परवेज अख्तर/सिवान : पंचायत कार्यपालक सहायक नासीर अहमद(25) की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। वे प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर पंचायत में कार्यरत थे। वे कैंसर से पीडि़त थे। प्रखंड मुख्यालय पर सभी कार्यरत कर्मियों ने एक शोकसभा कर शेष दिन के लिए प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को बंद कर दिया। शोकसभा में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ इंद्रवंश राय, बीएओ मनोज कुमार सिंह, वरुण रजक, अनिल सिंह, वाली आजम शामिल थे।
50 हजार का जुर्माना
परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने शराब खोरी से जुड़े मामले में अभियुक्त को पचास हजार रुपये का आर्थिक दंड की सजा दी है।अभियोजन की ओर से बहस करने वाले विशेष लोक अभियोजक तारकेश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 37-बी के अंतर्गत दोषी पाते हुए आरोपित अभियुक्त सागर पांडेय पर 50 हजार का आर्थिक दंड आरोपित किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई 2018 को रेलवे स्टेशन पर शराब पीकर एक युवक की हंगामा करने की सूचना रेल पुलिस को प्राप्त हुई। तत्पश्चात रेलवे पुलिस ने अभियुक्त सागर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।
डीएम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ
परवेज अख्तर/सिवान : जिलाधिकारी रंजिता ने मैरवा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 77 और 78 उत्क्रमित मध्य विद्यालय इमनौली पहुंची और वहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के महापर्व में उत्साह के साथ शामिल होने और 12 मई को मतदान में अवश्य भाग लेने की शपथ मतदाताओं को दिलाई। इसके पहले स्वीप कला जत्था के द्वारा अभियान गीत प्रस्तुत किया गया। जिला स्विप आईकॉन फुटबॉल खिलाड़ी अमृता कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और मतदाताओं को संबोधित कर वोट के महत्व को बताया। इसके बाद जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक नवीनचंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी और डीसीएलआर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए। डीएम और एसपी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचने और मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उपेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ,सीओ अरविंद कुमार प्रखंड, बीईओ मो. शमशी अहमद और विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।
बिजली का तार क्षतिग्रस्त करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : चैनपुर ओपी के चैनपुर बाजार के एक स्कूल के सामने ट्रक द्वारा बिजली के तार को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में जेई अवनीश कुमार सिंह ने चैनपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने अपने दिए आवेदन में ट्रक (यूपी 53टी/0121) पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली विभाग को करीब 17 हजार पांच सौ रुपये का नुकसान हुआ है एवं दाहा नदी पुल के पास उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति भी बाधित रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई है।
सड़क दुर्घटना में घायल
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर रगड़गंज के समीप मंगलवार को बाइक चालक सडक दुर्घटना में घायल हो गया। बताया जनता बाजार निवासी रामदेव प्रसाद महाराजगंज से घर जाने के दौरान अनियंत्रित बाइक होने पर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरा। उसका इलाज उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
टकरा कर बाइक चालक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के सिवान-सिसवन मुख्य पथ पर रफीपुर मोड़ के समीप मंगलवार को अचानक नीलगाय के अचानक आ जाने से बाइक चालक और एक अन्य घायल हो गया। घायल हसनपुरा निवासी हरेराम सोनी और उनके पुत्र विक्की सोनी है। यह घटना तब हुई जब ये दोनों गोरखपुर जाने के लिए बाइक सेसिवान जा रहे थे। दोनों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया।
एक बीघा गेहूं की फसल जल कर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव के पोखरी मोहल्ले में मंगलवार को करीब तीन बजे हाई टेंशन का तार टूटकर गिरने से दो किसानों के खेत में लगे करीब एक बीघा गेहूं के फसल जलकर राख हो गए। गेहूं के खेत में आग की लपटें देख ग्रामीण हतप्रभ हो गए और खेतों की ओर दौड़ कर आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावर सब स्टेशन को देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके साथ ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीण आग पर मिट्टी एवं अरहर की झांग से पाई गई।
हिना शहाब, वोट देने की अपील
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को राजद की सिवान लोकसभा प्रत्याशी राजद की हिना शहाब ने विभिन्न गांवों में मतदाताओं से संपर्क साधा तथा अपने पक्ष में मतदान को ले एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने आलापुर, सरौती,मंद्रापाली, पेंगवारा, मल्लुपुर समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर जीत का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधविहारी चौधरी, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, पचरुखी प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, राजद नेता रामपुकार यादव सहित सैकड़ों उपस्थित थे।
डीएम रंजीता के निर्देश पर जिला शस्त्र शाखा
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रंजिता के निर्देश पर जिला शस्त्र शाखा ने जिले के सभी लाइसेंसी हथियार का भौतिक सत्यापन करने के लिए सभी थाने में मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके लिए सभी थाने में 3 से 5 अप्रैल तक कैंप लगेगा। सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सत्यापन का कार्य करेंगे। जहां पर लाइसेंसी अपने हथियार को लेकर सत्यापन कराएंगे। यह जानकारी दरौली थाना में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह बीडीओ लालबहादुर पासवान ने दी।
बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा
परवेज अख्तर/सिवान : परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। शिक्षकों कीसमस्याओं में मुख्य रूप से अंतरवेतन भुगतान, सातवां वेतननिर्धारण, डीपीइ उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र वितरण, ओडीएल उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रशिक्षित वेतन निर्धारण पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। साथ ही होली के अवकाश में बिहार दिवस पर पर कार्य करने पर क्षतिपूर्ति अवकाश देने के लिए पदाधिकारियों से चर्चा करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बड़हरिया प्रखंड के शिक्षक सह बीएलओ पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई।