25.4 C
Siwān
Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 3377

कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा

0
karya samiti

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के पकड़ी मोड़ स्थित इंदिरा स्मृति राजेंद्र आश्रम जिला कार्यालय में रविवार को जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने की। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से लोकसभा चुनाव की रणनीति व विविध मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही हाल ही में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले व इसके बाद भारत व पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए जंग के हालात पर भी कांग्रेस नेताओं ने चर्चा किया। नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की कर्जमाफी, फसल बीमा, राफेल, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी इस कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई। आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही साथ जिले में संगठन को प्रभावी बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों के विचार सुनने के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में देश की जनता का विश्वास बढ़ा है। बैठक के दौरान सभी प्रखंडों के प्रभारियों ने पटना रैली के बाद की गतिविधियों की प्रखंड वार रिपोर्ट जमा की। साथ ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व विधायक डॉ त्रिभुवन सिंह, जिला पार्षद प्रदुमन राय, मुखिया अब्दुल हमीद, छात्र नेता आलोक दुबे एवं विकास गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मौके पर शिवधारी दुबे, विनय चंद्र श्रीवास्तव, रामाकांत सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, मेराज अहमद, जवाहर भाई, रूदल बागी, बजरंगी सिंह, कृष्ण बिहारी दीक्षित, जेपी दुबे, उमेश्वर ठाकुर, राजा राम प्रसाद, हाफिज जुबेर, विजय दुबे, परशुराम सिंह, जावेद अली, अर्जुन सिंह, ध्रुवलाल प्रसाद, कमलेश शाही, अक्षय लाल प्रसाद, डॉ.हुमायूं जफर, मंसूर आलम, बच्चा सिंह, शशिभूषण तिवारी, पंडित अवधेश मिश्र, हाजी नुरुल होदा, सरोज गोस्वामी, मथुरा पंडित, अरुण मांझी, उमेश्वर ठाकुर, शमीम अहमद, आजाद हुसैन, गणेश राम, जन अधिकार पार्टी के अशोक सिंह, हरिशंकर प्रसाद, सुभाष यति, ददन यादव, भरत पटेल, महताब आलम, गुफरान अहमद, प्रेमचंद्र राम समेत कांग्रेस नेता मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्य समाज मंदिर परिसर में संगीत कला विभाग के सौजन्य से आयोजित हुआ कार्यक्रम

0
nirtya

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर में रविवार को संगीत कला विभाग के सौजन्य से बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संगीत कला विकास परिषद के कलाकारों एवं छात्रों द्वारा होली गीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुशीला पांडेय एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वागिंद्रनाथ पाठक ने किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने कहा कि रंगों का त्योहार होली सांप्रदायिकता समरसता का त्योहार है। हम सभी को सारे भेद भाव भूलकर इसे मनाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित पीएनबी के पूर्व प्रबंधक शंकर पांडेय ने कहा कि इस बसंतोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष इस संस्था के द्वारा किया जाता है। इसके लिए संस्था के सचिव रामानुज मिश्रा एवं प्राचार्य संगीताचार्य मनोज मिश्रा बधाई के पात्र है, जो काफी परिश्रम करके आयोजन में समाज में एकता एवं भाइचारे का संदेश देते हैं। इस अवसर पर छात्रों द्वारा होली नृत्य, शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। दूरदर्शन के कलाकार मनन गिरि एवं रेणू राज ने होली गीत व जोगिरा की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देख श्रोता झूमने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न

0
khel

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन रविवार को हो गया। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन के दिन हिमेश्वर क्लब मैरवा व रानीलक्ष्मी बाई क्लब लक्ष्मी पुर के बीच फुटबॉल मैच खेला गया।इसमें हिमेश्वर सपोर्टिंग क्लब ने एक गोल से बाजी मारी। मैच का उद्घाटन अकोल्ही पंचायत की मुखिया किरणदेवी, राजद नेता हरेंद्र सिंह व प्रधानाध्यापक ने खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया। खेल का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित किया गया। खेल का नेतृत्व जिला हैंडबाल संघ के जिला सचिव संजय पाठक ने किया। वहीं अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीडीसी शिवजी प्रसाद,रविरंजन कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुदामा सिंह, बीडीसी श्रीकांत यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक सुदर्शन चौरसिया, प्रभुनाथ कुशवाहा, प्रमोद यादव, दिग्विजय सिंह, अंगद प्रसाद, नंदलाल सिंह सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समाज में बाल-विवाह के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरुक

