परवेज अख्तर/सिवान : बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इसको लेकर जहां शिक्षक, पदाधिकारी मुस्तैद दिखे वहीं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। महाराजगंज नगर पंचायत एवं प्रखंड के 77 प्राथमिक, 50 मध्य,चार मदरसा में वर्षाें का मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। बीएओ राजकुमार मांझी ने बताया कि विद्यालयों में वर्ग 5 में 3843 तथा वर्ग 8 में 3751 परीक्षार्थी सम्मलित हो रहे हैं। दारौंदा प्रखंड के 126 विद्यालयों के वर्ग पांच एवं आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। वर्ग पांच में 31 सौ तथा वर्ग आठ में करीब 34 सौ बच्चे वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए। दारौंदा प्रखंड के मध्य विद्यालय दारौंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमसड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर कचहरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौथुआ सारंगपुर, मध्य विद्यालय सर्वोदय मध्य विद्यालय रामगढ़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदाटोला, नया प्राथमिक विद्यालय रंगड़गंज सहित सभी विद्यालय मे पांचवीं एवं आठवीं वर्ग की परीक्षा मूल्यांकन ली गई। बीईओ अजय कुमार ने बताया कि वर्ग एक से चार, छह एवं सातवीं वर्ग की मूल्यांकन परीक्षा 25 से 28 तक दोनों पालियों में शुरू होगी।
एसबीआइ ने शुरु की योनों कैश नाम की नई सर्विससिवान व गोपालगंज के 27 एटीएम में यह सुविधा शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : कैश निकालने के लिए एटीएम के बाहर लाइन लगाने या फिर एटीएम कार्ड की जरूरत अब एसबीआइ के खाताधारकों को नहीं पड़ेगी। एसबीआइ ने योनों कैश नाम की नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसकी मदद से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा। एसबीआइ मुजफ्फरपुर जोन के उप महाप्रबंधक नवल किशोर मिश्रा ने शुक्रवार को गोपालगंज, नरयनियां शाखा के नजदीक योनों कैश प्वाइंट (एटीएम) का फीता काटकर ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की। इस मौके पर उप महाप्रबंधक ने कहा कि बिना एटीएम कार्ड के यह सुविधा देने वाला एसबीआइ पहला बैंक बन गया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए योनों ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। उद्घाटन के मौके पर कई ग्राहकों ने बिना कार्ड के राशि की निकासी की। इस मौके पर सिवान रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार, चैनल मैनेजर डीसी अग्रवाल, शाखा प्रबंधक आरके ओझा सहित काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे।
नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
परवेज अख्तर/सिवान : दरौली के बलिया में चल रहे नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ के अंतिम दिन शनिवार को बनारस से पधारी मानस मंदाकिनी सुधा पांडेय ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि रामायण चरित्र प्रधान ग्रंथ है। चित्त की सुंदरता से जगत प्रसन्न होते हैं, किंतु चरित्र की सुंदरता से जगदीश प्रसन्न होते हैं। श्रीराम की मर्यादा युगों-युगों तक संसार की पथ प्रदर्शन करती रहेगी। जिन्होंने पराए धन को मिट्टी का ढेला और दूसरे नारी को माता के समान सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि राम के पूर्व संसार में केवल पतिव्रता धर्म चलता था, जिसमें स्त्री-पति को परमेश्वर मान कर उसके प्रति पूर्ण समर्पित रहती थी, लेकिन राम ने अपने राज्य में नारी व्रता संविधान पास किया। रामराज्य के समस्त पुरुषों को पत्नी के प्रति पूर्ण समर्पित रहने का नियम लागू किया गया। आज की वर्तमान दुर्दशा जब चारों ओर चरित्र का ह्रास हो रहा है। जब हमारे समाज में भ्र्ष्टाचार, दुराचार, व्यभिचार का तांडव मचा हो, ऐसे वातावरण में श्रीराम का चरित्र पथ प्रदर्शक का काम करता है। रामायण की शिक्षा समस्त समस्याओं का समाधान कर सकती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि निष्काम भक्ति के बीना जीवन में शांति नहीं मिलती। जिसे कुछ नहीं चाहिए उसको परमात्मा स्वयं पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि सारा संसार कुछ न कुछ अपेक्षा लेकर परमात्मा की उपासना करता हैं, किंतु जो निष्काम भक्ति करता है वैसे भक्तों की उपासना परमात्मा करते हैं। मंच संचालन रतन श्रीवास्तव ने किया। मौके पर राधेश्याम मिश्र, त्रिभुवन मिश्र, जीतेन्द्र मिश्रा, अमर मिश्र, रामाकांत राम, मुन्ना चौरसिया थे।
दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज में मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य लगातार जारी है। विगत तीन दिनों से डायट सिवान और दारोगा राय कॉलेज में प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। इसमे प्रतिदिन लगभग एक हजार के करीब मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को डायट में मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्यों पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें मतदान के पूर्व व मतदान के बाद कि तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। चुनाव के नोडल अधिकारी शिलाजीत सिंह ने भी विभिन्न केंद्रो का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डायट में नोडल केंद्र व्यवस्थापक विश्वमोहन सिंह व मास्टर ट्रेनर राजकपूर उर्फ टीपू, राजीव कुमार सिंह, सोमेश्वर,सुभाष सिंह, निशिकांत सिंह, संजय यादव, सुधीर कुमार शर्मा, ललन यादव, नंदा गिरि, नवीन कुमार राय, संजय कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, विद्यार्थी प्रसाद,अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
स्टैटिक, जोनल, सुपर जोनल के साथ पुलिस बल रही तैनात
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में शुक्रवार से चल रही डीएलएड परीक्षा का समापन शनिवार को हो गया।19 केंद्रों पर चल रही परीक्षा के दौरान दिन 91 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। दोनों दिन मिलाकर 182 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। किसी केंद्र से परीक्षार्थियों का निष्कासन नहीं हुआ। परीक्षा कें दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। साथ ही केंद्राधीक्षक व वीक्षक को सख्ती बरतने का निर्देश दिया। परीक्षा के दौरान दस हजार तीन सौ 66 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें दस हजार दो सौ 95 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। केंद्र के बाहर सख्ती देखने को मिली। लेकिन अंदर परीक्षार्थी परीक्षार्थियों की मस्ती रही। अंदर परीक्षा में कई केंद्रों पर परीक्षा संचालन में ढ़िलाई बरती गई। इससे वहां के परीक्षार्थी परीक्षा हॉल से निकलने के बाद खुश दिखे।
डीएलएड की परीक्षा में दूसरे दिन परीक्षार्थियों की रही भीड़
आंदर प्रखंड के हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में डीएलएड की परीक्षा में दूसरे दिन शनिवार को परीक्षार्थियों की भीड़ रही। दूसरे दिन छात्र छात्राओं में अफरा तफरी उस समय मच गई जब जांच कर्मी मुख्य गेट पर जांच करनी शुरू कर दी।इस दौरान छात्र छात्राओं का सारा चिट छीन लिया गया।पहले दिन शुक्रवार को 623 परीक्षार्थी में तीन अनुपस्थित थे।दूसरे दिन शनिवार को 623 परीक्षार्थी शामिल हुए।इस दौरान सुनील कुमार प्रसाद,अविनाश कुमार,समसेर अली,परमात्मा यादव,रामप्रवेश कुमार,राजमणि कुमार,एएसआई विनोद कुमार अपने पुलिस बल के साथ श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस बल के साथ तैनात थे। वहीं बसंतपुर उच्च विद्यालय में कड़ी चौकसी के साथ डीएलएड की परीक्षा हुई।यहां द्रोणाचार्य उच्च विद्यालय दोन, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सिवान तथा भगवानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय भीष्मपुर के प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी।
सीवान लोकसभा की जमीनी हकीकत जांच कर एनडीए प्रत्याशी करेगा स्ट्राइक
महागठबंधन ने चुनावी दंगल में हिना शहाब को बनाया गया पहलवान
पूर्व एसडीपीओ भी आजमा रहे है भाग
भाकपा-माले सिवान सीट पर नही करेगी समझौता
प्रवेज़ अख्तर/सिवान :- बिहार में एनडीए के वरीय नेताओं के बैठक के बाद लगभग सभी सीटों के बंटवारे के बीच चल रहे चर्चाओं पर विराम लग गया है। पार्टी ने जिस प्रत्यासी को सिम्बल देने के लिए कॉन्फार्म कर दिया है। उसके समर्थक क्षेत्रों में निकल पड़े है तथा वहीं कई प्रत्यासियों को एनडीए के आलाकमान ने अंदेशा जाहिर की है। तो वह तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे है। पार्टी के एक बड़े नेता ने नाम न छापने के सर्त पे बताया कि बिहार के कुछ ऐसे जिले है जिसमे पार्टी द्वारा अपना सिम्बल देने से पहले कई एजेंसियों को लगा कर जमीनी स्तर से जांच करा रही है। उसमें प्रमुख रूप से सिवान शामिल है। यहां पार्टी के सिटिंग सांसद श्री ओम प्रकाश यादव है। हालांकि एक पखवारे से जदयू के खाते में सीट जाने की चर्चा चहुओर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उधर सिवान सीट के लिए जदयू के जमीनी स्तर से मंझे हुए कई खिलाड़ी भी अपना-अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा किये हुए है। जिस पर पार्टी के आलाकमान व वरीय नेता अध्यन कर रहे है। जदयू के एक वरिष्ठ नेता की माने तो टिकट की होड़ में जदयू नेता अजय सिंह के अलावा दो चर्चित अल्पसंख्यक नेता का नाम भी शामिल है। जिसमे एक पसमांदा नेता का भी नाम सामने आ रहा है। जो निरंतर कई वर्षों से जदयू के झंडा बड़ी उम्मीद के साथ ढ़ोते आ रहे है। बतादें की जदयू कार्यालय में पड़े आवेदन को गोपनीय रूप से रख कर आलाकमान व पार्टी के शीर्ष नेता अध्यन कर रहे है। पार्टी के एक शीर्ष नेता ने दबी जुबान से यह भी कह डाले की सम्भवतः शनिवार की देर शाम या रविवार तक एनडीए के पहलवान की नाम की घोषणा हो जाएगी। अगर किसी कारणवस जांच एजेंसी अपना रिपोर्ट देने में देरी की गई तो एक दो दिन का समय मे बढ़ोतरी हो सकती है? वहीं महागंठबंधन ने अपना प्रत्यासी हिना शहाब को फिर से चुनावी दंगल के मैदान में उतारा है। हिना शहाब का कहना है कि मैं सभी वर्गों को एक साथ मिलाकर चलने का काम करूंगी।