परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव में आलू कोड़ने को लेकर राजेश प्रसाद और अवधेश प्रसाद के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। इस दौरान राजेश प्रसाद घायल हो गए। घायल का इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। इस मामले में अवधेश प्रसाद की पत्नी आरती देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर राजेश प्रसाद पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने राजेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मारपीट की घटना में जांच की जा रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पड़ौली गांव के एक युवक की सोमवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पड़ौली निवासी साहेब हुसैन के पुत्र खुश महम्मद (30) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि छपरा से पचरुखी आने के दौरान घर के सामने पड़ौली में अंधेरा था और इसी बीच ट्रेन उतरने के दौरान खुश ट्रेन की चपेट में आ गया। पचरुखी थाना के पुदाधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
बंदी की तबीयत हुई खराब, पटना रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में मंगलवार को एक बंदी की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बंदी की स्थिति नाजुक देख उसे पटना रेफर कर दिया गया। बंदी लक्ष्मीपुर निवासी धनंजय चौहान है। मंडल कारा अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बंदी धनंजय चौहान सुबह अचानक बेहोश होकर गिर गया जिसे जेल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। पूर्व में ही उसके पिता ने बताया था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसके बाद इसके इलाज के लिए आदेश मांग गया था इसी बीच उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। बता दें कि 302 के मामले में धनंजय चौहान जेल में बंद है और 25 फरवरी को इसने जेल में बंद मैरवा थाना क्षेत्र छोटका मांझा निवासी सूरज शर्मा पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया था।
जायरीनों के लिए की गई ट्रेन के टिकट, खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं
रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से उर्स के लिए रवाना हुए चार सौ जायरीन
परवेज अख्तर/सिवान : राजस्थान के अजमेर सरीफ में आयोजित महान सूफी संत गरीब नवाज के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए जिले से करीब चार सौ से अधिक जायरीन सोमवार की रात स्थानीय रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से रवाना हो गए। जायरीनों के लिए ट्रेन का टिकट, खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि हर साल उर्स में जिले से जायरीन जाते रहे है। इसबार पिछले से अधिक लोग है। संख्या चार सौ के करीब होगी। कहा कि वहां से लौटने के बाद 14 अप्रैल को हर साल की तरह इस साल भी जिले में हुसैन डे मनाया जाएगा। इसकी तैयारी में लोग जुट जाएंगे।
प्रताड़ित होकर अधेड़ ने खाया जहर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरियकोठी थाना क्षेत्र सैदपुरा गांव में मारपीट से प्रताड़ित होकर एक अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बेहोशी की हालत में उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में वृद्ध का इलाज चल रहा था। सूचना पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और वृद्ध का फर्द बयान दर्ज किया। पीड़ित गांव निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण तिवारी हैं। पुलिस के समक्ष लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि साढ़े सात बजे सुबह मेरे ही गांव के दो ग्रामीणों ने बिना किसी कारण के मेरे साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
महाराजगंज में युवक की चाकू गोदकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर के पश्चिमारी मठ के समीप एक किराए के मकान में रह रही एक विधवा ने युवक को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद विधवा अपने पुत्री व बेटे के संग फरार हो गई। मृतक की पहचान पसनौली सागर निवासी कन्हैया प्रसाद के छोटा पुत्र चंदन कुमार (20) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाने के बसवरिया टोला निवासी मुन्ना महतो की विधवा ज्योती देवी अपनी पुत्री एवं पुत्र के साथ पश्चिमारी मठ के समीप एक मकान में किराए पर रह रही थी। पसनौली सागर निवासी कन्हैया प्रसाद के छोटा पुत्र चंदन कुमार (20) उस विधवा के घर आना जाना करता था। मंगलवार को किसी बात को लेकर विधवा और चंदन के बीच विवाद बढ़ गया और विधवा ने चाकू से चंदन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिस मकान में इस घटना को अंजाम दिया गया उसमें एक निजी स्कूल का संचालन होता है। विद्यालय के बच्चों की जब छुट्टी हुई तो बच्चों ने देखा कि कमरे के अंदर से खून बह रहा था। इस पर बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। बच्चों की आवाज काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने देखा कि चंदन की हत्या चाकू गोद कर दी गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
अनियंत्रित स्कार्पियो ने दो बाइक में मारी टक्कर, चार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर ग्रामीण बैंक के पास एसएच 73 पर मंगलवार की शाम सिवान से बसंतपुर के तरफ जा रही स्कॉर्पियो ने दो बाइक में टक्कर मार दी जिसमें चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने धक्का मारने के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो चालक को बैंक पर तैनात सुरक्षा गार्ड के सहयोग से पकड़ लिया तथा घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों की पहचान बसंतपुर और पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव निवासी के रूप में हुई लेकिन उनके नाम का पता नहीं चल सका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया।
चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेड़ी घाट से रविवार की रात्रि नगर थाना व हुसैनगंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में दुकानों का ताला तोड़ चोरी व हुसैनगंज में एक दस लाख की डकैती मामले में दोनों चोर को पकड़ा गया है। गिरफ्तार एक शुक्ला टोला निवासी है जबकि दूसरा सिसवन ढाला निवासी है। शुक्ला टोली से पकड़ा गया चोर किराए के मकान पर टेड़ी घाट में रहता था। यहीं से दोनों की गिरफ्तारी हुई है।
बकाया नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में सोमवार की दोपहर बकाया नहीं देने पर कुछ युवकों ने मारपीट कर दुकानदार से 12 हजार रुपये की छिनतई कर ली। दुकान मालिक मखदुम सराय निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे दुकान पर निराला नगर निवासी एक युवक आकर बकाया सामान मांगने लगा जब मैंने बाकि नहीं दिया तो गाली गलौज करते हुए धमकी दी और चला गया। करीब आधे घंटे बाद युवक अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर आया और अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने गल्ले में रखे 12 हजार रुपये निकाल लिए और भाग गया। नगर थाना में आवेदन दे दिया गया है।
महिला की गोली मारकर हत्या, शव को झाड़ी में फेंका
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के मुफस्सिल थाना के सूता फैक्ट्री समीप रविवार की रात बाइक सवार दंपती से कार सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए महिला को अगवा कर लिया और उसकी गोली मार हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके शव को जिस जगह लूटपाट हुई थी वहां से कुछ ही दूरी पर झाड़ी में फेंक दिया। महिला का शव देख सोमवार की अलसुबह स्थानीय लोगों ने देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के सिर में गोली के निशान हैं। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के बलेथा केवलहाता गांव निवासी शेख मोजिबुर्रहमान की 35 वर्षीय अंगुरा खातून के रूप में हुई। पीड़ित पति के अनुसार वह अपनी पत्नी अंगूरा के साथ एक जलसे से रात करीब 11 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी पीछे एक मारुति कार में सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर लूटपाट करने की कोशिश की, विरोध करने मारपीट की और पत्नी अंगूरा को अपराधियों ने अगवा कर लिया और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंच कर आवेदन देते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं सोमवार की सुबह पत्नी की तलाश में सूता फैक्ट्री तरफ निकले मजिबुर्र ने अपनी पत्नी का शव झाड़ी में फेंका हुआ पाया। इधर पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। मामला संदेहास्पद लग रहा है