0
redio snahi

परवेज अख्तर/सिवान : भारत सरकार के शिक्षा, परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में यूनिसेफ व सीआरए ऑफ इंडिया के द्वारा बाल विवाह को रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिए एक नया प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत पूरे भारत के 70 स्वयंसेवी संस्थानों को दो साल के अनुबंध पर अभियान चलाने के लिए चिह्नित किया गया है। इसमें बिहार से स्नेही लोकोथान संस्थान को गांवों में जाकर समूह बनाकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस कड़ी में सामुदायिक रेडियो स्नेही द्वारा बचपन एक्सप्रेस के नाम से एक अभियान शुरू किया गया है। लोग कह रहे हैं कि सरकार को द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी बाल-विवाह का प्रचलन अभी भी चल रहा है। लोग आर्थिक तंगी, ऊंच-नीच का डर, मोबाइल युग व बच्चियों को पराया धन मानकर उम्र पर ध्यान नहीं देते हुए शादी कर मुक्ति पाने की कोशिश कर रहे हैं। पचरुखी प्रखंड के दीनदयालपुर दलित बस्ती की एक महिला ने कहा कि भले ही सरकार ने इसपर प्रतिबंद्ध लगा रखा है। इसके बावजूद लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उखई में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों के ड्राप आउट होने का मुख्य कारण अभिभावकों की लापरवाही बताया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले में महिला सशक्तिकरण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने आयोजित किए कार्यक्रम

0
mahila hadtal

परवेज अख्तर/सिवान : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शहर से लेकर गांव तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इसी क्रम में अखिल भारतीय प्रगतिशिल महिला एसोसिएशन (ऐपवा),अइसा व इंनौस के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर में मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व एपवा जिलाध्यक्ष मालती राम, सचिव सोहिला गुप्ता, सुजीत कुशवाहा व विकास यादव ने संयुक्त रूप से किया। सभा को संबोधित करते हुए सोहिला गुप्ता व मालती राम ने संयुक्त रूप से कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं को उनका पूरा हक मिलना चाहिए इसकी गारंटी सरकार और समाज दोनों को देनी होगी। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण जरूर मिला है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनका भी अधिकार घर की चहारदीवारी में कैद होकर रह जाती है। उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना में मारे गए जवानों की लाश पर मोदी जी राजनीति कर रहे हैं लेकिन असली पीड़ा तो मारेगा जवानों की विधवा ही महसूस कर रहीं है। उन्होंने कहा कि युद्ध अपने आप में एक समस्या है और इस समस्या का कोई भी हल नहीं है। मार्च में जयशंकर पंडित, जिला पार्षद उपेंद्र प्रसाद गौड़, रंजीता कौर, रमेश प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर राजद नेता हिना शहाब ने कहाकि समाज में नारी के स्तर को उठाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है

महिला दिवस पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

शहर के दंत चिकित्सक डॉ. मुमताज ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन अपने डेंटल क्लीनिक पर किया। इस दौरान करीब सौ महिलाओं की निशुल्क दांत जांच की गई। साथ ही उन्हें उचित परामर्श के साथ दवा का वितरण किया गया। मौके पर सोनम कुमारी, अर्चना देव, नीलू कुमारी, गीता देवी, गुड़िया देवी,निक्की, खुशबू, गोल्डी, राबिया खातून, आशियाना आदि महिलाओं ने दंत संबंधी बीमारियों का इलाज कराने के बाद कहा कि यह हमारा दिन है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

