परवेज अख्तर/सिवान : चैनपुर ओपी मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे चोरों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में चोरी का प्रयास किया। तभी दुकानदार के हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि चैनपुर बाजार में गुप्ता अलंकार नामक एक ज्वेलरी दुकान में दो व्यक्ति गहना खरीदने के बहाने पहुंचे। वृद्ध दुकानदार मोहन प्रसाद ने उन्हें कुछ गहना दिखाया। दुकानदार कुछ उठाने के लिए जैसे ही पीछे घूमे तभी दोनों व्यक्ति गहना लेकर भागने लगे। दुकानदार ने चोर-चोर कह कर शोर मचाया तो बाजार के अन्य दुकानदारों ने दोनों चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक गणेश चौहान मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर को दोनों चोरों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाए। गिरफ्तार दोनों उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के हसनैन अली और गुलाम अली है।
टेक होम राशन वितरण का हुआ निरीक्षण
टेक होम राशन वितरण का हुआ निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन वितरण का शुक्रवार को पदाधिकारियों के निरीक्षण किया, जिसमें काफी अनियमितता पाई गई। इसको लेकर पदाधिकारियों ने सेविका एवं सहायिका को फटकार लगाई। यह निरीक्षण निदेशक आइसीडीएस के पत्रांक-5862, दिनांक 21/12/18 के आलोक में किया गया। निरीक्षण में महम्मदपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-88, 89 एवं 210 का निरीक्षण किया, जबकि सहसरांव पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-81 की जांच की गई। इस निरीक्षण में केंद्र संख्या 89 में टेक होम राशन वितरण पंजी में एक ही लाभुक के द्वारा दो स्थानों पर हस्ताक्षर पाया, जबकि केंद्र संख्या 88, 210 एवं 81 में टेक होम राशन के वितरण के लिए लाभुकों से हस्ताक्षर कराया गया था, लेकिन लाभुक अपना राशन नहीं लिए थे। इतना ही नहीं वितरण पंजी में कितनी मात्रा में राशन देना है इसका उल्लेख भी नहीं किया गया था। इसको देखने के बाद निरीक्षक ने सेविका एवं सहायिका को फटकार लगाई। केंद्र संख्या-88 के निरीक्षण में 40 बच्चों में 35 उपस्थित पाया गया एवं सही समय से टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा था।
शहाबुद्दीन से जुड़े 11 मामलों की हुई विशेष अदालत में सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े 11 मामलों की सुनवाई की गई। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले की सुनवाई विशेष सेशन अदालत वीके शुक्ला की अदालत में हो रही थी। सुनवाई के समय बचाव पक्ष की ओर से मामले के एक अभियुक्त मो. याकूब के द्वारा जमानत की अर्जी देते हुए अदालत में सरेंडर किया गया। अभियुक्त ने अपने को निर्दोष बताते हुए जमानत देने का निवेदन किया। अदालत ने शनिवार की तिथि में आरोप गठन की बिंदु पर सुनवाई के पश्चात जमानत की अर्जी पर विचार किए जाने का आदेश पारित करते हुए तत्काल अभियुक्त को कस्टडी में लेकर जेल भेजे जाने का आदेश पारित कर दिया। इसी अदालत में पूर्व उप मुखिया विश्वनाथ चौधरी पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले एवं मुखिया प्रफुल पटेल हत्याकांड मामले में कोई गवाह नहीं था। अदालत ने मामलों के नामित सभी गवाहों पर वारंट निर्गत करने का आदेश पारित कर दिया। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में आठ मामलों की सुनवाई की गई।
शादी समारोह के दौरान दो बाइक की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : विभिन्न जगहों से शादी समारोह से दो बाइक चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस मामले में दोनोंबाइक मालिकों ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।ज्ञात हो कि मैरवा रेलवे प्लेटफॉर्म से उत्तर स्थित चंदनिया डीह दुर्गा मंदिर में शादी समारोह के दौरान मंदिर परिसर में खड़ी एक बाइक चोरी कर ली गई। बाइक का मालिक नौतन क्षेत्र से इस शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बाइक चोरी के संबंध में मैरवा थाना में सूचना देते हुए नौतन थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी केवल मांझी ने कहा है कि बहू की बहन की शादी चंदनियाडीह मंदिर में हो रही थी। वे इस शादी में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से आए थे। मंदिर परिसर में बाइक लगाकर मंदिर के अंदर चले गए। जब बाहर आए तो उनकी बाइक नहीं थी। वहीं दूसरी ओर दरौली थाना क्षेत्र के दोन बुजुर्ग गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। इस मामले में कुम्हटी निवासी छोटेलाल यादव ने गुरुवार को स्थानीय थाने में अज्ञात के वरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज बाजार में शुक्रवार को मोख्तार बांसफोड़ की झोपड़ी में आग लगने से अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत करीब तीस हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।इस मामले में अग्निपीड़ित मोख्तार ने सीओ एवं ओपी में आवेदन देकर सहायता की गुहार लगाई है। वहीं सूचना पर नरेंद्र सिंह, नंदकिशोर यादव, प्रदीप यादव, मुखिया अली हैदर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह, सरपंच रवींद्र यादव,वार्ड सदस्य हरि किशोर यादव आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी सहायता मुआवजा उपलब्ध का आश्वासन दिया।
