प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के मुर्गिया टोला गांव की एक छात्र शाहआलम खान ने 328 अंक हासिल किया है। पिता क़ौसर खान का बेटा ने बेहतर प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन किया है। शाहआलम खान के भाई सद्दाम खान कहते है कि पूरे गांव के लोग बेटा के इस परिणाम को देख काफी खुश है। पिता क़ौसर खान ने बताया कि इस मुक़ाम को हासिल करने के लिए उसने कठिन परिश्रम किया है। क़रीब 15 घण्टे पढ़ाई कर सभी विषयों पर कड़ी मेहनत की । जिससे परीक्षा की तैयारी उसने मेहनत से की। शाहआलम खान आगे चलकर डॉक्टर की पढ़ाई कर देश के विकास में योगदान देना चाहता है।
अदनान खान को मैट्रिक में मिले 437 अंक
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया जीएम हाई स्कूल के छात्र व प्रखंड के लौवान गांव के निवासी पिता सरफ़ुद्दीन खान का पुत्र अदनान खान ने मैट्रिक के परीक्षा में 437 अंक लाकर परिवार ,स्कूल का मान बढ़ाया। अदनान खान की इस उपलब्धि से परिजनों में काफी खुशी है। अदनान खान आगे चलकर इंजीनियर की पढ़ाई कर देश मे विकास में योगदान देना चाहता है।
मैट्रिक परीक्षा में साकिब राजा ने 409 अंक लाकर गांव में लहराया परचम
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के सिसवा पूरब टोला गांव के निवासी पिता शाह मोहम्मद (बुट्टन) की पुत्र साकिब राजा ने मैट्रिक की परीक्षा में 409 अंक लाकर परिवार, स्कूल व गाँव का मान बढ़ाया है। साकिब की इस उपलब्धि से परिजनों में काफ़ी उत्साहित है। परिजनों ने साकिब को इस उपलब्धि के लिए मिठाइयां खिलाई। साकिब राजा ने बताया कि उसका सपना इंजीनियर बन गरीबो की सेवा करने है।
कलश स्थापना के साथ श्रीकांत धाम में आठ दिवसीय अनुष्ठान शुरू
प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित है श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ हैं आठ दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। प्रथम दिन स्थानीय परिसर में अष्टभुजी मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई । जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अनुष्ठान आचार्य शैलेंद्र पांडेय द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय ने बताया कि 8 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ किया जाएगा मंदिर के परंपरा के अनुसार नौवें दिन 51 कुंवारी कन्या का पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज कन्या पूजन धार्मिक सामाजिक दोनों दृष्टिकोण से आवश्यक है। जब तक बेटियों का सम्मान समाज में नहीं होगा तब तक सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में स्थित भगवान श्री राम का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा और फिर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय सामाजिक कार्यकर्ता नीलमणि पांडेय उर्फ लाल बाबू पांडेय मैनेजर साह संदीप कुमार मनीष कुमार विकास कुमार अमृत राज पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
दियारा से शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के कौसड़ दियारा क्षेत्र से रघुनाथपुर पुलिस ने 200 एमएल के 625 पैकेट शराब के साथ लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा दो बाइक भी बरामद की। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के कहा कि सूचना मिलने पर सरयू नदी नाव से पार कर छापामारी की गई जहां से शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके पास से शराब एवं दो बाइक जब्त की गई। गिरफ्तार धंधेबाज कौड़सर निवासी मनोज बिन, अंकेश कुमार भगत एवं सोनू राय हैं।
हत्याकांड मामले में भी तत्कालीन दारोगा ने दी गवाही
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल आठ मामलों में सुनवाई हुई। दो भिन्न मामलों में दो गवाहों ने अदालत में अपनी गवाही दर्ज कराई। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में बंदियों की जांच करते समय जेलर के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने से जुड़े मामले में अभियोजन पक्ष ने तत्कालीन जेलर संजीव कुमार को गवाही हेतु प्रस्तुत किया। वर्ष 1997 में संजीव कुमार जेलर थे और संध्या के समय कैदियों की गिनती एवं जांच करने के क्रम में मोहम्मद शहाबुद्दीन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। इस बाबत जेलर संजीव कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 97/07 दर्ज की गई थी।
30 हजार नकद सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव के पूरब टोला में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 30 हजार नकद सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में भय के साथ रोष व्याप्त है। चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह 4 बजे लगी। गृह स्वामी जीतन चौधरी ने बताया कि पूरा परिवार भोजन करने के बाद सो गया था तभी चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश कर गए नकद सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। गृह स्वामी ने आवेदन में कहा है कि 2 दिन पहले जमीन बेचकर 30 हजार रुपया बक्से में रेखा था, उसके साथ कीमती कपड़ा, सोने का दो मंगलसूत्र, एक पीस कान का झुमका,एक पीस कान का टॉप्स, चांदी का तीन पीस पायल, एक पीस मेहंदी छाला, दो बड़ा पेटी,एक बड़ा बैग की चोरी कर भाग निकले। इस सबंध में आंदर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
धारदार हथियार से वार, घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- बड़कामांझा में खेलने के दौरान शनिवार को हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संदर्भ में घायल ने मैरवा थाना में आवेदन दिया है। बताते हैं कि बड़का मांझा के अभिराज कुमार सिंह गांव के निकट ही खेलने गया था।इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गई। उसका ही साथी उसी गांव का संदीप कुमार सिंह उस पर दाब से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया।
हबीब नगर में हुई मारपीट में तीन महिला समेत छह जख्मी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हबीबनगर गांव में जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुयी है। इस घटना में तीन महिला समेत कुल छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार हबीबनगर गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर बहुत पहले से विवाद चल रहा था। विवादित जमीन पर एक पक्ष के रामायण मांझी व मंगल मांझी चापाकल लगा रहे थे। इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। फिर क्या बकझक के बाद हाथापाई शुरू हुई जो आगे चलकर लाठी-डंडे के साथ छुरे से हमले में तब्दील हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुमिता देवी, सजनाथ राम, मनीष कुमार, अमित कुमार, निभा कुमारी व पूजा कुमारी घायल हो गए हैं। सुमिता देवी, सजनथ राम एवं अमित कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज सीवान अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी सुमिता देवी ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में राज मंगल मांझी, राकेश मांझी, रामू मांझी, रामायण मांझी एवं शंकर मांझी को आरोपित किया गया है। सामचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
नौतन में आग लगने से ग्यारह घर राख
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के जगदीशपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से 11 घर जलकर राख हो गए हैं। अगलगी की घटना में नगदी, आभूषण सहित दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक लगीं आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार की आवाज सुन ग्रामीण आग लगने वाले गांव की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीण एक तरफ आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे कि आग दूसरे घर में लग जा रही थी। ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ीनुमा, करकटनुमा घर, अनाज, बर्तन, जेवर, नगदी समेत कई पेड़-पौधे सहित लाखों की संपत्ति राख हो गई। अग्निपीड़ितों में गौरीशंकर चौहान, कृष्णा चौहान, अरविंद चौहान, अर्जुन चौहान, मदन चौहान, फेंकू चौहान, ओसिहर चौहान, ओमप्रकाश चौहान, पप्पू चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अच्छेलाल चौहान शामिल हैं। इस घटना में ओसिहर चौहान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही सीओ रवींद्र मिश्र, सीआई कृष्णा प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, एसआई सत्यनारायण सिंह, मुखिया अशोक चौधरी, सरपंच तारा कुमार चौधरी ने घटनास्थल पहुंच आग बुझाने में लोगों की मदद की।