0
padak

परवेज अख्तर/सिवान : ऑल इंडिया विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप से पदक जीत कर लौटे खिलाड़ियों का जंक्शन पर स्वागत किया गया। इस चैंपियनशिप में शहर के दक्षिण टोला के अशोक चौहान का पुत्र मोनू चौहान, आंदर प्रखंड के अर्कपुर निवासी रमेश सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी सिंह, गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार निवासी गौतम यादव का पुत्र पप्पू कुमार यादव तथा पचरुखी प्रखंड के जसौली निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र उमेश कुमार शामिल थे। बिहार ग्रेपलिंग के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में पूरे देश के 42 विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में बिहार से केवल एक विश्वविद्यालय जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया और चार पदक प्राप्त किया। कोच मनीष तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मोनू चौहान एक रजत पदक, अनामिका कुमारी सिंह एक रजत पदक, पप्पू कुमार यादव एक कांस्य पदक एवं उमेश कुमार ने एक कांस्य पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार से मिली बकरियां, कार सवार दो युवकों की हालत गंभीर

0
car accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला में बुधवार की अल सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे जामुन के पेड़ से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस घटना में कार चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य की हालत गंभीर थी। घटना के बाद जब मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे तो कार में बकरियों को पाया। उन्हें जब बाहर निकाला गया तो एक बकरी को मृत पाया गया। सूचना पर स्थानीय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृत चालक और दोनों घायलों को कब्जे में ले कर अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त पटना जिले के एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा मोहल्ला निवासी शहजाद आलम (35) के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

30 लाख की शराब जब्त

0
wine

परवेज अख्तर/सिवान : दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर टारी गांव के पास मंगलवार की देर रात्रि पुलिस ने शराब लदे कंटेनर को जब्त किया। जब्त किए गए शराब की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की माने तो होली के पूर्व शराब के धंधेबाज इस बड़ी खेप को राजधानी पहुंचाने की फिराक में थे। मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए गाड़ी के अंदर दो पार्ट में बॉक्स बनाए थे। गाड़ी में जांच दौरान 388 कार्टन (180 एमएल का 18624 बोतल)शराब पाए गए हैं। गिरफ्तार धंधेबाज हरियाणा राज्य का सोनीपत जिले के गोहाना थाना क्षेत्र के मुडलाना गांव का संजीव बताया जा रहा है। पुलिस ने मद्यनिषेध के तहत 38/19 तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि एक दस चक्का कंटेनर से शराब की खेप को क्रॉस कराया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेवर समेत पांच लाख की संपत्ति की चोरी

0
jewar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के महिपलवा गांव में दो घरों में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दोनों घरों से जेवर, बर्तन समेत पांच लाख की संपत्ति की चोरी की गई है। दोनों घरों के परिजन बाहर रहते हैं। खाली घर देख चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।चोरी शंकर पांडेय एवं गोविंद पांडेय के घर हुई है। बताया जाता है कि शंकर पांडेय का पूरा परिवार सिल्लीगुड़ी तथा गोविंद पांडेय का परिवार गोरखपुर में रहता है। चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब गोरखपुर से गोविंद पांडेय अपने घर मंगलवार की शाम आए। यहां उन्होंने घर के मुख्य गेट सहित सभी कमरों का ताला टूटा हुआ पाया। इसके बाद जब अपने बगल वाले घर शंकर पांडेय के घर का मुआयना किया तो उनके मुख्य गेट के साथ ही साथ अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा पड़ा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय में ग्रामीणों ने की तालाबंदी

0
vidhalay

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हरपुरकोटवा पंचायत के टडवां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी की। ग्रामीणों का आरोप था कि एचएम ऋतु सिंह द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। सुषमा देवी को विभाग द्वारा वरीयता के आधार उनके विद्यालय से हस्तांतरण करते हुए उनका योगदान टरवां में करने का 1 मार्च 2019 से निर्देश प्राप्त है। शिक्षिका विभाग से मिले आवेदन पर योगदान करने जाती हैं तो एचएम ऋतु सिंह योगदान नहीं करने दे रही हैं, जिससे आजिज होकर स्थानीय दर्जनों लोगों ने स्कूल में तालाबंदी करते हुए शिक्षिका को योगदान करने की बात की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!