परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के पड़ौली पंचायत सरकार भवन परिसर में मंगलवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी शाखा का शुभारंभ मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह और प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सुनारा सेवा केंद्र के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र सिंह, अकाउंटेंट रंजीत कुमार, बैंक मित्र लक्ष्मण प्रसाद, आरटीपीएस सहायक संदीप कुमार, धनंजय कुमार, आइटी प्रबंधक इशरत अली, पूर्व मुखिया शंभू साह, बीडीसी मैनेजर यादव, पूर्व प्रमुख डॉ. संजय सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
श्रमयोगी मानधन योजना का हुआ शुभारंभ
परवेज अख्तर/सिवान : असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण को लेकर शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का औपचारिक शुभारंभ मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतरिम बजट के दौरान असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाते हुए इस कल्याणकारी योजन की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 15 हजार से कम आय वाले श्रमिकों को60 साल के उम के बाद तीन हजार रुपये मासिक आजीवन पेंशन के रूप में दिया जाएगा। कहा की प्रवेश की आयु 18 से 40 वर्ष है। योग्यता असंगठित कामगार जैसे रिक्शा चालक, फेरीवाला, लेवर, घरेलू कामगार, दर्जी, पान वाले, छोटी दुकानों वाले या इसी तरह के अन्य कामगार। आधा पैसा लाभार्थी को जमा करनी होगी।
आभूषण व कीमती सामान सहित एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के रामदेवा नगर स्थित एक घर में चोरी करते तीन चोरों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा लिया जिसमें दो चोर भागने में सफल रहे जबकि एक चोर को लोगों ने पुलिस को सौंपा दिया। गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र अड्डा नंबर दो चिकटोली निवासी फकीरा उर्फ इमामुद्दीन है। महादेवा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर नेबताया कि रामदेवा नगर निवासी लालू यादव के घर रात्रि में तीन चोर प्रवेश कर गए और घर के अंदर मंदिर में रखा चांदी का सिक्का तथा अन्य सामान की चोरी करने लगे। तभी हल्ला होने पर भाग रहे तीन चोर में से एक को पकड़ लिया गया तथा दो चोर अंधेरा का लाभ लेकर भागने में सफल रहे।
गोदाम में लगी आग
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के गल्ला पट्टी रोड स्थित तेलहट्टा मोड़ के पास एक खिलौना की गोदाम में मंगलवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लगा गई। जिसमें ढाई लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू पाने में दमकल की गाड़ी को एक घंटे का मशक्कत करना पड़ा। इस दौरान गोदाम में रखा पिचकारी, अगरबत्ती, खिलौना व कुरकुरे आदि सामना जलकर रखा हो गया। लोगों ने बताया कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस व ग्रामीणों में हुई नोकझोंक, जाम कर किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वां गांव में हाई कोर्ट के आदेश पर 4 बीघा 13 कट्टा भूमि पर मंगलवार की सुबह दाखिल कराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। विरोध के कारण कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर सीओ ने तुरंत एसपी से बात कर अतिरिक्त बल की मांग की, जिस पर पुलिस लाइन से सैकड़ों की संख्या में लाठी पार्टी को तैनात कर दिया। पूरे दिन चले इस विवाद के बाद अंतत गांव वालों को पीछे हटाना पड़ा और प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन पर कब्जा कराने का काम शुरू किया। वहीं ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर रखे सिमेंट के बोरे को क्षति पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जैसे ही टड़वां के ग्रामीणों को यह सूचना मिली कि टड़वां स्थित हीरो शोरूम के बगल की खाली पड़ी भूमि पर उच्च न्यायालय के आदेश पर दखल कब्जा कराने पुलिस और सीओ आए हैं, स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे।
कई मुद्दों को ले विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : आदिवासी और वनवासियों को उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा अध्यादेश लाने और 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को कई समाज के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। दलित, पिछड़ों और आदिवासियों समेत इस बंद में कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इसके अलावा कुछ राजनीतिक दलों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया। भारत बंद को लेकर राजद, अनुसूचित जाति जनजाति युवा मोर्चा, भीम सेना, आरक्षण बचाओ-संविधान बचाओ मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत अन्य संगठनों के समर्थक मंगलवार की सुबह सड़कों पर उतर आये। बंद समर्थकों ने शहर के गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़ पर बैरिकेटिंग कर सड़क जाम कर दिया। जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बंद के दौरान सभी समर्थक ईवीएम हटाओ, संविधान बचाओ… बैलेट पेपर लाओ, 13 पॉइंट रोस्टर हटाओ… समेत सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। हालांकि दोपहर बाद शहर में स्थिति सामान्य हो गई और अन्य दिनों की तरह ही दुकानें खुली रहीं। मालूम हो कि आदिवासी समूहों ने अधिकारों के संरक्षण को लेकर अध्यादेश लाने की मांग केंद्र सरकार से की है। वहीं, आरक्षण में 13 प्वाइंट रोस्टर का विरोध, न्यायपालिका में आरक्षण, आउटसोर्सिंग में आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर भी बंद का आह्वान किया गया था। राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने भारत बंद कराया। मौके पर रामदेव राम, महादेव पासवान, चंद्रिका राम, महेश मांझी, राजेश राम, दुर्गा राम, बबन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं आरक्षण बचाओ- संविधान बचाओ मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में चंदन यादव, सतीश पासवान, डॉ. दिनेश मौर्या, प्रदीप कुमार, नागेंद्र मांझी, राजकिशोर राज समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाया। अनुसूचित जाति/जनजाति युवा मोर्चा के तत्वावधान में केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिलाध्यक्ष रवींद्र राम के नेतृत्व में भारत बंद का समर्थन करते हुए यह मांग की गई कि भारतरत्न बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की दी हुई अनमोल धरोहर भारतीय संविधान को यथावत रखा जाए। मौके पर पप्पू कुमार, प्रभात कुमार, प्रभाष कुमार, टुनटुन कुमार, सुजीत कुमार, श्रीराम, रवि प्रकाश, दीपक सम्राट, आजाद कुमार पासवान, पप्पू पासवान, प्रदीप यादव, चन्द्रमा प्रसाद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें।
मारपीट में तीन घायल, दर्जनभर वाहन के शीशे टूटे
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर से यूपी के पड़रौना गई बरात में शनिवार की रात आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को ले हुए मारपीट में करीब तीन लोग घायल हो गए। जबकि दर्जनभर वाहनों के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है द्वारपूजा के पश्चात शामियाना में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान फरमाइशी गीत को लेकर बरातियों और गांव वालों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों द्वारा किए गए ईंट-पत्थर के प्रहार से तीन लोग घायल हो गए। साथ ही शरारती तत्वों ने दर्जनभर वाहनों के शीशे तोड़ दिए। वापसी के बाद सभी वाहन चालकों ने अपनी वाहन लेकर वर पक्ष के राजकिशोर ओझा के दरवाजे पर पहुंच कर मुआवजे की मांग की।
चाची-भतीजी की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बलहूं टोला टारी के संजय बीन की पत्नी श्रीमती देवी(48) और शिवकुमार बीन की पुत्री पूनम कुमारी (7) की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव गमगीन हो गया। मृतका श्रीमती देवी की सास सुशीाल देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। श्रीमती देवी अपने पीछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री तथा एक पतोहूं छोड़ गई है। सभी बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं अविवाहित पुत्री रेनू मां के खोने के गम में बेसुध हो गई। उधर भतीजी पूनम की मौत से इकलौता भाई सोनू एवं दो बहने मनीषा एवं रागिनी का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पिता शिव कुमार बीन अपनी पुत्री के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए गए हैं। वहीं पूनम की मां रिंकू देवी दिल्ली है। गौरतलब है कि मृतका भतीजी पूनम कुमारी मां एवं पिता अपने बच्चों सहित दिल्ली गुड़गांव में रहते हैं। मामा के यहां शादी में पूनम पिता के साथ गांव आई थी। मां रिंकू देवी दिल्ली ही है। शनिवार को चाची श्रीमती देवी के साथ तिलक समारोह में शामिल होने के लिए उतर प्रदेश के भेंगारी बाजार गई थी।
दहेज को ले विवाहिता की हत्या का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी परशुराम सिंह की पुत्री की मौत के मामले में लड़की के भाई मनप्रकाश ने रविवार को थाने में आवेदन देकर मृतका के पति, ससुर, सास, ननद, नंदोई, अगुवा कल्पनाथ ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गौरी गांव निवासी परशुराम सिंह ने अपनी पुत्री किरण सिंह की शादी यूपी के देवरिया जिले के हाटा खास गांव के कमलेश सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह के साथ जून 2018 में की थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा गाड़ी एवं रुपये की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। जब इसकी जानकारी मायके वालों को हुई तो लड़की को अपने घर लेकर चले आए। फिर ससुराल वाले लड़की को अपने घर लेकर चले गए। जहां लड़की का खाना पीना धीरे-धीरे बंद कर दिया गया।