परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में शनिवार की रात चोरों ने बारी-बारी से पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इससे गांव में दहशत का माहौल कायम है। इस घटना में करीब चार लाख की संपत्ति की चोरी की गई है। एक घर में तिलक समारोह का आयोजन था, तिलक समारोह समाप्त होते ही चोरों ने घर में प्रवेश कर चोरी की घटना अंजाम दिया। बताया जाता है कि पोखरा निवासी राजकुमार साह के बेटे का तिलक शनिवार की रात आया था। तिलक समारोह समाप्त होते ही पुरुष-महिलाएं सो गए। तभी चोरों ने घर के पीछे रास्ते से सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश कर गहना, कपड़ा नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए। जब महिलाओं की नींद खुली तो वे घर में सामान बिखरा देखकर भौंचक रह गईं। शोर मचाने के बाद तक घर के सभी सदस्य जग गए। सदस्यों की नजर अन्य कमरों पर गई तो देखा कि अन्य कमरों में भी सामान बिखरा था। उसके बाद पड़ोसी संतोष गुप्ता के घर में चोरों ने प्रवेश कर दो मोबाइल चोरी कर ली। वहीं बगल के गगन राम के घर से दो साइकिल तथा सत्यनारायण बिन के घर में प्रवेश कर हजारों रुपये के कपड़े की चोरी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा को दी।
शौचालय निर्माण में देरी को ले राजद ने निकाला आक्रोश मार्च
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में शौचालय निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर राजद ने रविवार को बाजार में शांति पूर्वक आक्रोश मार्च निकाल कर सांसद और विधायक का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा सांसद एवं विधायक पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया। राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन ना तो सरकार पर इसका कोई असर पड़ा और न ही यहां के जनप्रतिनिधियों पर। आक्रोश मार्च में प्रखंड अध्यक्ष शंभू गुप्ता,जकरिया खान, मिरान हैदर, संजय गिरि,राजू कुमार यादव, महंथ यादव, चूली खान, नजरे इमाम खान,राजकिशोर यादव, शौकत अली सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
470 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 470 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ मोलनापुर निवासी पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठा दूसरा धंधेबाज शेखर सिंह भागने में सफल रहा। साथ ही पुलिस ने धंधेबाज के पास से एक बाइक बरामद की है। एसआई अखिलेश कुमार सिंह के बयान पर कांड संख्या 60/19 दर्ज कर पप्पू सिंह को रविवार को जेल भेज दिया गया। इस मामले में पप्पू एवं शेखर का नामजद किया गया है।
नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में शनिवार की रात नागेंद्र चौरसिया की पत्नी खुशबू देवी(25) ने बंद कमरे में अपने शरीर पर केरोसिन डाल आग लगा आत्महत्या कर ली। इस घटना में जब तक ससुराल वाले कुछ कर पाते महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़वा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतका के पति नागेंद्र को हिरासत में ले लिया और प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि पिछले माह 8 फरवरी को नागेंद्र और खुशबू की शादी धूमधाम से हुई थी। वहीं खुशबू कौन थी कहां की थी वह सिवान कब और कैसे आई इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। नागेंद्र ने बताया कि वह सिवान में ही जुगाड़ गाड़ी चलाकर अपना जीविकोपार्जन चलाता है। इसी क्रम में उसकी दोस्ती ब्रजेश से हुई। ब्रेजश की जान-पहचान पकवलिया निवासी चंद्रमा राम से थी और उसकी पत्नी हिरामती देवी जो आयुर्वेदि कॉलेज में सफाई कर्मी का काम करती है। उसे खुशबू उसको लगभग छह माह पहले एक दवा के दुकान पर रोती बिलखती मिली थी। इसके बाद सभी ने दोनों की शादी करा दी। नागेंद्र ने बताया कि जब भी मैं पूछता था कि तुम्हारा घर कहां है तो मुझसे नाराज हो जाती थी और दो-दो घंटे मोबाइल से बातें करती रहती थी, फिर भी मैं उसे कुछ नहीं बोलता था। रात सब्जी लाने में देर हो गई इसी बात पर नाराज होकर ऐसा कदम उठा लिया। नागेंद्र पांच भाई में चौथा है।
ढलाई करवा रहे युवक की करंट से मौत, दूसरा गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सुरवाला गांव में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया। मृतक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के पचरहठा गांव निवासी नीरज कुमार माझी है तथा घायल थाना क्षेत्र सुरवाला गांव निवासी दीपक मांझी है। परिजनों ने बताया कि नीरज अपने मौसा के घर सुरवाला आया हुआ था और अपने मौसा के घर के छत पर ढलाई का काम करा रहा था कि इसी बीच छत के ऊपर से गुजारे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट मे आ गया। यह देख बचाने के क्रम पास में खड़े दीपक भी जोरदार करंट लग गया। इस घटना में नीरज की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सदर अस्पताल में घायल दीपक का इलाज कर रहे चिकित्सक अहमद अली ने बताया कि एक की मौत रास्ते में हो गयी थी, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
भूमि विवाद में चाकू मारकर युवक को किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के अली नगर चैनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान अलीनगर चैनपुर निवासी जितेंद्र कुमार है। इलाज के दौरान घायल जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व से ही दूसरे पक्ष से भूमि विवाद चला रहा है। उनके खेत की तरफ से रविवार को मेरी भतीजी खेलने जा रही थी, तभी उनलोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। रोते हुए वह घर आई और हम लोग पूछने गए तो उनलोगों ने चाकू व लाठी से वार कर दिया। इससे हमलोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायल का इलाज सदर अस्पताल में चला रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन के पायदान पर बैठा यात्री गिरकर हुआ घायल
