परवेज अख्तर/सीवान : जिले के असांव थाना द्वारा सोमवार को वाहन जांच के क्रम में शराब के साथ पकड़ा गया धंधेबाज गुरुवार को पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया। धंधेबाज के भागे जाने के बाद पुलिस ने देर शाम तक उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। फरार बंदी थाना क्षेत्र के पिपरहिया निवासी विकास सिंह है। उसके खिलाफ थाना में पुलिस पदाधिकारी बोए लाल पासवान ने प्राथमिकी थाना कांड सं. 39/2019 दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को फ्लैग मार्च के दौरान वाहन जांच की जा रही थी।
मतदान कर्मियों को कर्तव्य व दायित्व से कराया गया अवगत
परवेज अख्तर/सीवान : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। ताकि चुनाव के दिन किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मेंं गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों की कक्षा लगी। इसमें उन्हें चुनाव संपन्न कराने के कई गुर बताए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों अनुमंडल क्षेत्रों के विभिन्न थानों से 259 पुलिस अधिकारी एवं महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हुए। सहायक नोडल पदाधिकारी अमरेंद्र मिश्रा, नोडल केंद्र व्यवस्थापक विश्वमोहन सिंह, सहायक राजकपूर उर्फ टीपू, मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार सिंह, सोमेश्वर, निशिकांत सिंह, सुभाष सिंह, संजय यादव, राधेश्याम सिंह, अजय कुमार के द्वारा चुनाव कार्य से संबंधित जानकारी पुलिस अधिकारियाें को विस्तृत रूप से दी। सहायक नोडल पदाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी पूर्वक चुनाव ड्यूटी निभाने की बात कही। इसके साथ-साथ उन्हें कर्तव्य व दायित्व से भी अवगत कराया गया।
जायलो सवार आधा दर्जन अपराधियों ने बांध रखा था मुंह
परवेज अख्तर/सीवान : मैरवा- सिवान मुख्य मार्ग के गंडक कॉलोनी के निकट जाइलो सवार बदमाशों ने एक ट्रैक्टर को रोक कर उसके चालक समेत दो लोगों का अपहरण गुरुवार को कर लिया। अपहृत बचाव के लिए शोर मचाते रहे। लेकिन आसपास के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले वे दोनों को अपनी गाड़ी पर बैठा कर गुठनी मोड़ की तरफ लौट गए। आसपास के लोग यह सब देख सन्न रह गए। सब कुछ चंद मिनटों में हुआ। जाइलो सवार इतनी जल्दी बाजी में थे कि उस पर से उतरा एक व्यक्ति वहीं छूट गया। बाद में वह भी रेलवे लाइन की तरफ फरार हो गया। अपहरण के पहले ट्रैक्टर चालक समेत सवार दोनों व्यक्ति की जायलो से उतरे लोगों ने जमकर डंडे से पिटाई की। बताया जा रहा है कि जायलो पर आधा दर्जन लोग सवार थे। वे मुंह बांधे हुए थे।
डीपीआर में गश्ती दल दंडाधिकारी को मिला प्रशिक्षण
परवेज अख्तर/सीवान :- लोकसभा चुनाव को लेकर डीपीआर डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में भवन में गश्ती दल दंडाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उनके दायित्व और जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। बताया गया कि चुनाव में ईवीएम डिस्पैच और पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम उपलब्ध कराने में उनकी जिम्मेदारी अधिक है। प्रशिक्षण के दौरान सहायक नोडल पदाधिकारी एनुल हक ने सामाग्री का संग्रहण कैसे व कहाँ से किया जाएगा एवं आवंटित बूथों पर ससमय संबंधित सामाग्री कैसे उपलब्ध कराया जाएगा, की जानकारी दी गई। साथ ही संबंधित चुनावी प्रपत्रों की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। चुनाव संपन्न होने के पश्चात सभी आवंटित बूथों से निर्वाचन सामाग्री अधिग्रहण कर पीठासीन के साथ वज्रगृह पहुंचाना सुनिश्चित करने की जानकारी दी गयी। सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार व अमित कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान आवंटित बूथों पर गश्ती लगाने के साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को समय-समय पर मतदान से संबंधित सूचना देने की जिम्मेवारी भी गश्ती दल अधिकारी की होती है। प्रशिक्षक मुकेश कुमार ने कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट डिसप्ले मशीन, ओपन पैकेट, स्टेच्यूट्री नन स्टेच्यूट्री पैकेट, मतदान पदाधिकारियों के कर्त्तव्य, इडीसी, पोस्टल बैलेट, प्रॉक्सी वोटर, शिथिलांग वोटर के साथी द्वारा मतदान, चैलेंज वोट, निविदत वोट, मतदान केंद्र की व्यवस्था, गश्ती दल दंडाधिकारी के कार्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि डीपीआर में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य नोडल मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार व विजय कुमार के दिशा-निर्देश में संचालित किया जा रहा है। मौके पर सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सिंह, निशिकांत श्रीवास्तव, ध्रुवजी प्रसाद, सुनील कुमार मिश्र, रविंद्र किशोर, दिलीप सिंह, गुंजन श्रीवास्तव, अशोक कुमार मिश्र, ओम प्रकाश पांडेय, राजकिशोर बैठा, संजय गुप्ता, राजीव रंजन तिवारी आदि प्रशिक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका में दिखें।
कार्यपालक सहायक की निधन पर शोक
