परवेज अख्तर/सिवान :- सदर अस्पताल के महिला वार्ड से तीन दिन पूर्व चोरी हुई नवजात का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। लेकिन, नवजात के परिजनों ने अभीतक हार नहीं मानी है। नवजात के पिता कमलेश यादव व मां सीमा देवी को यकीन है कि उनकी पुत्री उन्हें मिल जाएगी। परिजनों को इस बात की कसक है कि पुलिस मामले में शांत पड़ गई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी खुद को मामले से अलग कर लिया है। लेकिन कमलेश अपनी पुत्री को ढूढ़ने के अभियान में लगे हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। कमलेश और उनके जानने वाले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक व व्हाट्सअप ग्रुपों पर नवजात का फोटो शेयर कर रहे हैं। साथ ही लोगों से उसे ढूढ़ने में मदद करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग जगहों से नवजात से मिलती जुलती कई वीडियो व फोटो भी कमलेश यादव के पास आ रहे हैं। इसमें से एक वीडियो को देख कर कमलेश व उसके परिजनों को लगा कि वह उनकी बच्ची हो सकती है। लेकिन, बाद में ध्यान से देखने पर पाया गया कि वह किसी दूसरे राज्य का पुराना वीडियो है। इधर नवजात की मां सीमा देवी अब भी अस्पताल में ही भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन ने महिला वार्ड में सामने वाले गेट को बंद कर दिया है। अब अंदर आने-जाने के लिए लेबर रूम के सामने वाले दरवाजे का इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि 3 अप्रैल को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सदर अस्पताल से एक अज्ञात महिला ने नवजात बच्चे की चोरी कर ली। इसके बाद परिजनों ने बच्चों की ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने टाउन थाने में इसकी लिखित शिकायत की है।
विधायक की घड़ियाली आँसू पर राहुल के परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप
प्रवेज़ अख्तर/सीवान:- “जब खुदा ही अपने रूठे हों तो दिल की जलन का क्या होगा, और जब बाग़ का माली दुश्मन हो तो अहले चमन का क्या होगा”! यह उक्त पंक्तिया उस समय चरितार्थ होने लगी कि जब बड़हरिया के जदयू विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह पर हत्या आरोपितों की मदद करने का आरोप लगाना उन्हीं के पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता सह मृत छात्र राहुल कुमार के बड़े पापा श्री नागेंद्र सिंह ने गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिये।उनका कहना है कि मेरा भतीजा राहुल कुमार को अपराधियों द्वारा फिरौती के मांग के लिये बीते बुधवार को अपहरण कर लिया था। और अपराधियों द्वारा 50 लाख रुपये की मांग भी की गई थी। लेकिन अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था। जिसका शव गुरुवार को अल-सुबह महादेवा ओपी थाना के बभनौली गांव के समीप बरामद की गई। अपहृत राहुल कुमार की हत्या अपराधियों द्वार गला रेत कर की गई थी।
इसी मामले में विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की मदद में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह मानवता को एक ताख पर रख दिये है।उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि वे आम-जनमानस के सामने बहरूपिया बनकर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे। ताकि भोली -भाली जनता समझे कि मृत राहुल कुमार के परिजनों के प्रति इनका काफी दिली लगाव है।इसके अलावा श्री नागेंद्र सिंह जदयू विधायक पर कई गम्भीर आरोप भी लगा रहे थे। उन्होंने साफ-साफ यह भी कहा कि सिवान जिला प्रशासन उनके कर्म व चरित्र के बारे में खूब अच्छे तरीके से जानती है। इसके अलावा मृत छात्र राहुल कुमार के अन्य परिजनों का कहना है कि विधायक जिस पार्टी के नेता है उसी पार्टी के लिये मृत राहुल कुमार के पिता सह जदयू कार्यकर्ता सुरेंद्र पटेल शहीद हो गये। परिजनों का कहना है कि वैसे लोगों पर कभी भी भरोसा नही करना चाहिए जो लोग “दिन भर फूलों को पैरों से कुचल कर चले और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करे”। बतादें की मृत राहुल कुमार के पिता सुरेंद्र पटेल का भी हत्या गोली मार अपराधियों द्वारा कर दी गई थी और राहुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।और आज भी सुरेंद्र पटेल का पूरा परिवार जदयू का समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पूरे इलाके में एक अलग पहचान है। मृत राहुल अपने रिस्तेदारी में सिवान में रहकर पढ़ाई करता था। उधर एसपी नवीन चन्द्र झा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए मामले का खुलासा भी कर दिए।
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दी है।और पुलिस की आगे का अनुसंधान भी जारी है।एसपी श्री झा का कहना है कि दर्ज कांड को पुलिस बारीकी पूर्वक अनुसंधान कर रही है।परिजनों को न्याय दिलाने में पुलिस कोई कसर नही छोड़ेगी।उधर जदयू विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह का कहना है कि मृत राहुल कुमार के बड़े पापा श्री नागेंद्र सिंह का आरोप बेबुनियाद है। मासूम की हत्या से कहीं उनसे ज्यादा मैं मर्माहत हूँ।
चेकिंग के दौरान शराब फेंक भागा धंधेबाज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास चुनाव के मद्देनजर बुधवार को देर शाम सीओ अनुज कुमार तथा जीरादेई पुलिस संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देख शराब धंधेबाज शराब फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ठेपहां के तरफ से बाइक पर सवार दो युवक जामापुर बाजार के तरफ जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को रोकने का प्रयास किया गया।वे रोकने पर पुलिस को चकमा देकर शराब फेंक कर फरार हो गए। फेंकी गई शराब यूपी निर्मित लगभग 80 बोतल था।