शराब के साथ वार्ड सदस्य गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : 25 लीटर शराब के साथ वार्ड सदस्य को बुधवार की रात्रि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को पुलिस संध्या गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान धनछुहा पुल के पास चेकिंग को पदाधिकारी खड़े थे तभी एक व्यक्ति झोला में कुछ सामान रखकर आते हुए दिखाई पड़ा। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। जांच के क्रम में उसके झोले से 25 लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति दांरौदा थाना क्षेत्र के बोधा छपरा निवासी मुन्ना मांझी बताया जाता है, जो दारौंदा थाने के करसौत पंचायत का वार्ड सदस्य है। गुरुवार को मुन्ना मांझी को जेल भेज दिया गया।
चंदन के हत्या की आरोपी मां-बेटी
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के पश्चिमारी मठ के समीप किराए के मकान में 12 मार्च को पसनौली गगन के चंदन कुमार की हत्या में आरोपित विधवा ज्योति देवी एवं उसकी पुत्री काजल कुमारी को बुधवार की देर संध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद मां-बेटी दिल्ली फरार हो गईं थीं। दोनों की गिरफ्तार के लिए केस के अनुसंधानकर्ता अरुण कुमार सिंह लगे हुए थे। इसके बाद वें जैसे ही वे दिल्ली से महाराजगंज बुधवार को देर संध्या पहुंची उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इधर आरोपित ज्योति देवी का कहना था कि घटना के दिन मैं अपनी बड़ी पुत्री काजल कुमारी तथा दो छोटे पुत्र के साथ दिल्ली में थी। किसी ने साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। ज्ञात हो कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बसवरिया टोला निवासी मुन्ना महतो की विधवा ज्योति देवी अपनी बड़ी पुत्री काजल कुमारी तथा एक पांच साल के पुत्र तथा एक चार साल की पुत्री के साथ रहती थी। पसनौली निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार उसके घर आया-जाया करता था,
शहाबुद्दीन के दस मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में आठ मामलों की सुनवाई हुई। विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने आर्म्स से जुड़े मामले में मूल अभिलेख तलब करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने का हवाला अदालत से दिया। उन्होंने कहा कि अभिलेख जल्द आ जाएगा और सुनवाई प्रारंभ की जाएगी। सात मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गई। उधर विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में दो मामले सुनवाई हेतु पूर्व निश्चित थे।
विवाहिता के अपहरण मामले में दो नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप गांव के ही सूरज मिश्रा एवं शैलेंद्र मिश्रा पर लगाया है। साथ ही पुत्री की अन्य बिक्री या हत्या की आशंका जताई है। उसने आवेदन में कहा है कि तीन फरवरी को घर में सोई थी तभी उक्त लोगों ने उसकी पुत्री को बंधक बनाकर ले जा रहे थे। इसका विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की उसकी पुत्री को लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कांड 52/19 दर्ज करआराेपितों की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
होली को ड्राई करने के उद्देश्य से हुई छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान: होली को ड्राई करने के उद्देश्य से जिले में शराब की बिक्री करने वालों की धरपकड़ का अभियान गुरुवार को भी जिला पुलिस द्वारा जारी रहा। जहां एक तरफ बॉर्डर एरिया में चेकपोस्ट पर हर वाहन की सघन जांच की गई वहीं शहर में भी अचानक शाम को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एएसपी छापेमारी को निकले। एक साथ इतनी तादाद में पुलिस को देख लोग हैरत में थे। हैरानी उस समय और बढ़ गई जब छापेमारी के क्रम में थोड़ी देर बाद श्वान दस्ता की टीम पहुंच गई। टीम ने खोजी कुत्ते के साथ हर संदिग्ध मकान की तलाशी ली। छापेमारी में नगर थाना इंस्पेक्टर जय प्रकाश पड़ित, महादेवा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर,टाइगर मोबाइल शामिल थे। छापेमारी नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर दुर्गा मंदिर रोड स्थित चुआट गली के चार घरों से शुरू हुई। बारी बारी से चार घरों में खोजी कुत्ते की मदद ली गई। हालांकि यहां से पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा।
गाड़ी से 117 बोतल शराब बरामद
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर सुर्दशन चौक के पास गाड़ी जांच कर एक मार्शल गाड़ी से 117 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने बताया कि एक मार्शल गाड़ी से 117 बोतल शराब बरामद किया गया। जिसमें अंगौता निवासी नितेश पाठक को गिरफ्तार किया गया।