परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आदर्श आचार संहिता रविवार देर शाम लगने के बाद से जिला मुख्यालय समेत नगर परिषद व नगर पंचायत में जिला व नगर परिषद प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार के लिए राजनैतिक दलों व राज्य सरकार द्वारा लगाये गये होर्डिंग बैनरों के हटाए जाने का अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। देर शाम शुरू इस अभियान को लेकर जिले में नगर परिषद व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर होर्डिंग बैनर हटाने का कार्य किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रंजिता ने एसडीओ व एएसपी को 48 घंटे के अंदर राजनैतिक दलों से संबंधित बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया है। मंगलवार तक बैनर पोस्टर हटाने का काम पूरा कर लेना है। इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद रविवार की देर शाम में ही शहर के ललित बस स्टैंड, गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, कचहरी रोड़, महादेवा राेड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर लगे सभी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग उतारे गए। वहीं सोमवार को बबुनिया मोड़, अस्पताल रोड़, स्टेशन रोड़, डीएवी मोड़, श्रीनगर समेत चौक पर खंभों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाया गया।वहीं महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह व मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया गया।
महिला की हत्या कर लाश को फेंका,सनसनी
प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना के सुता फैक्ट्री के समीप एक महिला की हत्या कर उसके लाश को फेंक दिया गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्मार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर उक्त घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। लोग जीतनी मूंह उतनी बातें कर रहे है। मृतिका की पहचान अंगुरा खातून पति मोजिबुर रहमान ग्राम बलेथा थाना मुफ्फसिल जिला सिवान के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के प्रथम बयान के आधार पर अनुसंधान जारी है। पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि अंगुरा की हत्या कैसे की गई है ?
परिजनों ने की हाथापाई, सात पुलिसकर्मी घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसुरी गांव में रविवार की सुबह वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के साथ परिजनों ने हाथापाई की। ग्रामीणों के बीच बचाव से पुलिसकर्मी मौके से निकल कर बसंतपुर पीएचसी पहुंचे, जहां घायल एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत, प्रमोद कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद समेत सात घायलों का इलाज किया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि उसुरी गांव के उपेंद्र यादव को गिरफ्तार करने बसंतपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी रविवार की सुबह लगभग तीन बजे पहुंचे। दरवाजा खुलने के बाद पुलिस द्वारा वारंटी को पकड़ लिया गया। उसके बाद परिजन एवं अन्य लोग आक्रोशित हो गए एवं पुलिस टीम के साथ हाथापाई एवं गाली गलौज करने लगे। अगल-बगल के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने पुलिस जीप पर हमला बोल दिए, जिससे पुलिस जीप मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम में शामिल लोगों ने बसंतपुर पीएचसी पहुंच अपना इलाज कराया। समाचार प्रेषण तक इस मामले में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी।
दो मंजिला मकान से गिरकर शनिवार की देर शाम एक पेंटर की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला टोली स्थित हनुमान मंदिर के पास एक दो मंजिला मकान से गिरकर शनिवार की देर शाम एक पेंटर की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक दक्षिण टोला निवासी शमशाद अली है। घटना के बारे परिजन अशफाक अहमद ने बताया कि शमशाद अली पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह कुछ दिनों से हनुमान मंदिर के पास एक दो मंजिला मकान में पेंट का काम कर रहा था। शनिवार की देर शाम पेंट करने के दौरान छत से गिर गए आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया
विद्यालय की चारदीवारी तोड़ घुसा, लाखों की क्षति
परवेज अख्तर/सिवान :जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार को अनियंत्रित ट्रक बेकाबू होकर एक प्राइवेट स्कूल की चारदीवारी तोड़ स्कूल परिसर में घुस गया। इस घटना में स्कूल के कंप्यूटर लैब को भारी क्षति हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह संयोग रहा कि रविवार छुट्टी का दिन था अन्यथा कार्य दिवस के दिन यह घटना होती तो कई छात्र-छात्राओं की जान जा सकती थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक रविवार को मोरा की ओर से आ रहा था। ट्रक काफी तेज गति में था। सड़क में मोड़ होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक न्यूएसएचडी कांवेंट स्कूल की चारदीवारी तोड़ते हुए कंप्यूटर लैब में घुस गया। जिससे लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुई। घटना के बाद ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने घटनास्थल पर पुलिस को भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। विद्यालय के प्राचार्य संदीप पर्वत ने बताया कि कंप्यूटर लैब में छह लैपटॉप,दो डेस्कटॉप, दो सीपीयू, दो यूपीएस और दो मॉनिटर, बेच तथा कुर्सी, चारदीवारी एवं लोहे के गेट को क्षति पहुंची है।
राज्यस्तरीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 23 से
