25.4 C
Siwān
Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 3378

धरना देकर बीडीओ को सौंपा मांग पत्र

0
CPM

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल कमेटी ने धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को 19 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। बीडीओ ने जन समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डॉ. लालजी नारायण ने की। संबोधित करते हुए माकपा के जिला मंत्री शिवनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी और जीएसटी के कूपरिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को जनता की बदहाली बढ़ाने वाली सरकार बताया। पूर्व जिला मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि साजिश के तहत मैरवा थाना क्षेत्र के शाही लंगड़पुरा को नगर पंचायत और ग्राम पंचायत दोनों से बाहर रखा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सांसद ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन

0
udghatan

परवेज अख्तर/सिवान : विद्यालय में पुस्तकालय का होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय के बच्चे कक्षा में पढ़ने के बाद पुस्तकालय में भी अध्ययन करते हैं, जिससे बहुत ज्ञान बढ़ती है। यह बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर में पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्या की सबसे बड़ी मंदिर है। इन विद्यालयों से प्रारंभिक शिक्षा पूरे लग्न से लेना चाहिए जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन सौ अज्ञात पर प्राथमिकी

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव के मरछिया टोला स्थित धमई नदी के किनारे सोमवार की शाम ईंटकरण पर बोरा में मिले शव के अवशेष को पुलिस ने जांच के लिए फोरेसिंक विभाग भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ शाम में अवशेष लेकर लौट रही पुलिस की टीम पर शरारती तत्वों द्वारा किए गए पथराव के मामले में एसडीपीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष के बयान पर करीब 300 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर हमलवारों को नामजद करेगी। जिस समय हंगामा हो रहा था उसी दौरान पुलिस जवान मोबाइल पर शरारती तत्वों की वीडियो भी मोबाइल पर बना रहे थे। बता दें कि 32 दिन पूर्व अपहृत हुए मासूम आदित्य के शव का अवशेष एक बोरा में सोमवार की शाम बरामद किया गया। इसके बाद आक्रोशितों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा खोजी कुत्ते से जांच कराने की मांग की। जांच के बाद देर शाम लौटने के क्रम में पुलिस की टीम पर पथराव कर पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवती को मोबाइल नंबर देने के विवाद में मारपीट

0
LADKI

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हरिबलमा गांव में मंगलवार को एक युवती को मोबाइल नंबर देने को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंदा राम ने अपने पड़ोस की एक युवती को अपना मोबाइल नंबर उसके घर के एक लड़के द्वारा दिया। उक्त लड़के ने घर आकर इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए नंबर उन्हें दे दिया। युवती के घर वाले जब गोविंदा से पूछताछ करने गए तो गोविंदा और उसके घर वालों के बीच विवाद हो गया और बात मारपीट में बदल गई। जिसमें एक पक्ष के बलिंद्र प्रसाद और सुरेंद्र प्रसाद घायल हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वैन से शराब बरामदगी की प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान : बीएसएनएल लिखे वैन से मिले 129 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामदगी मामले में थानाध्यक्ष रंधीर कुमार के बयान पर कांड संख्या 65/19 दर्ज की गई है। वैन से गिरफ्तार यूपी के बदायूं जिले के भवानीपुर के मेहजान के पुत्र सिप्पी नबी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया और वैन को जब्त कर थाने में रखा गया है। थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने बताया कि मामले में पांच अज्ञात की पहचान की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, सनसनी

0
murder

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मेहंदार पंचायत सरकार भवन से दक्षिण बगीचे में मंगलवार की सुबह पेड़ से लटके हुए एक युवक का शव देख लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त रसूलपुर थाने के बनपुरा पंचायत के परसही गांव निवासी दारोगा महतो के पुत्र उपेंद्र महतो के रूप में हुई। मामले में पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र महतो (25) सोमवार की सुबह अपने ससुराल चैनपुर ओपी के क्षेत्र के नगई गांव आया था। वह सोमवार की रात करीब आठ बजे अपने साला भोला महतो के साथ बाइक से घर वापस चला गया था। जब ग्रामीण मंगलवार की सुबह मेहंदार पंचायत भवन के रास्ते गुजर रहे थे तो बगीचे में उसका शव एक पेड़ से लटका पाया। यह देख लोग हतप्रभ हो गए। घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं आम थीं। ग्रामीणों के अनुसार उपेंद्र की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को पेड़ पर लटका दिया। ग्रामीणों ने शव के गर्दन पर हाथ का निशान देखा है। हत्या की सूचना मिलते ही पत्नी कमलावती का रो-रो कर बुरा हाल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बंद घर से लाखों की संपत्ति की चोरी

