परवेज अख्तर/सिवान : सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार की देर रात पचरुखी थाना क्षेत्र हरदिया मिश्रा टोला में छापेमारी कर दो अपराधी को एक 12 बोर का देशी बंदूक, दो 12 बोर का जिंदा कारतूस, व साढ़े तीन लीटर क्रेजी रोमियों शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि गठित टीम में शामिल पचरुखी थानाध्यक्ष रमण कुमार, उमेश प्रसाद व नागेंद्र पासवान के साथ सशस्त्र बल के जवानों के साथ रविवार की देर रात में पचरुखी क्षेत्र के हरदिया मिश्रा टोला में छापेमारी की गई जिसमें गांव निवासी शिवशंकर सिंह व विकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
शिविर में 1275 मरीजों का हुआ इलाज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के गोपालपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल परिसर में रविवार को आचार्य फाउंडेशन के सौजन्य से कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं प्रेसिडेंट शम्मी हुसैन की देख रेख में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 1275 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं दी तथा आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में डॉ. अन्नु बाबू, डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. श्वेता रानी,डॉ. विश्वजीत कुमार, डॉ. पंकज कुमार एवं डॉ. सफर अहमद मौजूद थे।इस मौके पर पप्पू कुमार, झमन, मंटू, उमेश, सलमान, रजनीश, जगदीश सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रामसापुर पंचायत के लोपर स्थित रामनामा मंदिर के परिसर में चल रहे सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई। बनारस से आए यज्ञाचार्य बबलू तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया।कीमती पत्थर से बने रामजी, हनुमान, काली मां की प्रतिमा, शंकर-पार्वती सहित सभी मूर्तियों की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा हाथी-घोड़े बैंड बाजे के साथ यज्ञ स्थल से चलकर विभिन्न गांव होते हुए पुन: यज्ञस्थल पर पहुंची। इसके पूर्व रविवार की रात वृंदावन से पधारे आचार्य किरण शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा समाज को सभी वर्ग को जोड़ कर समरस रखने का सीख देता है। उन्होंने कहा कि राम- कृष्ण के आदर्श एवं विचार आज के परिवेश में प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार गांव के रत्न ब्रह्मबाबा तीर्थ स्थल पर अष्टयाम का आयोजन किया गया है। अष्टयाम समाप्ति के बाद रविवार की संध्या आयोजनकर्ता शुभहाता गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह की देख रेख में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में दर्जनों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम देर शाम तक चला। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। इस मौके पर मौके पर अंकुश सिंह, नंदेश्वर सिंह, लव कुमार सिंह,अनमोल कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, सुजीत सिंह, हेमंत सिंह, मनीष सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
ईवीएम, आज होगा कइयों के भाग्य का फैसला
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर, बसंतपुर तथा बड़हरिया में रविवार को हुए पंचायत उपचुनाव के बाद मुख्यालय स्थित वज्रगृह में ईवीएम बंद कर दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है। यहां मंगलवार को कड़ी चौकसी के बीच मतगणना किया जाएगा। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं मतगणना को ले प्रत्याशियों में हार-जीत का चर्चा जारी है। किसको कितना मत मिला प्रत्याशी एवं समर्थक गुणा-भाग कर अनुमान लगा रहे हैं तथा मतगणना का इंतजार कर रहे हैं। भगवानपुर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संख्या 11 के चार उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से की प्रेस वार्ता
परवेज अख्तर/सिवान : चुनावी बिगुल बजते ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसको लेकर डीएम रंजिता व एसपी एनसी झा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर आदर्श आचार संहिता से संबंधित जानकारी मीडिया कर्मियों को प्रचार-प्रसार के लिए दी। इस दौरान डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता पालन हर हाल में करना होगा। अन्यथा उल्लंघन की स्थिति में बिना देर किए जिला प्रशासन कार्रवाई को बाध्य होगा। डीएम ने कहा कि 24 घंटे के अंदर सभी सार्वजनिक व सरकारी जगहों पर लगे पोस्टर-बैनर हटा लिए जाएंगे। वहीं निजी जगहों पर 72 घंटे के अंदर पोस्टर व बैनर हटा लेना होगा। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा 107, 110, 116 व सीसीए की कार्रवाई भी तेजी तेजी से की जाएगी। स्टैडिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। चुनाव समिति का भी गठन हो गया है, जो हर मंगलवार व शनिवार को मामलों की सुनवाई करेगी। जिले में 32 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
वी एम हाईस्कूल से बीईओ व एचएम ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वीएम हाईस्कूल से 50 छात्र-छात्राओं का जत्था स्टडी ट्रिप टू हायर इंस्टीट्यूशन भ्रमण के लिए सोमवार को भेजा गया। छात्रों के जत्था को बीईओ मोहिउद्दीन व प्राचार्य सैयद अलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समग्र शिक्षा अंतर्गत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान व गणित में रुचि विकसित करने के उद्देश्य से सिवान इंजीनियरिंग कॉलेज व दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल भ्रमण के लिए भेजा गया है। जहां जहां छात्र-छात्राओं को प्रयोगशाला व नए-नए अविष्कार से संबंधित जानकारी लेंगे। यह एक ही दिन का ट्रिप है। छात्रों के साथ दो शिक्षकों को भेजा गया है। बजरंगी प्रसाद, आदित्य कुमार, सुमित कुमार, प्रशांत कुमार, मिंहाज अहमद, दीपक कुमार सहित कई छात्र इस टीम में शामिल थे। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थी।
लक्ष्मी बनी जेपीयू की सीनेट सदस्य
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट के हुलेसरा निवासी लक्ष्मी कुमारी को जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा का सीनेट सदस्य मनोनीत किया गया है। ज्ञात हो कि लक्ष्मी कुमारी वर्ष 2009 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन से जुड़े व संगठन के विभिन्न दायित्व यथा नगर छात्रा प्रमुख, जिला छात्रा प्रमुख, प्रदेश सह मंत्री जैसे दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्तमान में एवीवीपी में बिहार प्रांत की छात्रा सह प्रमुख का दायित्व निभा रही है। सीनेट सदस्य मनोनीत होने पर लक्ष्मी ने इसका श्रेय अपने चाचा जय किशोर प्रसाद को दिया है।
जेपीयू पर लगाया लापरवाही का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के डीएवी पीजी कॉलेज गेट पर सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन(अइसा) नेताओं ने सत्र 2017-20 का रिजल्ट जारी करने व 2018-21 का परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पंडित ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण सत्र 2017 20 का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। इससे छात्रों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छात्र नेता विकास यादव ने कहा कि सत्र 2018-21 के छात्रों का परीक्षा फॉर्म अभी तक नहीं भरा जा रहा है, जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं। इस संबंध में प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि 7 जनवरी को विश्वविद्यालय द्वारा 2017-20 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।