प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- बुधवार को पचरुखी प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में कार्यपालक सहायकों ने एक शोक सभा का आयोजन किया !जिसमें सिसवन प्रखंड में पदस्थापित कार्यपालक सहायक नासिर अहमद की निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्राथना किया गया! बताते चले कि कार्यपालक सहायक नासिर अहमद एक मिलनसार युवक थे! ऑफिस में किसी भी काम को समय से निबटा देते थे! उनके निधन से पूरे कार्यपालक सहायकों में शोक ब्याप्त हैं! मौके पर उपेंद्र महतो सुबाष कुमार शर्मा सुरेश भगत, सुधांशु कुमार गौरव गिरी, संजय पासवान, प्रदीप कुमार नूर बसर सेवा राम, उमा संकर, मुकेश बैठा, बादल कुमार, अनुपम कुमार, अनिल कुंमार, अनिल कुमार, विकाश कुमार, निश्चय कुमार, शशिकांत सिंह, सोनू कुमार, बृज नन्दन थे।
नोडल पदाधिकारी व डीपीओ ने प्रशिक्षण स्थल का लिया जायजा
मतदान केंद्र की संरचना कर मॉक पोल से किया ऑन स्पॉट समाधान
प्रवेज़ अख्तर/सीवान :- लोस चुनाव 2019 को लेकर डीपीआर डिग्री कॉलेज में बुधवार को दो व तीन के लिए प्रतिनियुक्त पोलिंग ऑफीसर को प्रशिक्षण दिया गया। इसी दौरान डीपीओ अमरेंद्र कुमार मिश्र ने डीपीआर डिग्री कॉलेज स्थित प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने बारी-बारी से सभी कमरों में दिए जा रहे प्रशिक्षण का विधिवत् निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों से कई तरह के सवाल किये और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया। मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण देने की तकनीक व गतिविधियों से काफी संतुष्ट दिखें। मौके पर सहायक नोडल पदाधिकारी शिलाजीत सिंह व एमडीएम डीपीओ दिलीप कुमार सिंह सिंह ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा कर रघुनाथपुर, आन्दर पचरूखी के प्रशिक्षणार्थियों व मास्टर ट्रेनरों को कई आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिए। बता दें कि नोडल मास्टर ट्रेनर विजय कुमार व रितेश कुमार एवं सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, अमित कुमार वर्मा व राजेश कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण में संबंधित पोलिंग ऑफीसर को मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के बाद के दायित्वों एवं कार्यों को बताया गया। मध्यांतर के पश्चात अलग- अलग सभी कमरों में मतदान केंद्र निर्मित किया गया। जिसमें पी- टू व पी- थ्री को ही पी-ओ, पी-वन, पोलिंग एजेंट व मतदाता कर्मी बना कर छद्म मतदान कराने की सीख दी गई। वहीं मॉक पोल के दौरान आने वाले विभिन्न चुनौतियों का ऑनस्पॉट समाधान किया गया। छद्म मतदान कर प्रशिक्षणार्थी काफी प्रसन्न नजर आएं। इस अवसर पर रुपेश कुमार राय, ध्रुवजी प्रसाद, सुनील कुमार मिश्र, रविंद्र किशोर, दिलीप सिंह, गुंजन श्रीवास्तव, अशोक कुमार मिश्र, ओम प्रकाश पांडेय, राजकिशोर बैठा, संजय गुप्ता, राजीव रंजन तिवारी, रविन्द्र किशोर, गुलाम कादिर, योगेंद्र बैठा, दिलीप सिंह, संदीप कुमार मिश्रा, अजीत कुमार शर्मा, उपेंद्र दुबे, श्रीकांत सिंह, रजनीश मिश्रा, सुनील कुमार आदि मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।
मारपीट मामले में आठ पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में मंंगलवार को पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि घायल रेशम लाल महतो के बयान पर प्रााथमिकी थाना कांड संख्या 63/19 के तहत मुकेश कुमार महतो समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, वहीं दूसरे पक्ष के घायल मुकेश कुमार महतो के बयान पर प्राथमिकी थाना कांड संख्या 65/19 के तहत रेशम लाल महतो सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जली
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार पर दुकान के पीछे जंगल में लगी आग से श्रीभगवान प्रसाद के मोबाइल दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा गया मोबाइल एवं पंखा समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। थाना से अग्निशामक वाहन के साथ उमा यादव, पंचानंद सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस संदर्भ में अग्नि शामक चालक विशाल भारद्वाज ने बताया कि थाना में अग्नि शामक वाहन मिलने से आग पर समय से काबू पाया गया।
धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक खाते से धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये की निकासी कर ली गई है। इस मामले में पीड़ित बैंक उपभोक्ता भगवानपुर के सुघड़ी बीएड कॉलेज के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह के बयान पर बसंतपुर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी कांड संख्या 108/19 दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है कि बसंतपुर के स्टेट बैंक की शाखा में मेरा बचत खाता है।उक्त खाते से गलत ढंग से दो लाख रुपये की निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी मुझे मेरे मोबाइल पर 5 मार्च की अल सुबह मैसेज द्वारा मिली थी। उसके बाद मैं बैंक जाकर जानकारी लिया तो पता चला कि झारखंड के देवघर के एटीएम से निकासी हुई है, जबकि मेरा एटीएम मेरे पास सुरक्षित एवं गोपनीय ढंग से मौजूद है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क दुर्घटना में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। पहली घटना जसौली के पास एक टेंपो एवं स्कॉर्पियों की टक्कर में एक युवक आंशिक रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार सिवान आ रहे थे तभी टेंपो से धक्का लग गया। टेंपो चालक गोपालगंज जिले का रहने वाला है। टेंपो चालक अरविंद गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा टेंपो को कब्जे में ले लिया। दूसरी घटना बाइक एवं पिकअप की टक्कर में बाइक चालक घायल हो गया।