0
chori

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव में सोमवार की रात्रि चोरों ने ब्रह्मदेव पाल के घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। ब्रह्मदेव पाल पूरे परिवार के साथ मुंबई रहते हैं। घर पर किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने सोमवार की रात्रि इस घटना को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बगल के ही पट्टीदारी के नागमणि पाल ने देखा कि घर का दोनों दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घर में घुसकर देखा तो पाया कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है और बक्सा तोड़कर अंदर रखे सारे सामान की चोरी कर ली गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कवि सम्मेलन में कवियों ने दिया शांति संदेश

0
kavi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड में सोमवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज आए कवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर कमर सिवानी तथा संचालन शायर डॉ. जाहिद सिवानी ने की। उक्त कार्यक्रम में जाहिद सिवानी ने होली में मंदिर के पुजारी हे भगवान’ शेर पढ़कर महफिल को बसंत ऋतु के आगमन का एहसास कराया। डॉ. मुस्ताक अहमद ने शेर के माध्यम से देश के मौजूदा हालात पर एक नजर डालते हुए कहा-अब हर ख्वाब व ख्यालात से डर लगता है,दिन बुरे हो तो हर एक बात से डर लगता है’। आरआर सुशील ने नौतन की तारिफ फिर हमें इस गांव में आना बड़ा अच्छा लगा, उस पुरानी याद में जाना बड़ा अच्छा लगा, कहकर की। सफीर मखदमी ने वह दूर से जख्मी की तरफ देख रहा था, मरहम लिए आया न मसीहा मेरे आगे’ शेर से लोगों के दिलों में उतरने की कोशिश की। परमहंस मिश्र प्रचंड ने दुश्मनी छोड़िए मित्र बन जाइए’ पढ़कर विश्व शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष कमर सिवानी ने किया। मौके पर युवा नेता श्रीनिवास यादव, डॉ. कृष्णमोहन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद मुखिया, जनार्दन प्रसाद, प्रसिद्ध कुमार, योगेंद्र प्रसाद, रतन मणि, नसरुल्लाह अंसारी, जयप्रकाश साह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एकलव्य हैंडबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर सिवान का कब्जा

0
handboll

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार राज्य एकलव्य खेल प्रतियोगिता में सिवान हैंडबॉल संघ की अंडर 16 बालिका टीम ने बिहार सरकार के एकलव्य हैंडबॉल टीम को फाइनल में 11-10 से पराजित चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। यह चैंपियनशिप पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हुई।चैंपियनशिप 2 से 4 मार्च तक आयोजित हुई। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि टीम के लिए यह प्रतियोगिता काफी चैलेंजिंग था। इस चैंपियनशिप में राज्य सरकार की दो एकलव्य टीम एवं दो एसोसिएशन की टीम शामिल थी। सिवान की टीम ने अपने लीग मैच में एकलव्य ब्लू को 18 – 08 से और पटना को 17-07 से हराया, जबकि एकलव्य रेड टीम से 7-5 से हारकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एकलव्य रेड टीम को काफी रोमांचक मुकाबले में 11-10 से हराकर विजेता बन इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता के आधार पर सरकार के कोच एवं खिलाड़ियों के प्रगति का आकलन किया जाता है।विजेता टीम के लक्ष्मीपुर स्थित हिमेश्वर खेल मैदान में खिलाड़ियों के पहुंचने पर ग्रामीणों और हिमेश्वर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेल्फेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को फुल माला पहनाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकार की गलत नीतियों से शिक्षक परेशान : केदारनाथ

0
bhasand

परवेज अख्तर/सिवान : राजेंद्र कुष्ठ सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज अनुग्रह नगर में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। इसे संबोधित करते हुए विधान पार्षद सह माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा शिक्षक भुगत रहे हैं। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आठ महीने से वेतन नहीं मिल सका है। वेतन के अभाव में ऐसे शिक्षकों की स्थिति क्या होगी ? सरकार मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कर रही है, लेकिन ऐसे विद्यालय भवन शिक्षक व संसाधन उपलब्ध नहीं है। कुछ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में दो तीन शिक्षक दिए गए हैं।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों की व्यवस्था प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के हाथों में है। शिक्षकों के साथ छात्र भी समस्या से जूझ रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!