परवेज अख्तर/सिवान : जिलाधिकारी रंजिता ने शनिवार की शाम मेहंदार पहुंच महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों से ससमय कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया। कहा कि मंच से सात निश्चय योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना, मतदान के प्रति लोगों में जागरूक करना, खुले में शौच से मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।बताते चलें कि पूर्व में सरकार की योजनाओं के मेहंदार महोत्सव में स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता था, लेकिन इक्का दुक्का लोग स्टॉल पर जाते थे। शायद इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नेसरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी सरकारी कार्यक्रमों को मंच से ही प्रस्तुत किया जाएगा।
डीएम-एसपी के नेतृत्व में दो घंटे चली छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में शनिवार की सुबह डीएम रंजीता और एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में एएसपी कांतेश मिश्रा,एसडीएम सहित 125 पुलिस पदाधिकारी, जवान व पुलिस केंद्र से अतिरिक्त बल को बुलाया गया था। छापेमारी सुबह 9 बजे के आसपास हुई। अचानक छापेमारी की सूचना पर जेल प्रशासन सहित बंदियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के क्रम में जेल के सभी वार्डो व स्थानों की सघन तलाशी ली गई। लगभग दो घंटे तक चली छापेमारी में जिला प्रशासन ने दो मोबाइल, दो सिम, तीन पन्ना पर लिखे विभिन्न मोबाइल नंबर, एक डायरी, चाकू,सेविंग किट, सिगरेट, बीड़ी, चुनौटी लावारिस हालत में बरामद किया गया। जेल के हर वार्ड में छापेमारी के लिए अलग-अलग पुलिस पदाधिकारियों को जवानों के साथ भेजा गया।
नए वित्तीय वर्ष के लिए 50.61 करोड़ का बजट पारित
परवेज अख्तर/सिवान : नगर परिषद सभागार में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट समीक्षा के बाद आंशिक संशोधन के साथ 50 करोड़ 61 लाख 62 हजार 219 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। जिसमें अनुमानित व्यय 49 करोड़ 96 लाख 77 हजार 932 रुपये है तथा अनुमानित शेष 64 लाख 84 हजार 287 रुपये है। बजट में नागरिक सुविधा के लिए 1.50 करोड़, अमृत योजना के लिए 2 करोड़ रुपये, नल-जल व जलापूर्त्ति के लिए 4 करोड़ रुपये, 14वें वित्त आयोग के लिए 5 करोड़, जिसमे 23 एकड़ का प्रोजेक्ट शामिल है तथा सड़क, सीवरेज समेत अन्य योजनाएं शामिल है। वहीं नगर परिषद के कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मद के लिए बजट का प्रस्ताव रखा गया है।
किस मद से कितनी हुई राजस्व की आय
कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि नगर परिषद को दिसंबर माह तक विभिन्न मदों से राजस्व की आई हुई है। इसमें होल्डिंग टैक्स से 1 करोड़ 74 लाख 70 हजार 920 रुपये, नगर परिषद क्षेत्र में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर से 80 हजार रुपये, स्टैंड से 1 करोड़ 41 लाख रुपये, स्टांप से 5 करोड़ रुपये, तथा अन्य मिसलेनियस मदद से दो लाख की राजस्व की आय हुई है। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने बजट को आमजनों के लिये उपयोगी बताया।
आम लोगों को मिलेगी राहत
बजट में नगर परिषद क्षेत्र के आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। बजट में किसी प्रकार की होल्डिंग की राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
कई महत्वपूर्ण निर्णय जो बदलेगी शहर की सूरत
इस बार के आम बजट में स्लम एरिया, यातायात व्यवस्था में सुधार, प्रदूषण नियंत्रण, शहर का सौंदर्यीकरण समेत कई अन्य योजनाओं का प्रावधान किया गया है। नगर सभापति सिंधु सिंह ने बताया कि इस बार के बजट में कई ऐसी चीजों को शामिल किया गया है, जिससे शहर को व्यवस्थित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 58 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था।
नगर पंचायत में 21.54 करोड़ का बजट पास
