परवेज अख्तर/सिवान : बीएड सेकंड ईयर सत्र 2017-2019 की परीक्षा के तीसरे दिन डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। बुधवार को बीएड फाइनल ईयर के कोर्स 9 अंतर्गत असेसमेंट फ़ॉर लर्निंग सब्जेक्ट की परीक्षा हुई। केंद्राधीक्षक ब्रजनंदन किशोर ने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र में 11 महाविद्यालयों के कुल 936 परीक्षार्थियों में 931 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।बतादें कि बीएड परीक्षा में पहले ही दिन से विवि द्वारा गठित निरीक्षण दल व फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम परीक्षा केन्द्र पर लगातार दौरा कर रही है। ऐसे में तीसरे दिन भी टीम का निरीक्षण जारी रहा।
छात्र-छात्राओं का आरोप कॉलेज प्रशासन पैसा व मोबाइल नंबर की कर रहे थे मांग
परवेज अख्तर/सिवान:- सराय ओपी क्षेत्र के चांप गांव स्थित इंडियन टेक्निकल कॉलेज में बुधवार की सुबह परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान परीक्षार्थियों ने कुछ देर के लिए पत्थरबाजी भी की। सूचना पर मुख्यालय से एएसपी कांतेश मिश्रा, सराय ओपी प्रभारी, पचरुखी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने यहां हल्का बल का भी प्रयोग करते हुए उन पर लाठियां चटकाईं। इस कारण वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मुख्यालय से वज्र वाहन को मंगवाया गया। करीब दो घंटे के बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी। कॉलेज को एमएमएच ए एंड पी विश्वविद्यालय ने अपने पांच केआरसी का परीक्षा केंद्र बनाया है। पुलिस ने कुछ परीक्षार्थियों को हिरासत में भी लिया था। वहीं नाराज परीक्षार्थियों ने चांप ढाला समीप कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में शामिल कंचना कुमार सिंह,रवि राज आरयन, मो. साकिब का कहना था कि वे सभी मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के केआरसी के छात्र हैं। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न टेक्निकल विषयों की परीक्षा का सेंटर चांप गांव स्थित इंडियन टेक्निकल कॉलेज में बनाया गया है। कॉलेज में केआरसी 172,157 व 127 के परीक्षार्थियों का प्रथम पाली का पेपर 9:45 में शुरू हुआ। परीक्षा के दौरान रुपयों की मांग की जाने लगी। जो परीक्षार्थी पैसा दे रहे थे उन्हें अलग कमरे में बैठाकर मोबाइल, किताब व अन्य चीजों द्वारा चीट कराया जा रहा था और जो पैसा नहीं दे रहे उन्हें अलग कमरे में बैठाकर बहुत परेशान किया जा रहा है।
पांच से छह की संख्या में थे डकैत, चेहरे को किया था कवर
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में मंगलवार की रात एक व्यवसायी के यहां डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली। पीड़ित रघुवर सिंह का लकड़ी एवं खाद का व्यवसाय है। मंगलवार की रात उनका पूरा परिवार भोजन करने के बाद घर में सो गया था। तभी पांच-छह की संध्या में डकैत उनके मकान के पीछे से बांस के सहारे घर में प्रवेश कर गए तथा परिजनों को बंधक बना लूटपाट की। डकैतों ने रघुवर सिंह एवं उनके बच्चे को अपने गिरफ्त में लेकर सभी कमरों की जानकारी लेने लगे, जब व्यवसायी ने कुछ भी बताने से इन्कार किया तो उन्हें रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए तथा अन्य परिजनों को हथियार का भय दिखाकर सभी पांचों कमरों को खुलवाया और अलमीरा में रखे दो लाख रुपये नकदी तथा आठ लाख के गहने लूट लिए तथा उनकी दो मोबाइल तथा दो बेल्ट कारतूस भी लेते गए।
सेक्टर मजिस्ट्रे संग एसडीओ ने की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को लोकसभा सभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बूथों पर नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा की गई तैयारी का जायजा लेने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां तथा जागरूकता अभियान, सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करने को कहा। एसडीओ ने बताया कि विभिन क्षेत्र के लिए सेक्टर पदाधिकारियों को बनाया गया है। इसमें उन्हें पर्यवेक्षण का आदेश दिया गया। सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा बूथ का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय की जानकारी एकत्रित करना है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की समस्याओं से संबंधित पर्यवेक्षण रिपोर्ट शीघ्र अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने सेक्टर के अधीन पड़ने वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं का आंकलन करें।