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वांचल डाउन एक्सप्रेस की एक बोगी के पांवदान पर बैठकर यात्रा कर रहा एक यात्री अचानक मालगोदाम के पास गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जीआरपी की मौजूदगी में चिकित्सकों ने किया। घायल यात्री के सिर में गंभीर चोट है। घायल यात्री छपरा जिले के छोटा तेलपा कर्बला रोड साहेबगंज निवासी अब्दुल करीम का पुत्र मो. इमाम अंसारी है। घायल यात्री ने बताया कि भीड़ की वजह से वह बोगी के पांवदान पर बैठकर यात्रा कर रहा था। तभी पीछे से किसी ने उसका बैग चोरी करने का प्रयास किया, बैग के धक्के से मैं अनियंत्रित हो गया और ट्रेन से नीचे गिर गया। वहीं इस मामले जीआरपी प्रभारी नंद्र किशोर सिंह ने बताया कि पूर्वाचल ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष के निर्देश पर सारण जिले के मढ़ौरा थाना के अवारी गांव के पिता-पुत्र को पुलिस ने उनके घर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। मामले के आइओ एसआई उमाकांत यादव ने बताया कि अवारी निवासी अफरोज मंसूरी एवं उनके पिता सैफुद्दीन मंसूरी कांड के फरार अभियुक्त है। इन पर अफरोज मंसूरी की पत्नी नगमा बानो ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दायर किया है,उसी के तहत भगवानपुर हाट थाना कांड संख्या 220/18 दर्ज किया गया था। गौरतलब हो कि नगमाबानो का मायके भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुरकोठी गांव में है। दो वर्ष पूर्व उसकी शादी अफरोज मंसूरी के साथ हुई थी।
अकलियत अपने ही देश में बेगाने महसूस कर रहे हैं : दीपांकर
परवेज अख्तर/सिवान : किसानों की आत्महत्या, शिक्षा, इलाज के बेहतर इंतजाम नहीं है। बेतहासा बढ़ती महंगाई मरकजी हुकूमत के लिए यह कोई अहमियत नहीं रखता है। ऐसे में आज अकलियत अपने ही देश में बेगाने महसूस कर रहे हैं। यह बातें गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में इंसाफ मंच के दूसरे राज्य सम्मेलन में भाकपा माले में राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने उद्घाटन भाषण के दौरान कही। कहा कि हमें आज पूरी हिम्मत और ताकत से इस फांसीवादी दौर में सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करना है। देश पर आए इस खतरे को हम सभी समझ रहे हैं। एससी, एसटी से लेकर तमाम कानूनों में संशोधन करके हक लूटने की कोशिश के खिलाफ आज सभी अमन पसंद आवाम दलितों व अकलियतों को मिलकर लड़ने का वक्त है। कहा कि देश में कुछ लोग जवानों की शहादत पर भी सियासत कर रहे हैं। जिस दिन जवान मारे गए दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयुष गोयल अलग-अलग जगहों पर वोट मांग रहे थे। आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन इस नाम पर दो देशों में जंग हो, इससे बेकसूर मारे जाए, ये बातें कही से जायज नहीं है। भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से घटनाएं घटी हैं, इस हादसे की जवाबदेही से सरकार बच नहीं सकती। क्योंकि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने भी माना है कि सुरक्षा में चूक हुई है। मारे गए जवानों को न्यू पेंशन स्कीम के तहत पेंशन नहीं मिलेगा न ही शहीद का दर्जा। क्योंकि वाजपेयी सरकार ने 2006 के बाद सभी विभागों का पेंशन बंद कर दिया है। सभा को धीरेंद्र झा, अफताब आलम, सूरज कुमार ने भी संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता एवं मंच का संचालन केंद्रीय कमेटी सदस्य नैमुद्दीन अंसारी ने की।
महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण संपन्न
परवेज अख्तर/सिवान : चार मार्च को आयोजित महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा विविध कार्यक्रम को ले महाराजगंज तथा गुठनी के सोहागरा मंदिर परिसर में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में विविध कार्यक्रम आयोजित करने तथा जलाभिषेक करने के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस पर चर्चा की गई। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के थाना परिसर में महाशिवरात्रि महोत्सव को ले बीडीओ नंदकिशोर साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बाइक रैली, नगर की साफ-सफाई तथा विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकी निकालने पर चर्चा की गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ले जगह-जगह पुलिस तैनात करने का निर्णय लिया गया।। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सीओ योगेश दास, थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा, जेई नीरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह, नपं उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, जगदीश सिंह, मुखिया डॉ. राजाराम राय, सुधीर सिंह, राजकिशोर प्रसाद, समेत काफी संख्यामें लोग उपस्थित थे। वहीं गुठनी प्रखंड के सोहगरा धाम बाबा हंसनाथ परिसर में शनिवार की शाम मंदिर समिति के सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। बैठक में मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की भीड़ को शांति प्रिय तरीके से संपन्न कराने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है। बैठक में मौके पर प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह,थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, बीडीओ धीरज कुमार, मंदिर समिति के सदस्य मिन्हाज सोहागरवी, मनोज सिंह, सुरेंद्र चौहान, बृजेश सिंह, डॉ. आरबी सिंह, परमानंद शर्मा, कौशल सिंह, रंजीत कुशवाहा, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।