मैरवा नगर पंचायत में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 21.54 करोड़ का आम बजट बोर्ड की बैठक में शनिवार को पेश किया गया। इस पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया गया। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सुभावती देवी की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अर्चना के निर्देशन में बोर्ड के समक्ष बजट की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की गई। इस आम बजट में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आय तथा व्यय का अनुमानित लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 में 21 करोड़ 54 लाख 29 हजार 868 रुपये का अनुमानित आय और 20 करोड़ 82 लाख 81 हजार 500 रुपये का अनुमानित व्यय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बजट में आय नगर पंचायत के विभिन्न कर स्रोतों, नगर निधि और मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से प्राप्त राशि शामिल है। आय और व्यय के आधार पर शेष अनुमानित 71 लाख 48 हजार 368 रुपये आधारभूत संरचना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना,सेवरेज एवं ड्रेनेज, जल नल पर फोकस किया गया है। इस संदर्भ में बताया कि बजट में इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना सार्वजनिक प्रकाश की व्यवस्था पार्क निर्माण मझौली चौक और मैरवा धाम पर गोलंबर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण नई बाजार तथा थाना रोड का ऊंचाकरण तथा चौड़ीकरण समेत नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के विभिन्न कार्यों पर भी फोकस किया गया। मुख्य पार्षद सुभावती देवी ने बजट को लाभ का बजट बताते हुए
खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर पुल के पास शनिवार की सुबह बोलरो को साइड देने के क्रम में बाइक सवार तीन युवक एक बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में हुई, जबकि घायलों में सतीश कुमार व कृष्णा यादव शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतोष यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
भंडारण निगम का स्थापना दिवस शनिवार को सेंट्रल वेयर हाउस में मनाया
परवेज अख्तर/सिवान : केंद्रीय भंडारण निगम का स्थापना दिवस शनिवार को सेंट्रल वेयर हाउस में मनाया गया। इस मौके पर निगम के उद्देश्य, वार्षिक आय-व्यय आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर तकनीकी सहायक पीके उपाध्याय, मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वक्फ बोर्ड सह गोदाम मालिक मंसूर आलम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में मंसूर आलम ने कहा कि इस गोदाम की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री शरद यादव के सहयोग से हुई थी। इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं उन्होंने कहाकि आज इस गोदाम में कार्यरत यहां के मजदूरों को इससे जुड़ कर रोजगार मिलता है। जो उनके लिए काफी गर्व की बात है। पीके उपाध्याय ने बताया कि तीन लाख से अधिक बोरे रखने का ये गोदाम है। 30 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार को राजस्व ये गोदाम देता है। मौके पर सीडब्ल्यूसी के डीएन चौधरी, एसके चौधरी, लालबाबू प्रसाद, गुलाम हैदर, अब्दुल करीम रिजवी, ओम प्रकाश गुप्ता, पिंटू हरेश यादव, शर्मा जी, मुबारक अंसारी ने संबोधित किया।
11 कॉलेजों के 1 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2017-2019 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दिए जाने के बाद परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पंडित ने बताया कि 9 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को कोर्स 7बी पेडागोगी ऑफ ए स्कूल सब्जेक्ट – पार्ट 3 (स्कूल विषय की शिक्षा), 11 मार्च को नॉलेज एंड केरिकुलम, 13 मार्च को अससेमेंट फ़ॉर लर्निंग, 15 मार्च को क्रिएटिव एंड इनक्लूसिंव स्कूल, 16 मार्च को ऑप्शनल कोर्स पेपर की परीक्षा होगी। प्राचार्य ने बताया कि सिवान तथा गोपालगंज के सभी 11 कॉलेजों के करीब 1 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी से परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त बल की मांग की गई है। साथ ही बताया कि परीक्षा की तैयारी जोरों पर है।
