परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के महादेवा रोड निवासी सह रिद्धि सिद्धि मोबाइल सर्विस सेंटर की प्रोपराइटर अंजना श्रीवास्तव ने मोबाइल कंपनी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन देकर परिवाद दायर कराया, जिसमें न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मोबाइल कंपनी द्वारा भेजे गए ऑडिटर के द्वारा गलत ढंग से रिपोर्ट तैयार कर सर्विस सेंटर पर अनियमितता का आरोप लगाया गया था। इसके एवज में उनसे 2 लाख 68 हजार 989 रूपये पेनाल्टी देने का आदेश मेल के द्वारा भेजा गया था।
पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश रंजन और डॉ. इम्तियाज अहमद तथा स्वास्थ्य प्रबंधक रामलक्ष्मण दास के नेतृत्व में दूसरे दिन सोमवार को 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियाे उन्मूलन की दवा पिलाने का दौर जारी रहा। इस दौरान पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा टीकाकर्मियों को एक भी बच्चा छूटे नहीं का आदेश देते रहे। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 18000 बच्चों को पोलियो निरोधी दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
बिजली चोरी, एफआईआर का दिया आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अंकित कुमार ने दलबल के साथ प्रखंड के पकवलिया में आइडिया के टॉवर में चोरी से बिजली का उपयोग करने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी दल में राजस्व पदाधिकारी वीरछात्र शाल, महाराजगंज के कनीय अभियंता नीरज कुमार, दारौंदा के कनीय अभियंता विनय कुमार, मानव बल शशि भूषण पांडेय एवं वीरेंद्र पांडेय शामिल थे। जांच के क्रम में करीब 9 लाख 18 हजार 614 रुपये की राजस्व चोरी का आरोप लगाया है।
तीन घंटे मेंटेनेंस के लिए बाधित रहेगी बिजली
परवेज अख्तर/सिवान : विधुत विभाग बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए रोस्टर तैयार कर लिया है। कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि 24 घंटे में तीन घंटा बिजली मेंटेनेंस के लिए काटा जाएगा। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक तथा शाम 5 बजे से 6 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।रात्रि में बिजली सुचारू रूप से चलता रहेगा। यदि ग्रिड से बिजली की सप्लाई बाधित होगी, उसी समय बिजली कटेगी।
पशुओं का टीकाकरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के मुरारपट्टी गांव में रामदेव सिंह के दरवाजे पर नौतन प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल के चिकिस्ता प्रभारी डॉ. नीतेश्वर नाथ ने शिविर के माध्यम से सोमवार को मुरारपट्टी गांव के वीरेंद्र सिंह, विसुन सिंह, कैलाश सिंह, सूर्यदेव सिंह समेत कई पशुपालकों को नि:शुल्क दवा देकर पशुओं में होने वाले बीमारी से बचाव का सुझाव दिया।
पैक्स अध्यक्ष पर मनमानी की शिकायत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ गांव निवासी संजय कुमार सिंह ने रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ, नरहन, गोपीपतियांव, करसर व नरहन पैक्सों में चल रही धांधली को लेकर डीएम को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है। संजय ने बताया कि पैक्स अध्यक्षों द्वारा धांधली करते हुए एसएफसी का सीएमआर गिराया जा रहा है, जबकि हकीकत बिल्कुल विपरीत है। इन पैक्स गोदामों में धान की उपलब्धता है ही नहीं। जांच में इस बात की पुष्टि हो जाएगी। इस संबंध में बीसीओ से बात नहीं हो सकी। इस संबंध में करसर पैक्स के अध्यक्ष रविरंजन सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है।
चावल के अभाव में एक सप्ताह से नहीं बन रहा भोजन
परवेज अख्तर/सिवान : हरिहांस पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण टोला में पिछले एक सप्ताह से मिड डे मील नहीं बन रहा है। प्रधानाचार्य मासूम रजा ने बताया कि विद्यालय में चावल उपलब्ध नहीं है, इसके चलते मध्याह्न भोजन नहीं बन पा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना बीआरपी एमडीएम दीनानाथ पंडित को दे दी है।
आपसी विवाद को ले मारपीट में तीन पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना के सिधवल गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में रामजीत चौधरी ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है,जिसमे नितेश यादव, सिपाही यादव और गामा यादव को नामजद किया गया है।
मारपीट में महिला घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के किशुनपुरा मदारपुर गांव निवासी आमिर मांझी की पत्नी प्रभा देवी को उसके भसुर ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रामनवमी को ले शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : रामनवमी को ले गुठनी, पचरुखी, दरौली समेत अन्य थानों में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में रामनवमी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने का आह्वान किया गया। साथ ही इस दौरान डीजे एवं आर्केस्ट्रा संचालन नहीं करने का निर्देश दिया गया। बताया कि शांति भंग करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। दरौली थाना परिसर में बीडीओ लालबाबू पासवान एवं अंचलाधिकारी आनंद कुमार गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान मे शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, बीएओ विक्रमा मांझी, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार ओझा, बीडीसी नवीन कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, मुखिया स्वामीनाथ यादव, बच्चा प्रसाद, दया सिंह, डोमा खान , नासीर खान, अनिल सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। पचरुखी थाना परिसर सीओ रामानंद सागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को बीडीओ डॉ. मो. इस्माईल अंसारी, थानाध्यक्ष रमण कुमार ने भी संबोधित किया।