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के परिसर में हॉकी बिहार के तत्वावधान में 23 को 9वां राज्यस्तरीय महिला सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक घनश्याम शुक्ल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेंगी। 26 मार्च को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 20 खिलाड़ियों को चयनित कर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान भिन्न-भिन्न जिलों से आए अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम द्वारा प्रशिक्षण कैंप का संचालन किया जाएगा। पंजवार स्थित मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकेडमी की बालिकाएं आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है। इसको ले खुशी, नीशू, मनीषा, नीपू, मोहिनी, रिशु, सपना अपनी टीम के साथ सुबह से ही अभ्यास में लग जा रही हैं।
कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में शतचंडी महायज्ञ और महाकाली के अचल प्राण प्रतिष्ठा को ले वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में रविवार को हाथी-घोड़े एवं बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1551 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सानी बसंतपुर गांव स्थित मनोकामना माई के मंदिर परिसर पहुंची जहां आचार्य अर्जुन मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ शुरू हुआ। ग्रामीण सुरेश शर्मा ने बताया कि यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें जनकपुर से आए कलाकारों द्वारा रामलीला एवं रासलीला का मंचन किया जाएगा। साथ ही अयोध्या से पधारे आचार्यों द्वारा प्रवचन किया जाएगा। कलश यात्रा में सत्येंद्र यादव, ध्रुव शर्मा, रामाशीष यादव, ददन यादव, विक्रमा यादव,दिनेश यादव, शिवनाथ शर्मा, कमलेश यादव, दारोगा यादव,प्रभुनाथ यादव, मंटू यादव, गणेश शर्मा कई गांवों के ग्रामीण शामिल थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में जीबी नगर थाना के अवर निरीक्षक शैलेंद्र राय सुरक्षा में दल बल के साथ मौजूद थे।
संदिग्ध शराब धंधेबाजों की लगी थाने में हाजिरी
परवेज अख्तर/सिवान : होली में शराब की बिक्री होने की संभावना को लेकर पुलिस अभी से ही क्षेत्र में गश्त के साथ साथ छापेमारी कर शराब जब्त करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को जीबी नगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अकील अहमद ने थाना में नोटिस देकर पूर्व में शराब बिक्री से जुड़े मामलों के नामजदों को नोटिस देकर थाना बुलाया और उन्हें सख्त चेतावनी देकर क्षेत्र में शराब बिक्री नहीं करने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि जितने शराब धंधेबाजों के के यहां नोटिस दे गई है और जो लोग नहीं आए हैं उनलोगों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसके विरुद्ध दो से अधिक शराब कांड के प्राथिमिकी दर्ज की गई है उनके ऊपर सीसीए की कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। इस प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
बड़ी खेप की तलाश में भटकती रही पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस रविवार को पूरे दिन शराब की बड़ी खेप की तलाश में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते रही,लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगी, लेकिन 200 बोरा भूसा जरूर लावारिस हालत में उसे मिला। हुआ यूं कि रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के बगौरा मठिया के परिसर में लोगों ने करीब 200 बोरी से अधिक धान की भूसी देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। लोगों ने आशंका जताया कि शनिवार की रात शराब माफियाओं ने किसी ट्रक से शराब की बड़ी खेप मंगाई है। ट्रक से शराब उतारने के बाद ट्रक में रखे 200 से अधिक बोरे धान के भूसे को वहीं छोड़ दिया। सूचना मिलने पर अनि. भगवान तिवारी बगौरा मठिया मंदिर के परिसर में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि शराब की खेप छुपाकर लाने के लिए ही इसका इस्तेमाल किया गया है। शराब माफिया को चिह्नित किया जा रहा है।
घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, दरौंदा जंक्शन का घायल है स्टेशन मास्टर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में शनिवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने गांव निवासी सह दारौंदा जंक्शन के एसएम मनोज कुमार सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने मनोज के पैर के ऊपरी हिस्से (जांघ) में गोली मारी थी। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। मनोज को घायलावस्था में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। वे फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इधर गोली लगने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर जांच करने के बाद घायल का फर्द बयान दर्ज किया। इलाज के क्रम में मनोज कुमार ने बताया कि मेरा घर गांव के मुख्य पथ पर ही है। रात में मैं घर के बाहर बैठा था। तभी अपाची बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने पहले मुझे अपने पास बुलाया। जब मैंने उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने दुबारा मुझे बुलाया। मैंने सोचा कि शायद बाइक सवारों को रास्ते की जानकारी नहीं है,जैसे ही मैं उनके समीप पहुंचा तो पीछे बैठे एक युवक ने पिस्टल निकाल कर मुझ पर फायरिंग कर दी। गोली मेरे जांघ में लगी और मैं घायल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। मनोज ने बताया कि उनके घर पर रविवार को बरात आने वाली है शादी समारोह में शामिल होने के लिए वे घर पर आए थे।