मस्तान अपनी गाड़ी में रखता था अक्सर एयरगन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर निवासी तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान को धरती निगल गई या पाताल इसके बारे में किसी को कुछ भी भनक नहीं है। पुलिस ने भी इस मामले में उस पर प्राथमिकी दर्ज कर अब इसे ठंडे बस्ते में डालना शुरू कर दिया है। जबकि शंकर सोनी की हत्या के मामले में अप्राथमिक अभियुक्त मस्तान सहित प्राथमिक अभियुक्तों में शामिल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में अब कई बातें सामने आ रही हैं, दबी जबान से लोग यह कह रहे हैं कि शंकर सोनी की हत्या के मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्या किया इसके बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है। वहीं अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अचानक छापेमारी के लिए मुख्यालय से वरीय अधिकारी का रौजा गौर में पहुंचना, लोगों को पच नहीं रहा है। हालांकि वरीय अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान यह साफ किया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोगों का यहा अवैध तरीके से इलाज किया जाता है। बहरहाल शंकर सोनी के हत्यारे तो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं ही, मस्तान भी अब फरार है। इधर सूचना यह है कि इस कांड के अनुसंधानकर्ता वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मस्तान समेत हत्याकांड के आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का मन बना रही है।
लग्जरी गाड़ी में रखता था अक्सर एयरगन, गाड़ी के आगे लगा था मानवाधिकार का बोर्ड
मस्तान कम उम्र में ही बड़े सपने देखा करता था। वह शौकीन मिजाज का था और उसने अपने आने जाने के लिए लग्जरी गाड़ी की खरीदारी की थी। उसकी उजली रंग की एक्सयूवी गाड़ी के आगे मानवाधिकार का बोर्ड लगा हुआ था। वहीं जानकारी के अनुसार उसकी गाड़ी में अक्सर पुलिस द्वारा जब्त की गई एयरगन मौजूद रहती थी।
बैंक में चोरी का असफल प्रयास, मोटर चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक नरेंद्रपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता हासिल नहीं होने पर बैंक में तोड़फोड़ के साथ आठ केवी के जनरेटर के मोटर की चोरी कर ली। इस मामले में बैंक के प्रबंधक अर्जुन कुमार ने गुरुवार को आंदर थाना में आवेदन देकर अज्ञात को आरोपित किया है। आवेदन में कहा है कि बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा बैंक में घुसकर चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें जब सफलता हासिल नहीं हुई तो बैंक के जनरेटर के मोटर की चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह हमलोग बैंक में 10.20 बजे बैंक की चारदीवारी का ताला खोलकर प्रवेश किया तो देखा कि जनरेटर का मोटर चोरी कर ली गई है। यह जेनरेटर बैंक के कार्य के लिए रखा गया था। गेट देखने से पता चला है कि चोरों ने बैंक के दरवाजे की कुंडी तोड़कर बैंक में प्रवेश करने का प्रयास किया है।
मो. शहाबुद्दीन के मामले की सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े प्रतापपुर गोली कांड मामले की सुनवाई हुई। मामले में अभियोजन पक्ष ने कांड के अनुसंधानकर्ता शिवजी सिंह को शेष गवाही के लिए अदालत में प्रस्तुत किया। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में मो. शहाबुद्दीन की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने गवाह शिवजी सिंह का जिरह किया। शिवजी सिंह ने तैयार किए गए सीजर लिस्ट का समर्थन किया। समय अभाव के चलते गवाही पूरी नहीं हो सकी और अदालत ने शेष जिरह के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। विदित रहे कि वर्ष 2001 में मो. शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में पुलिस और अपराध कर्मियों के बीच गोलीबारी की घटना की गई थी, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल का निधन हो गया था।
तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा रुपये मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के यहां छापेमारी के दौरान घर से बरामद 67 लाख रुपये और पिस्टल, गोली के मामले में अवर निरीक्षक इंद्रदेव महतो के आवेदन पर गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा, उनकी मां और भाभी मुनी बीबी तथा शहाना खातून के विरुद्ध धारा 341/ 342/ 467/468/420/353/120(बी)/25(1-बी)ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।