उनका कहना है कि जो लोग दिन भर फूलों को पैरों तले कुचल कर चलते है और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते है वैसे लोगों को अबकी बार सिवान के सभी वर्गों के भोली -भाली जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। इसके अलावा ये भी खबर आ रही है कि अगर जदयू व भाजपा में सीट के बटवारे को लेकर जंग छिड़ी तो कई नेता बागी होकर जनता के बीच चुनावी मैदान में कूद पड़ेंगे। वहीं सिवान के पूर्व एसडीपीओ सुधीर कुमार भी चुनावी मैदान में फिलहाल बागी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे है। श्री कुमार अमन-चैन व विकास तथा अपराध मुक्त सिवान हो हमारा का नारा देकर चुनावी मैदान में कूद पड़े है। वहीं भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना पार्टी का मुख्य एजेंडा है। उन्होंने स्पष्ठ रूप से कहा कि सिवान के सीट पर किसी भी किम्मत पर समझौता नही होगी।बहरहाल चाहे जो हो लेकिन टिकट बटवारे के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखाड़े के मैदान में लड़ाई को रोचक किस फैक्टर से मैदान में उतरे पहलवान बना रहे है।जल्दबाजी में निर्णय लेना या कुछ बोलना बेमानी कही जायेगी।
दो परीक्षार्थी बाइक से गिरकर हुए घायल
परवेज अख्तर/सिवान : दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर शाम गंगा बाबा राम ब्रह्म के पास एक बाइक अनियंत्रित होकइ सड़क किनारे फिसल गई। इस कारण बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में दरौली निवासी अजय कुमार गुप्ता का पुत्र त्रिभुवन गुप्ता (20) एवं उमेश कमकर का पुत्र जयराम कमकर (19) हैं। बताया जाता है कि त्रिभुवन गुप्ता और जयराम कमकर गुरुवार की देर शाम यूपी से परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे तभी दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर गंगा राम बाबा ब्रह्म के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकइ फिसल गई और वे गिरकर घायल हो गए। ग्रामीण जब घायलों को स्थानीय अस्पताल लाए तो वहां न चिकित्सक थे और न ही कोई कर्मी। इस पर ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मुखिया लालबहादुर भगत, सरपंच राजेंद्र यादव, बच्चा प्रसाद आदि पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया।
छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के खलवा टड़वा गांव में गुरुवार की देर शाम कुछ दबंगों द्वारा संजय गोड़ के दरवाजे पर जाकर मारपीट करने और घर मे घुसकर उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। खलवां निवासी संजय गोड़ ने गुठनी थाने में आवेदन देकर गांव के ही छह लोगों को आरोपित किया है जिसमें संतोष गोड़, त्रिलोकी गोड़, नरेंद्र गोड़, तेजू गोड़, ब्रजेश गोड़ और राजन गोड़ का नाम शामिल है। उसने कहा है कि गुरुवार की शाम करीब आठ बजे घर पर पूरे परिवार के साथ बैठा था तभी उक्त लोग लाठी-डंडे हमला कर दिया।
23 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनेपुर कब्रिस्तान के पास गुरुवार की रात एक युवक झोला में शराब बेच रहा था तभी पुलिस ने उसे उक्त् स्थल से शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उसके झोला से 180 एमएल का 23 बोतल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज सलोनेपुर निवासी मो. करीम है जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
आभूषण दुकान में चोरी का प्रयास करते दो पकड़ाए
परवेज अख्तर/सिवान : चैनपुर ओपी मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे चोरों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में चोरी का प्रयास किया। तभी दुकानदार के हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि चैनपुर बाजार में गुप्ता अलंकार नामक एक ज्वेलरी दुकान में दो व्यक्ति गहना खरीदने के बहाने पहुंचे। वृद्ध दुकानदार मोहन प्रसाद ने उन्हें कुछ गहना दिखाया। दुकानदार कुछ उठाने के लिए जैसे ही पीछे घूमे तभी दोनों व्यक्ति गहना लेकर भागने लगे। दुकानदार ने चोर-चोर कह कर शोर मचाया तो बाजार के अन्य दुकानदारों ने दोनों चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक गणेश चौहान मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर को दोनों चोरों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाए। गिरफ्तार दोनों उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के हसनैन अली और गुलाम अली है।