
गंदगी फैलाने की शिकायत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज शहर के काजी बाजार में स्थित आर्य कन्या मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के बगल में मोहल्ले वालों का कूड़ा कचरा फेंक गंदगी फैलाई जा रही है। इस कारण बच्चों एवं शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।प्रधानाध्यापिका मर्सी ज्योति नियोगी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, बीईओ को पत्र भेजकर गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है।
भूमि विवाद में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के गोठी गांव में बुधवार की संध्या गांव के दो पक्ष में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, इसमें विपिन शर्मा ने गुुरुवार को थाना में आवेदन देकर जनक किशोर तिवारी, राजेश्वर तिवारी, कृष्णा तिवारी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में आंदर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि मेरे पदाधिकारी अरविंद कुमार द्वारा गांव में पहुंचकर मामले की जांच की गई है। दोनों पार्टी से कागजात मांगा गया है।
नहाय खाय के साथ आज से शुरू होगा चार दिवसीय छठ पूजा
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में वासंतिक नवरात्र, रामजन्म महोत्सव के साथ चैती छठ की धूम देखी जा रही है। पूजा सामग्री की खरीदारी हो या छठ घाटों की सफाई हो, इसमें श्रद्धालु व्यस्त दिख रहे हैं। हालांकि यह छठ कार्तिक मास के छठ की तरह सभी घरों में नहीं होता, किंतु जिनके घरों में छठ किया जाता है उनके घर में बाहर से परिजनों का आना शुरू हो गया है। घरों की साफ सफाई भी की जा रही है।
एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के तरवारा जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पांच घरों का निशाना बना एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना में ग्रामीणों में भय का माहौल है। बताया जाता है कि चोरों ने छत के सहारे घर में घुस कर तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद जैसे ही दो अन्य घरों में चोरों ने प्रवेश किया घर वाले जग गए और शोर मचाने लगे। हो हल्ला सुनकर चोर वहां से फरार हो गए। चोरों ने उदयभान सिंह, केके सिंह, लोकेश सिंह, हरेंद्र सिंह एवं सभाजीत सिंह के घरों को निशाना बनाया। बताया जाता है कि उदयभान सिंह के घर से 50 हजार, लोकेश सिंह के घर से 40 हजार एवं हरेंद्र सिंह के घर से 30 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी गई है जबकि केके सिंह और सभाजीत सिंह के घर में चोरी करने के दौरान हल्ला होने से चोरों को भागना पड़ा। संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत मिली है। अज्ञात चोरों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
दारौंदा जंक्शन का आरक्षण काउंटर तकनीकी खराबी से एक सप्ताह से बाधित
परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा जंक्शन पर आरक्षण काउंटर तकनीकी खराबी के चलते 2 अप्रैल से बाधित है। एक सप्ताह से आरक्षण टिकट नहीं मिलने यात्रियों का गुस्सा सोमवार को कर्मियों को झेलना पड़ा। सोमवार की सुबह रिजर्वेशन कराने पहुंचे मनोज कुमार सिंह, संजय कुुुमार, रवि कुमार,अब्दुल कलाम, क्यामुद्दीन अंसारी, रंजीत कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, धीरेंद्र कुमार, संजीत कुमार आदि का कहना है कि काउंटर पर खड़ा रहने बाद जब आरक्षण करने का समय हुआ तो कर्मचारी कहने लगे कि तकनीकी खराबी के चलते आज भी आरक्षण नहीं हो पाएगा। कर्मचारी ने बताया कि जबतक कंप्यूटर में आई तकनीकी खराबी दूर नहीं होगी आरक्षण का कार्य नहीं हो पाएगा।
हत्या की योजना बनाते दो गिरफ्तार, दो फरार
परवेज अख्तर/सिवान : लकड़ीनबीगंज प्रखंड के मदारपुर में गोपालगंज के एक जमीन करोबारी की हत्या की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए चारअपराधियों में दो को बसंतपुर और लकड़ीनबीगंज ओपी की पुलिस टीम ने रविवार की रात छापेमारी कर दो लोडेड देशी कट्टा व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अपराधी फरार हो गए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान नबीगंज ओपी के भोपतपुर निवासी अकबर अली एवं मदारपुर का सुनील कुमार गुप्ता के रूप में की गई है।