परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में चल रहे कई पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड और नर्सिंग होम मे बुधवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। कई चिकित्सक अपने क्लीनिक को बंद कर फरार हो गए। वहीं पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों ने शटर गिरा दिए। फर्जी तरीके से नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी केंद्र संचालित होने की सूचना पर छापेमारी जिला स्तर पर गठित टीम ने की। नोडल पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन के नेतृत्व में मैरवा-मझौली रोड स्थित श्वेता जांच घर जायसवाल अल्ट्रा साउंड और धाम रोड स्थित शिशु अस्पताल चंदनियाडीह स्थित बाबा हरिराम लकवा अस्पताल,आदर्श हस्पताल दृष्टि आई हॉस्पिटल समेत कई चिकित्सालय अल्ट्रासाउंड एवं पैथालाजी सेंटरों में छापामार कर निबंधन के कागजात और डिग्री प्रमाण पत्र की दिखाने को कहा गया। टीम में अस्पताल के मैरवा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कौशल किशोर टुनटुन प्रसाद और कई अन्य अधिकारी तथा पुलिस थी।
16 सदस्यीय टीम में मैरवा की छह महिला खिलाड़ियों को शामिल
परवेज अख्तर/सिवान : हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा असम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित बिहार की 16 सदस्यीय टीम में मैरवा की छह महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में सुमन कुमारी, खुश्बू कुमारी, गायत्री कुमारी, रागिनी कुमारी, चंदा कुमारी एवं खुश्बू शर्मा शामिल है। वहीं बिहार की सोलह सदस्यीय पुरुष टीम में भी मैरवा के सुशील कुमार यादव जगह बनाने में सफल रहे हैं। जब प्रतियोगिता 15 से 18 मार्च तक होगी। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय अंतर जिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनित सभी खिलाड़ी बुधवार को पटना से असम के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि सिवान के बालक भी अपने कठिन परिश्रम के बदौलत बिहार टीम में जगह बना रहे हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष सीनियर नेशनल में जहां विवेक कुमार सिंह ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया वहीं जूनियर वर्ग में राजकुमार ठाकुर ने भी राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में मंगलवार की सुबह घर के बाहर खेलते समय रास्ते से निकल रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों द्वारा आनन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकार सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7 वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय रास्ते से निकल रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को परिजन सदर अस्पताल ला रहे थे, कि रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजन शव को लेकर फरार हो गए।
मैरवा में हरियाणा निर्मित 35 लाख की शराब जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात शराब लदे एक कंटेनर को गुठनी मोड़ के निकट जब्त कर लिया। कंटेनर पर 325 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब लदी थी। शराब को धंधेबाजों ने अंडा के कैरेट से छुपा कर लाया था। यह शराब हरियाणा के रास्ते सिवान से पटना जा रही थी। जब्त शराब की कीमत 35 लाख के करीब है। पुलिस ने कंटेनर के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। होली के पहले शराब बरामदगी मामले में पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा से गोरखपुर होते हुए एक कंटेनर द्वारा बड़ी मात्रा में शराब पटना जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस गुठनी मोड़ के निकट कंटेनर के आने की प्रतीक्षा पुलिस करने लगी। कुछ ही देर में कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया।
1.41 क्विंटल गांजा के साथ कंटेनर जब्त, एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार को गुठनी पुलिस ने सेमाटार-जतौर मुख्य सड़क पर सेमाटार गांव से छापेमारी कर 1 क्विंटल 41 किलोग्राम गांजा के साथ एक कंटेनर को जब्त किया। पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर गुठनी पहुंचे एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि इम्फाल से दिल्ली होते हुए सद्दाम नामक व्यक्ति कंटेनर में गांजा लेकर बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहा था। कंटेनर खाली था, लेकिन उसके अंदर तस्करी के लिए बनाए गए अलग-अलग खाने में 14 पेटी में 1 क्विंटल 41 किलोग्राम गांजा छुपा रखा था। एसपी ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने गाड़ी पर आॅन आर्मी ड्यूटी लिखा था।
पति के बयान चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना के सूता फैक्ट्री समीप रविवार की रात बाइक सवार दंपती से अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद महिला की हत्या किए जाने के मामले में मृतका के पति के बयान पर मंगलवार को चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा केवलहाता गांव निवासी शेख मोजिबुर्रहमान की 35 वर्षीय अंगूरा खातून की मौत हुई थी। पीड़ित पति केअनुसार दिए आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में 302, 364, 201 व 34 धारा दर्ज कर ली गई है।
पॉलीथिन बैग मिलने पर दुकानदारों से वसूला गया 13 हजार
परवेज अख्तर/सिवान : पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद नगर परिषद की ओर से मंगलवार को शहर के मेन रोड में जांच का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न दुकानों से पॉलीथिन बैग बरामद किया गया। नगर परिषद की ओर से 19 दुकानदारों से 13 हजार चार सौ रुपये जुर्माना की वसूली की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को शहर के जेपी चौक, दरबार रोड, थाना रोड समेत मेन रोड में पॉलीथिन की जांच का अभियान चलाया गया। इस बीच इस पथ में स्थित कई दुकानों की औचक जांच की गई। जांच के दौरान विभिन्न 19 दुकानों के अंदर से पॉलीथिन बैग बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से चेतावनी जारी करने के बाद उनसे कुल 13 हजार 400 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि आगे अगर इन दुकानों में फिर पॉलीथिन मिला तो उनके विरुद्ध विहित प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र में पॉलीथिन की जांच के लिए नप की ओर से कार्रवाई की गई।
बिरयानी पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में मंगलवार की शाम एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को पेट के निचले हिस्से में गोली मार गई थी। मृतक की शिनाख्त ओरमा गांव निवासी आलिम मियां के पुत्र सलमान के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल में मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे। परिजनों ने बताया कि उन्हें फिलहाल इस घटना के बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं है। वहीं अस्पताल में मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान गांव के ही इमरान अली के घर कुछ युवकों के साथ बिरयानी पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। यहां पर सलमान के साथ तीन दोस्त थे। इसी बीच एक मन्नान नाम का युवक बाइक से आया और उसने सलमान को बाहर बुलाकर बातचीत की और उसके बाद सलमान के साथ अंदर गया। घर के अंदर जाने के क्रम में सलमान को मन्नान ने पेट के नीचे गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद मौका पाकर मन्नान बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इधर पूरे गांव में गोली लगने की चर्चा होने लगी। आनन फानन में सलमान के तीन दोस्तों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति देख पुलिस ने कैंप जारी रखते हुए संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी। खबर प्रेषण तक पुलिस ओरमा गांव निवासी अली अख्तर के पुत्र इमरान अली, सूरापुर गांव निवासी शहाबुद्दीन के पुत्र फिरोज अली और बहरनी निवासी रईस आजम के पुत्र दानिश खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। बता दें कि मृतक सलमान के पिता सैलून चलाते हैं।
दो दर्जन से अधिक बकरी की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सुरवाला, ओलीपुर एवं मठनपुरा गांव से रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पुलिस बनकर लोगों को आधी रात में जगा कर शराब बेचने और शराब घर में होने की बात कह 25 बकरियों की चोरी कर ली, जिसकी कीमत दो लाख बताई जा रही है। ओलीपुर गांव के सतीश सिंह , स्वामीनाथ साह और नंदकिशोर ठाकुर ने बताया कि हम सभी की बकरी की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है, इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मामले की जांचकी जा रही है। बतादें कि होली के पूर्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।