युवक को चाकू मार किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस दक्षिण मोहल्ला में मंगलवार की रात आई बराम में शामिल होने गए एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक प्रभुनाथ राम के पुत्र जितेंद्र राम (22) है। घटना के बाद वार करने वाले फरार हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई उन्होंने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक देख गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हरिहांस दक्षिण टोला निवासी शंभू राम की बेटी की बरात मंगलवार की रात पियाउर गांव से आई थी। बरात के दरवाजा लगने के बाद जनवासा से लगभग सौ फीट की दूरी पर किसी ने धारदार हथियार से जितेंद्र राम (22) के सिर पर हत्या की नीयत से वार कर दिया जिससे जितेंद्र राम गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान एक लड़का जनवासे की ओर आ रहा था, तभी उसकी नजर खेत में पड़े घायल युवक पर पड़ी। उसने इसकी सूचना तुरंत घरवालों को दी। तत्पश्चात घर वाले उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचारकरने के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसका सिटी स्कैन करा स्थिति अच्छा देखकर छुट्टी दे दी। घायल जितेंद्र पांच भाइयों में तीसरा है। वह घर पर ही मजदूरी करता है। उसके माता-पिता अपनी बहू को इलाज कराने तत्काल कोलकाता गए हैं। घरवालों के अनुसार उसको किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं है। यह घटना कैसे और किसने की इसकी सही पुष्टि नहीं कर पा रही है।
सुग्रीव दास, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध संत सुग्रीव दास (97) का निधन मंगलवार की रात्रि हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोन के पास लेजा में जन्मे महात्मा सुग्रीव दास बचपन से ही संत प्रवृति के थे। परिवार के दबाव में उन्होंने विवाह किया, लेकिन जल्द ही अयोधया में जाकर हनुमानगढ़ी से दीक्षित हो गए। दीक्षा लेने के बाद संपूर्ण महात्मा वेश में रहने लगे। अपने जन्मभूमि पर श्रीराम दरबार का मंदिर,शिव मंदिर, हनुमान मंदिर समेत दरौली थाना क्षेत्र के विश्वानिया,सारना समेत दर्जनों स्थानों पर मंदिर की स्थापना कर दर्जनों महायज्ञ किराए। बीच में कई बीमारियों से पीड़ित हो गए थे। महात्मा जी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
हवन व भंडारे के साथ रुद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के रमसापुर पंचायत के लोपर स्थित रामनामा मंदिर के परिसर में चल रहे सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ के सातवें दिन बुधवार को पूजा अर्चना एवं हवन के साथ महायज्ञ के पूर्णाहूति हुई। दौरान काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बद्रीनाथ महाराज के नेतृत्व में बनारस से आए यज्ञाचार्य बबलू तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना हुई। इसके बाद हवन तथा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान पूरे जयकार से वातावरण गूंज उठा। इसके पूर्व मंगलवार की रात अपने प्रवचन में वृंदावन से पधारीआचार्य किरण शास्त्री ने कहा कि भगवान के प्रति आस्था एवं विश्वास से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सत्संग से लोगों मे ज्ञान बढ़ता है। इसलिए समाज मे रहने वाले सभी व्यक्ति को भागवत एवं रामायण पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि कथा से समाज को सभी वर्ग को जोड़ कर समरस रखने की सीख देता है। आचार्य शास्त्री ने बताया कि मनुष्य को हमेशा बिना भेदभाव के अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारी को निभानी चाहिए। इस मौके पर मुखिया मीरा देवी, उमेश सिंह, प्रेम यादव, सुरेश यादव, शंकर यादव, रामेश्वर सिंह, रवींद्र सिंह, राघो सिंह, पारसनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह, गिरजा शंकर सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
शराब धंधेबाजों तक पहुंचेगी पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान : हरियाणा से पटना जा रहे एक कंटेनर समेत 35 लाख की जब्त शराब मामले में वाहन चालक समेत चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि हरियाणा से शराब लाकर बिहार के कई जिला में सप्लाई करने का धंधा चल रहा था। कंटेनर से मैरवा में भी शराब उतारा जाना था। मैरवा धाम पर एक धंधेबाज शराब के कुछ कार्टन कंटेनर से उतारने को पहुंचा था, लेकिन उसे जैसे ही जानकारी मिली कि पुलिस ने गुठनी मोड़ के निकट कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।
छापेमारी में वसूले गए 28 हजार दंड
परवेज अख्तर/सिवान : नगर पंचायत मे पॉलीथिन कैरी बैग के का इस्तेमाल करने के विरुद्ध नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अर्चना के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई दुकानों में पॉलीथिन कैरी बैग के विकल्प के तौर पर अन्य थैले देखा गया,लेकिन कुछ दुकानों पर पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किए गए। थाना रोड पुरानी बाजार, नई बाजार, माल गोदाम रोड, स्टेशन चौक मेन रोड स्थित कई दुकानों पर छापेमारी के दौरान कुल 8.5 किलोग्राम पॉलीथिन कैरी बैग टीम ने जब्त किया और दोषी पाए गए दुकानदारों से 28 हजार 300 रुपये दंड राशि वसूला गया। उन्हें चेतावनी भी दी गई।
दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के खिलवा गांव आपसी विवाद को लेकर सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी किया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल तीन पूनम देवी, अंजु कुमारी एवं बबी कुमारी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घायलों में संजय गोड़,नेहा कुमारी, सुनैना देवी, सुभावती देवी का इलाज स्थानीयअस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गंभीर घायलों के तरफ से आवेदन मिला है, प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों धर पकड़ किया जा रहा है।