बकरी के विवाद में मारपीट तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बकरी के मेमना के पड़ोसी के घर चले जाने को लेकर हुए दो पट्टीदारों के बीच विवाद बाद मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पीड़िता सुनैना देवी ने अपने पट्टीदार सुशीला देवी, नेहा कुमारी,निगम कुमार मांझी, राहुल कुमार मांझी, सुगांती देवी, अनीता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 59/19 दर्ज कराई है। सुनैना देवी ने बताया कि बकरी का बच्चा विगन मांझी के घर के आगे चला गया था तभी वे गाली गलौज करने लगे। माफी मांगने पर मेरे ऊपर एवं घर के तीन लोगों को भी लाठी डंडे से मारपीट घायल कर दिया।
गुरुवार को डीएम एवं एसपी ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के पब्लिक हाई स्कूल सहुली के प्रांगण में गुरुवार को डीएम एवं एसपी ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सिसवन, हसनपुरा, रघुनाथपुर प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इसके पूर्व जिलाधिकारी रंजिता, एसपी नवीनचंद्र झा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डीएम ने सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों, बूथों की भौतिक स्थिति, संवेदनशील बूथों पर विधि व्यवस्था के विषय में चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों, बीएलओ, आंगनबाड़ी कर्मियों तथा आमजनों से लोकतंत्र के पर्व में उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 56 फीसदी एवं 2015 के विधानसभा चुनाव में 54 फीसदी मतदान हुआ था। इस लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को कही। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा मतदान के दिन मत देने के बाद ही कोई काम करें। इस चुनाव में चुनाव आयोग का नारा है कोई मतदाता छूटे नहीं। सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मजिस्ट्रेट होंगे। एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शराब पीने, परोसने की शिकायत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी। डीडीसी सुनील कुमार ने दिव्यांग एवं विक्षिप्त मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। कहा कि इन्हें बूथ पर किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
बुधवार को हुए दो पक्षों के बीच मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसैनगंज थाना क्षेत्र के हरहिांस के कुड़हा पर बुधवार को हुए दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के घायल जुवैद नट ने प्राथमिकी कांड सं. 93/19 दर्ज करा किस्मत नट, तैयब नट, अमरीन नट, मैनुद्दीन नट, बाबुद्दीन नट, राजा नट, असलम नट और बिस्मिल्लाह नट को आरोपित किया है। जबकि दूसरे पक्ष के विस्मिल्लाह नट ने प्राथमिकी कांड सं. 92/19 दर्ज कराते हुए जुवैद नट,सलामत नट, मुबारक नट, तबारक नट, अरमान नट, रियासत नट, मंजूर नट, अख्तर नट और जमशेद नट को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव स्थित अांबेडकर नगर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगौरा गांव में आपसी विवाद को लेकर रामकिशुन रावत एवं किशुनदेव राम के बीच मारपीट हो गई। बीच बचाव करने गए रामकिशुन रावत की पत्नी मीरा देवी, पुत्री रीया कुमारी, मुस्कान कुमारी एवं पुत्र अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
प्रतिनिधि की बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा स्टेशन परिसर से चोरों ने दारौंदा विधायक कविता सिंह के अनुमंडल प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह उर्फ बुलु सिंह की बाइक चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह अपनी अपाची बाइक (बीआर 29 वाई 2622) से दारौंदा स्टेशन पर आए थे। किसी रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाने प्लेटफार्म पर गए। जब वापस आए तो देखा कि उनकी बाइक गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना रेलवे एवं दारौंदा पुलिस को दी।
चयन हैंडबॉल खेल से खेल कोटा से दानापुर आर्मी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के धरहरा निवासी मुकेश का चयन हैंडबॉल खेल से खेल कोटा से दानापुर आर्मी में कांस्टेबल जीडी के लिए हुआ है। मुकेश को हैंडबाल खेल के क्षेत्र में लाने वाले कोच संजय पाठक ने कहा कि खेल के प्रति समर्पण ने मुकेश को सफलता की राह दिखाई। उसने अपने मेहनत के बल पर एकलव्य हैंडबाल एकेडमी बिहार सरकार के टीम में जगह बनाई और तीन साल तक एकेडमी के लिए खेला इस बीच उसने बिहार सीनीयर टीम में शामिल होकर बिहार के लिए भी खेला यहां से उसका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण साईं कोलकाता के लिए हुआ।
जलजमाव होने से प्रखंड के कर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में जल जमाव होने से प्रखंड के कर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। कर्मियों का आरोप था कि मुख्यालय स्थित बने पानी टंकी से हमेशा पानी गिरकर कार्यालय परिसर में जमा हो जाता है। पीएचडी विभाग से बार-बार कहने के बावजूद इसका समाधान नहीं किया जाता है। इसकी कनीय अभियंताएवं कार्यपालक अभियंता से कहने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। कार्यालय परिसर में जल जमाव होने से यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौके पर पहुंचे बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी ने कर्मियों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तथा डीएम से त्वरित कार्रवाई के आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।