31.4 C
Siwān
Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 3368

घर के पास से बोलेरो की चोरी

0
bolero

परवेज अख्तर/सिवान : जिले दारौदा थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव में शनिवार की रात अवधकिशोर यादव की बोलेरो की चोरी हो गई। बताया जाता है कि डिब्बी निवासी अवधकिशोर यादव ने शनिवार की शाम अपनीबोलेरो (बीआर 29-ई 4540) घर के पश्चिम खड़ा कर भोजन करने के बाद सो गए थे। तभी उनकी बोलेरो अज्ञात लोगों ने कर ली। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में मारपीट, आठ घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव नवका टोला में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार बसंतपुर पीएचसी में किया गया। चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों प्रेमनंदन महतो, राजेश कुमार, मदन महतो, रवींद्र महतो, हरेंद्र महतो, गीता देवी, धनपति देवी एवं मंजेश कुमार बताए जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

50 हजार की संपत्ति का नुकसान

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पहाड़पुर बाजार स्थित बाइक पार्ट्स की दुकान में रविवार की दोपहर आग लगने से नकद पांच हजार सहित करीब 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। दुकानदार नेयाजुल हक ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आवेदन में लिखा है कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे दुकान को खुला छोड़कर कहीं भोजन करने अपने घर पहाड़पुर आ गया। जैसे ही घर पहुंचा पता चला कि दुकान में आग लग गई है। उन्होंने आवेदन में सर्विसिंग मशीन, हवा भरने वाला मशीन, दर्जनों नया टायर एवं ट्यूब समेत 50 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सामग्री मिलावट को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड हबीबनगर-टेढ़ीघाट तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही पक्की सड़क में घटिया सामग्री एवं अनियमितताके विरोध में ग्रामीणों ने हबीब नगर में रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीण संवेदक अभिषेक पांडेय पर अनियमितता का आरोप लगाया। ज्ञात हो कि इस सड़क की लंबाई 1.200 किलोमीटर तथा लागत 49.86525 लाख है। ग्रामीणों का कहना था कि कार्य प्रारंभ की तिथि 13 नवंबर 017 से 12 नवंबर 2018 को पूर्ण होनी थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक इस पथ का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, इसके चलते इस राह से गुजरने वाले कई गांव के राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है। इस सड़क पर कब दुर्घटना हो जाए कहना मुश्किल है। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व विधायक एवं सांसद के अलावा प्रशासनसे भी कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार एक आवेदन पीएमओ को लिखा गया, जिसका जवाब मैसेज पर आया कि कार्य को शीघ्र निपटाया जाए। इसके बावजूद नतीजा शून्य है। प्रदर्शन करने वालों में हरेंद्र मिश्र, साहेब गिरि, संजय सिंह, चंद्रिका चौधरी, पिंटू यादव, अजय पटेल, मनदीप, हरिलाल गुप्ता, बलिंद्र, संदीप सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति की चोरी

0
chor

परवेज अख्तर/सिवान :  जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सकरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर किचेन और स्टोर रूम में रखे हजारों रुपये  के सामान की चोरी कर ली गई। अगले दिन शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई। प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार दीक्षित ने मैरवा थाना को इस विद्यालय में चोरी होने की सूचना देते हुए कहा है कि जब वे विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किचेन की जाली तोड़ दी गई है। रसोई घर और स्टोर रूम का ताला भी टूटा हुआ था। उसमें रखे सामान अस्त-व्यस्त दिखाई पड़े।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामूली विवाद में दो घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान : ओपी क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी दुलार महतो और उनके पति मानती देवी को मामूली विवाद काे लेकर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर तेजधार हथियार एवं लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि मामले की नहीं हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो पक्षों में हुई मारपीट एवं चिंता ही मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान : ओपी क्षेत्र के भांगड़ा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट एवं लूटपाट मामले में एक पक्ष के जगरनाथ राम के आवेदन पर सुग्रीव राम, बिजली राम, उग्रीन राम, शिवकुमार राम, अंकित कुमार राम को नामजद किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के घायल दिनेश राम की पत्नी पिंकी देवी ने रामनाथ राम, संदीप कुमार राम, सोना राम, अभिषेक कुमार राम, मालती देवी, पिंटू देवी,लालसा देवी आदि को आरोपित किया है। ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऑर्डिनेटर की बाइक चोरी

0
bike chor

परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा के स्वच्छता अभियान के कोआर्डिनेटर सह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर निवासी महेश कुमार की बाइक डीआरडीए परिसर से शुक्रवार को चोरी हो गई। महेश कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को वे अपनी पैशन प्रो बाइक (बीआर 29 एक्स 7819) से डीडीसी कार्यालय गए थे। जब वापस आए तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन किया गया पता नहीं चला। इसके बाद सीसी कैमरा में देखा गया तो एक बाइक चोर के चेहरे की पहचान की गई। इस मामले में नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस सीसी फुटेज देखकर चोर की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सेक्टर पदाधिकारी अनुसूचित जाति एवं कमजोर टोले मे करेंगे भ्रमण

0
jaati

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जाति एवं कमजोर वर्ग के टोले का भ्रमण करने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए वोटरों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 14 सेक्टर बनाए गए हैं। जिन्हें निवार्चन कार्य संबंधित कार्यों को शत प्रतिशत लागू कराएंगे। सेक्टर पदाधिकारी विशेष रूप से भदेह समूह के मतदाताओं (कमजोर वर्ग के मतदाता) की पहचान करेंगे। उनकेे नाम, मोबाइल आदि का रिपोर्ट देंगे। बूूूथों पर बिजली, रैंप, शौचालय आदि का रिपोर्ट देंगे। कोषांग के आदेश के आलोक में सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे, जिससे क्षेत्र की मतदाताओं को मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो। भेदता बूथ संख्या 205, 209, 212, 214, 219, 221, 225, 241, 273, 274, 278, 280 एवं बूथ संख्या 312 को भेदत बूूूथों के लिए चिह्नित किया गया है। सेक्टर पदाधिकारी को नजरी नक्शा, नाम, मोबाइल आदि की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख

0
aag lagi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 9.30 बजे नरेंद्र यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 30 हजार से की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में नरेंद्र यादव ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे अपने घर से बाहर बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था, तभी तेज वोल्टेज के चलते बिजली का बल्ब फट गया और बल्ब से निकलने वाली चिंगारी से घर में रखे कपड़ों में आग पकड़ लिया। घर वाले जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें काफी तेज हो गईं और घर में रखे कपड़ा, चार बोरी गेहूं तथा अन्य सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। थाना क्षेत्र के बाबू के भटकन गांव में शनिवार की सुबह आग लगने से छह झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए, जिससे सभी गृहस्वामी को लाखों रुपये की क्षति हुई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू के भटकन गांव निवासी बबन यादव,गौरीशंकर यादव, सुमन यादव, छोटेलाल यादव, बिंदालाल यादव, नंदलाल यादव की खोप एवं झोपड़ी जला हुआ है। पीड़ित बबन यादव ने शनिवार को आंदर थाना में आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें चार खोप में रखे 30 बोरा गेहूं एवं तीन झोपड़ी में रखे कपड़ा, चारपाई सहित एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इस संबंध में जीरादेई सीओ अनुज कुमार तथाआंदर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!