परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यूपी के बलिया जिले के दुबहर थाने के चकिया के बारी (जनारी) से चोरी की सात भैंस को बरामद किया साथ ही पशु की चोरी करने वाले दो चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर बलिया के दुबहर थाने के चकिया के बारी(जनारी)निवासी रोहित नट एवं लालू नट है। सिसवन थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पशु लूट के बाद से ही भैंस की बरामदगी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। जैसे ही सूचना मिली कि भैंस बलिया जिले के दुबहर थाने के चकिया के बारी(जनारी) निवासी रमेश यादव के दरवाजे पर बंधी है और उसे बहुत जल्द हटा दिया जाएगा,
विकास मित्रों संग की बैठक, दिए कई निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को ले प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ नंदकिशोर साह की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह विशेष नजर रखें कि कहीं किसी जनप्रतिनिधि का होर्डिंग या बैनर न रहे। यदि है कहीं पाया गया तो इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रति पूरी तरह सजग रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सिसवन थाने का निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : एसपी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को थाने का निरीक्षण किया तथा मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने सिसवन थाना के पंजियों की जांच की तथा लंबित कांडों से संबंधित पदाधिकारी से पूछताछ की। एसपी ने लंबित कांडों से संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाई। एसपी ने लंबित कांडों को अविलंब पूरा कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा।उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि आचार संहिता को देखते हुए क्राइम कंट्रोल पर विशेष ध्यान दें। किसी भी कीमत पर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रत्येक दिन बैरियर लगाकर बाइक जांच करने का निर्देश दिया। ट्रिपल लोडिंग एवं बिना नंबर प्लेट की बाइक को जब्त करना है।
गणित प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार शिक्षा परियोजना के तहत बीआरसी परिसर में गुरुवार को विषय आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन बीइओ अजय कुमार, बीआरपी मिथिलेश कुमार, अवधकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय बगौरा के शिक्षक विजय शंकर कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरी के शिक्षक शशि भूषण सिन्हा एवं मध्य विद्यालय कोल्हुआं के शिक्षक मनोज कुमार तिवारी हैं। प्रशिक्षकों ने गणित को सरल कैसे बनाएं, इस पर चर्चा की गई। खेल-खेल में जोड़-घटाव, गुणा एवं भाग बनाने की विधि बताई गई। गणित भाषा में आधुनिक जीवन में कितना महत्वपूर्ण है।
वीवीपैट की जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को और पारदर्शी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को ईवीएम से मतदान करने तथा वीवी पैट की महत्ता की जानकारी प्रखंड कार्यालय में आने वाले मतदाताओं को दी गई। इस अवसर पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने कहा कि प्रखंड कार्यालय भवन में प्रतिदिन मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण आवश्यक है। बीडीओ ने कहा निर्वाचन आयोग इस बार के चुनाव में वीवी पैट की व्यवस्था इसलिए किया है कि वोटर अपने द्वारा किए गए वोटिंग को सात सेकंड तक देख संतुष्ट हो सकते हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया संलिप्तता का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन पंचायत के कुरैसी मोहल्ला में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को बंद कराने के लिए चौकी हसन बिचली पट्टी के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह मवेशियों से भरे पिकअप को रोक दिया तथा हंगामा करने लगे। इसको लेकर चौकी हसन कुरैसी मोहल्ला तथा बिचली पट्टी के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया और इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अकील अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा रोके गए पशु लदे पिकअप को जब्त करने के बजाय छोड़वा दिया। पुलिस द्वारा ऐसे करने पर ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कुरैसी मोहल्ला में अवैध बूचड़खाने चलते हैं। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाई गई। इतना ही नहीं बूचड़खाना से निकलने वाले कचड़े को बस्ती के इर्दगिर्द खुले में फेंक दिया जाता है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है।
शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के जलालपुर मठिया गांव में बुधवार की रात छापेमारी कर 180 एमएल का 294 बोतल विदेशी शराब के साथ दो विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि शराब की सूचना मिलने पर जलालपुर मठिया निवासी जयप्रकाश गिरि के घर में छापेमारी की गई। पुलिस ने दो लोगों जयप्रकाश गिरि और नंदलाल गिरि को गिरफ्तार कर लिया तथा शराब को बरामद कर लिया। इस मामलें में अनि शिवजी पासवान के बयान पर प्राथमिकी थाना कांड संख्या 45/19 दर्ज की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया।
अगलगी की घटना में नौ पलानी जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में गुरुवार की दोपहर अगलगी की घटना में नौ लोगों की पलानी जलकर राख हो गईं,जिसमें लाखों रुपये के नुकसान हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिसौरा निवासी वीरेंद्र कुमार की पलानी में आग की लपटें दिखाई दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने नारायण प्रसाद, विजय यादव, स्वामीनाथन यादव, शैलेश यादव, अनवर यादव, रामबचन यादव,विश्वनाथ यादव, पशुपति कुंवर, जीतन यादव की पलानी को आगोश में ले लिया और पलानी जलकर राख हो गई। पलानी में रखे कपड़ा, अनाज सहित अनेक सामग्री जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
प्रताड़ना के मामलों में पांच को ढाई वर्ष की सजा
परवेज अख्तर/सिवान : दहेज प्रताड़ना से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला न्यायाधीश षष्टम जीवन लाल की अदालत ने नामजद पांच अभियुक्त क्रमशः दुर्गेश राय, मनोज राय,आशा राय, चंदन राय एवं सीमा देवी को ढाई-ढाई वर्ष कारावास दी है। अभियोजन की और से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अनूप कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने उपरोक्त अभियुक्तों को भादवि की धारा 498 के अंतर्गत ढाई वर्ष कारावास की सजा दी है। अदालत ने मुख्य अभियुक्त दुर्गेश राय को भादवि की धारा 307 के अंतर्गत दोषी करार करते हुए जेल भेजे जाने का आदेश पारित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीबी नगर तरवारा थाना अंतर्गत बलिया पट्टी निवासी सुखदेव राय की पुत्री कुमकुम राय की शादी गोपालगंज जिले के पटखौली निवासी दुर्गेश राय के साथ जनवरी 2008 में हुई थी।
बाइक की भिड़ंत में चार घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- महादेवा ओपी क्षेत्र के हकाम में बुधवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से चार युवक घायल हो गए। चारों घायलों को पुलिस की मदद सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल में महराजगंज थाना क्षेत्र पटेढा गांव निवासी नागेश्वर प्रसाद व प्रभु प्रसाद, बड़हरिया थाना क्षेत्र पिपराही निवासी राम प्रकाश साह व अभिषेक कुमार है। घायल राम प्रकाश ने बताया कि मैं और अभिषेक बाइक पर सवार होकर पिपराही से सिवान शहर स्थित अपने दुकान पर आ रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया जिससे हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि गांव से मोलनापुर बुआ के घर अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक के चालक ने धक्का मार दिया। ओपी प्रभारी ने बताया कि नागेश्वर प्रसाद शराब के नशे में था।